Uttarakhand Deled Admission 2024 Form Out: पात्रता- स्नातक पास, अंतिम तिथि- 28 सितम्बर, ऐसे भरें फॉर्म- डायरेक्ट लिंक

Uttarakhand Deled Admission 2024 Form Out: सम्पूर्ण उत्तराखंड में राजकीय शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा हाल ही में दो वर्ष Diploma in Elementary Education के पाठ्यक्रम में दाखिला हेतु आवेदन प्रक्रिया Uttarakhand Deled Admission 2024 शुरू की जा चुकी है। वे सभी बेरोजगार युवा जो शिक्षा क्षेत्र में सरकारी नौकरी तलाश रहे हैं उन सभी के लिए उत्तराखंड शिक्षा विभाग द्वारा एक महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी की गई है। उत्तराखंड राज्य की शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान ने Diploma in Elementary Education D.El.Ed. में 2 साल के डिप्लोमा के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट upsc.uk.gov.in पर शुरू कर दी गयी है। वे सभी उम्मीदवार जो उत्तराखंड शिक्षा विभाग के अंतर्गत शुरू किए गए इस 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन [Uttarakhand Deled Admission 2024] प्राप्त करना चाहते हैं, वे दिशा निर्देश तथा संपूर्ण जानकारी पढ़ने के पश्चात अधिकारी वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं।

पाठकों की जानकारी के लिए बता दें कुछ समय पहले ही उत्तराखंड सरकार और उत्तराखंड शिक्षा विभाग में बेसिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की आदेश दिए थे। इसके अंतर्गत B.Ed की बाध्यता को समाप्त कर दो वर्षीय D.El.Ed को मंजूरी दी गई थी। Diploma in Elementary Education यह दो वर्ष का कोर्स राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा शुरू किया गया है। संपूर्ण उत्तराखंड में अब कक्षा पहली से पांचवी तक को पढ़ाने के लिए B.Ed की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। अब D EL ED उत्तीर्ण् उम्मीदवार ही कक्षा पहली से पांचवी के छात्रों को स्कूलों में शिक्षा दे सकते हैं।

Uttarakhand Deled Admission 2024
Uttarakhand Deled Admission 2024 Form Out

Uttarakhand Deled Admission 2024

संपूर्ण उत्तराखंड में हा ही में जारी किए गए इस महत्वपूर्ण शासनादेश के पश्चात प्रदेश में करीबन 3600 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। वहीं इसी कोर्स के अंतर्गत अब राज्य में डीएलएड पाठ्यक्रम में भर्ती प्रक्रिया भी शुरू की गई है।वे सभी बेरोजगार उम्मीदवार जो डीएलड कोर्स करना चाहते हैं, वे राजकीय शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से 2 वर्षीय डीएलएड कोर्स पूरा कर सकते हैं।

वर्ष 2024 के अंतर्गत संपूर्ण उत्तराखंड के 13 राजकीय शिक्षण प्रशिक्षण संस्थानों में 50-50 सीटें डीएलएड के लिए निर्धारित की गई है। अर्थात इस वर्ष के चालू सत्र में 650 अभ्यर्थियों को पहले बैच में मौका दिया जाएगा। इसके Uttarakhand Deled Admission 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।

Overview of Uttarakhand Deled Admission 2024

Conducting AuthorityUttarakhand Board of Secondary Education
Exam NameUttarakhand DElEd 2024, UK DELEd Exam 2024, UK DELEd, UK Pre DELEd
Exam Date30 November 2024
Registration Starting Date05/09/2024, 10:00 AM
Registration End Date28/09/2024, 11:59 PM
Examination ModeOffline Mode
PurposeAdmission to 2 year Deled Program
Application ModeOnline
FrequencyAnnual
Official Siteukdeled.com

Tata Capital Pankh Scholarship 2024-25 [Apply Now]: मिलेगी 12,000 तक की छात्रवृति, 15 Sep से पहले करें आवेदन

UP NMMS Admit Card 2025: Check Exam Date, Download Hall Ticket at @entdata.co.in

Vidhyarthi Kalyan Yojana 2024: सरकार करेगी इन बच्चों के संपूर्ण शिक्षा संबंधित खर्चों का वहन, ऐसे भरें आवेदन फॉर्म!

Uttarakhand Deled Admission 2024 Form Eligibility

Uttarakhand Deled Course के अंतर्गत दाखिला प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित Uttarakhand Deled Admission 2024 Eligibility सुनिश्चित करने होंगे:-

  • उत्तराखंड डीएलएड कोर्स करने के लिए अभ्यर्थी के पास में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी आवश्यक है।
  • अभ्यर्थी का कक्षा 12वीं में 50% से अधिक अंक के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • हालांकि उम्मीदवार 12वीं में किसी भी स्ट्रीम से उत्तीर्ण हो सकता है।
  • डीएलएड कोर्स करने के लिए उम्मीदवार का उत्तराखंड का निवासी होना आवश्यक है।
  • इस कोर्स के अंतर्गत आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 19 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होनी आवश्यक है।
  • हालांकि विशिष्ट वर्ग से आने वाले लोगों के लिए आयुषी मन में 3 से 5 वर्ष की छूट भी निर्धारित की गई है।

Uttarakhand Deled Exam 2024 Application Fee

 उत्तराखंड डीएलएड दाखिला 2024 के अंतर्गत निम्नलिखित रूप से पंजीकरण शुल्कों का भुगतान उम्मीदवार को करना होगा:-

  • सामान्य वर्ग/  अन्य पिछड़ा वर्ग  : ₹600
  • अनुसूचित जाति / जनजाति : ₹300
  • आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवार : ₹50
  • दिव्यांग और अनाथ अभ्यर्थी : निशुल्क

How to Fill Uttarakhand Deled Admission Form 2024?

Uttarakhand Diploma in Elementary Education के 2 वर्षीय पाठ्यक्रम में दाखिला के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित चरण प्रक्रिया फॉलो करनी होगी:-

  • सबसे पहले उम्मीदवार को https://ukdeled.com/ आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Uttarakhand Deled Admission 2024
Uttarakhand Deled Admission 2024 Form Out: पात्रता- स्नातक पास, अंतिम तिथि- 28 सितम्बर, ऐसे भरें फॉर्म- डायरेक्ट लिंक 5
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर उम्मीवार को Uttarakhand Deled Admission 2024 Link पर क्लिक करना होगा।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार को आवेदन फॉर्म भरना होगा।
Uttarakhand Deled Admission 2024
Uttarakhand Deled Admission 2024 Form Out: पात्रता- स्नातक पास, अंतिम तिथि- 28 सितम्बर, ऐसे भरें फॉर्म- डायरेक्ट लिंक 6
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवार को मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे।
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • आवेदन शुल्क  का भुगतान करने के बाद उम्मीदवार को सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • इस प्रकार उम्मीदवार उत्तराखंड शिक्षा विभाग द्वारा शुरू की गई इसलिए D.el.ed  पाठ्यक्रम के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेता है।

PM Yashasvi Admit Card 2024: Check Exam Date, Exam Pattern, How to Download PM Yashasvi Hall Ticket ?

Shramik card Scholarship 2024: श्रमिक कार्ड से सभी छात्रों को मिलेगा 25000 रूपये की स्कॉलरशिप, यहां से भरे ऑनलाइन फॉर्म

Adani Gyan Jyoti Scholarship 2024 [₹ 3,50,000]: इस तरह भरें फॉर्म, लास्ट डेट 7 अक्टूबर

Uttarakhand Deled Entrance Exam 2024

उत्तराखंड डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा के लिए बुलाया जाता है। इस Uttarakhand DElEd Exam 2024 के अंतर्गत मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चंस पूछे जाते हैं।  इस प्रश्न पत्र में जनरल नॉलेज ,गणित ,जनरल एप्टीट्यूड और टीचिंग सब्जेक्ट्स से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।

इस Uttarakhand DElEd 2024 Exam में उत्तीर्ण उम्मीदवार को उत्तराखंड राज्य के डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन के पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए 13 कॉलेज में से किसी एक कॉलेज में दाखिला दिया जाता है. इसके बार उम्मीदवार अपना 2 साल का पाठ्यक्रम पूरा कर सता है और उत्तराखंड के सरकारी शिक्षा विभाग के साथ जुड़कर अपना भविष्य निर्माण कर सकता।

निष्कर्ष:-

इस प्रकार वे सभी बेरोजगार युवा जो उत्तराखंड शिक्षा विभाग के साथ जुड़कर सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं , वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Uttarakhand Deled Entrance Exam 2024 के लिए संपूर्ण विवरण प्राप्त कर सकते हैं और आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सते हैं।

FAQ’s: Uttarakhand Deled Admission 2024

Uttarakhand Deled Admission 2024 के लिए आवेदन करने की तिथियां क्या हैं?

अभ्यर्थी जो द्विवर्षीय पाठ्यक्रम डीएलएड में प्रवेश लेना चाहते हैं वे निर्धारित अंतिम तिथि 28 सितंबर 2024 तक फॉर्म भर सकते हैं।

Uttarakhand Deled Exam 2024 कब आयोजित किया जाएगा?

Uttarakhand Deled Exam 30 नवंबर को निर्धारित किया गया है, जिसमें दो वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

Uttarakhand Deled Admission 2024 Apply Link कहाँ से प्राप्त किया जा सकता है?

AIUWEB

Author

  • Hari Krishnan

    Hello Friends I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me.

    View all posts

Leave a Comment