UP NEET UG Counselling 2024 Round 2: पंजीकरण तिथियां, पात्रता और सभी विवरण यहां देखें, @upneet.gov.in

UP NEET UG Counselling 2024 Round 2: उत्तर प्रदेश मेडिकल और डेंटल कोर्स में प्रवेश के लिए चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण निदेशालय द्वारा हाल ही में एक महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया गया है। UP NEET UG Counselling 2024 के अंतर्गत DMET लखनऊ द्वारा UP NEET UG Counselling 2024 के अंतर्गत काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित करने की बात कही है और तिथियों सम्बंधित सूचना जारी कर दी है और अब उत्तर प्रदेश में मेडिकल और डेंटल कोर्स परीक्षा हेतु काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है जिसके अंतर्गत छात्रों को उत्तर प्रदेश के विभिन्न मेडिकल और डेंटल कॉलेज में प्रवेश उपलब्ध करवाया जाएगा।

पाठकों की जानकारी के लिए बता दें उत्तर प्रदेश DMET ने हालही में UP NEET UG Counselling 2024 की आधिकारिक तिथियों की घोषणा कर दी है जिसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश के 103 मेडिकल कॉलेजेस में छात्रों को दाखिला दिया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश के 27 डेंटल कॉलेज में भी प्रवेश उपलब्ध करवाया जाएगा। जानकारी के लिए बता दे संपूर्ण उत्तर प्रदेश के अंतर्गत वर्ष 2024 में मेडिकल सीटों की कुल संख्या 14121 और ₹2503 डेंटल सीटें  भरी जाएगी। यह संपूर्ण प्रक्रिया NEET के नतीजे के आधार पर राज्य की मेरिट सूची जारी होने के पश्चात शुरू हो जाएगी।

UP NEET UG Counselling 2024 Round 2
UP NEET UG Counselling 2024 Round 2

UP NEET UG Counselling 2024 Round 2

चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय (DMET), उत्तर प्रदेश, 30 अगस्त, 2024 को upneet.gov.in पर UP NEET UG 2024 Round 1 Seat Allotment Result जारी किया। छात्र अपना आवंटन और प्रवेश स्थिति ऑनलाइन देख सकते हैं। काउंसलिंग उत्तर प्रदेश में राज्य कोटे की 85% MBBS और BDS सीटों के लिए है।

सीट आवंटन भरे गए विकल्पों और पात्रता के आधार पर होता है। पात्र छात्र अपना आवंटन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और 31 अगस्त से 5 सितंबर, 2024 तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। केवल राउंड 1 आवंटन में सूचीबद्ध छात्र ही प्रवेश के लिए अर्ह होंगे। अब जल्द ही UP NEET UG Counselling 2024 Round 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

UP NEET UG Counselling 2024 Round 2: Overview

ParticularDetails
EventUP NEET UG Counselling 2024 Round 2
LevelState level
Conducting BodyDirectorate of Medical Education and Training (DMET), Lucknow
ModeOnline
EligibilityCandidates must qualify for NEET 2024 and included in the merit list
Seats AvailableAdmission under 85% of state quota seats
Official Websitehttps://upneet.gov.in/

PM Kisan Yojana Registration 2024, PM Kisan Yojana Status, Beneficiary List, 18th Installment Date, PM Kisan eKYC

Ladla Bhai Yojana 2024: बेरोजगार युवाओं को सरकार देगी हर माह ₹10000 की आर्थिक सहायता, यहां से करें आवेदन

Har Ghar Tiranga Abhiyan Registration: इस तरह करें रजिस्ट्रेशन और हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट डाउनलोड

UP NEET UG Counselling 2024 Process

वे सभी अभ्यर्थी जो उत्तर प्रदेमेडिकल और डेंटल कॉलेज में प्रवेश की राह देख रहे हैं उन सभी की जानकारी के लिए बता दें कि यह महत्त्वपूर्ण प्रक्रिया कुल चार राउंड में गठित की जाएगी जो 14 अगस्त सर शुरू होगी और 30 अक्टूबर तक जारी रहेगी। वह सभी छात्र जो इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वह उत्तर प्रदेश नीत की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट कर इस प्रक्रिया के बारे में संपूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं।

छात्रों को काउंसलिंग प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिए UP NEET UG Counselling 2024 Round 2 Registration करना होगा और आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं काउंसलिंग प्राधिकरण के अंतर्गत रैंक और सीट उपलब्धता के आधार पर छात्रों को अपनी पसंद की सीट चयन करने का मौका दिया जाएगा।

Uttar Pradesh DMET Counseling Fee Details

उत्तर प्रदेश डीमेट द्वारा upmeet.gov.in पर UP NEET UG Counselling 2024 Round 2 Registration प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात छात्रों को काउंसलिंग का भुगतान भी करना होगा। काउंसलिंग का शुल्क इस प्रकार निर्धारित किया गया है।

प्रथम, द्वितीय, तृतीय काउंसलिंग के लिए पंजीकरण शुल्क₹2000
रजिस्ट्रेशन शुल्क₹1000
सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए दाखिला शुल्क ₹30000
निजी मेडिकल कॉलेज के लिए दाखिला₹200000
निजी डेंटल कॉलेज के लिए दाखिला शुल्क₹1,00,000
सरकारी और निजी दोनों मेडिकल कॉलेज के लिए₹200000
सरकारी निजी दोनों डेंटल कॉलेज के लिए₹100000

UP NEET UG Counselling 2024 Round 2 Eligibility Criteria

 UP NEET UG Counselling 2024 Round 2 के अंतर्गत डीमेट ने निम्नलिखित पात्रता मापदंड निर्धारित किए हैं:-

  • काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने वाला उम्मीदवार भारतीय नागरिक अथवा NRI नागरिक हो सकते हैं।
  • इस काउंसलिंग प्रक्रिया के अंतर्गत आवेदन करने वाला अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए और आवेदक के पास में उत्तर प्रदेश का वैध प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • शैक्षणिक योग्यता के अंतर्गत आवेदक का फिजिक्स केमिस्ट्री साइंस या बायोटेक्नोलॉजी या अंग्रेजी के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण में होना चाहिए।
  • काउंसलिंग प्रक्रिया के अंतर्गत आवेदन करने वाले उम्मीदवार को फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी में 50% से अधिक अंक होना आवश्यक है ।
  • वहीं छात्र यदि एससी एसटी ओबीसी श्रेणी से आता है तो छात्र का 40% अंक होना जरूरी है।
  • इस काउंसलिंग प्रक्रिया के अंतर्गत सम्मिलित होने के लिए छात्र का NEET UG उत्तीर्ण होना जरूरी है।

UP NEET UG Counselling 2024 Round 2 Dates

NEET UG काउंसलिंग दूसरा दौरजल्द ही जारी की जाएगी
सीट सत्यापनजल्द ही जारी की जाएगी
पंजीकरण और भुगतान प्रक्रिया अंतिम तिथिजल्द ही जारी की जाएगी
पसन्द के कॉलेज चुनकर लॉक करने की सुविधाजल्द ही जारी की जाएगी
मेरिट लिस्ट के छात्रों को सीट चुनने का मौकाजल्द ही जारी की जाएगी
रिपोर्टिंग और जॉइनिंगजल्द ही जारी की जाएगी
छात्रों का कॉलेज में डाटा सत्यापनजल्द ही जारी की जाएगी

SSC CGL Salary Per Month, Pay Scale, and Pay Grade, Perks & Allowances

PM Kisan 18th Instalment Date 2024: इस दिन आएगी 18th Kist, चेक करें रिलीज डेट और समय, नए तरीके से देखे लाभार्थी सूची

Ladli Behna Yojana 16th Installment: बहनों के खाते में आने वाले हैं रूपए, तुरंत ऐसे चेक करें अपना पैसा

Apply for UP NEET UG Counselling 2024 Round 2

UP NEET UG Counselling 2024 Round 2 Registration प्रक्रिया पूरी करने के लिए छात्र को निम्नलिखित  चरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी:-

  • सबसे पहले छात्रों को अप https://upneet.gov.in/ इस अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा।
UP NEET UG Counselling 2024 Round 2
UP NEET UG Counselling 2024 Round 2: पंजीकरण तिथियां, पात्रता और सभी विवरण यहां देखें, @upneet.gov.in 4
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर छात्र को आवेदन संख्या और रोल नंबर जैसी जानकारियां भरने के लिए लॉगिन करना होगा।
  •  लॉगिन करने के बाद छात्र को संपूर्ण विवरण सावधानीपूर्वक भरना होगा और मांगे गए दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करना होगा।
  • इसके पश्चात छात्र को पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा जिसमें प्रथम और द्वितीय राउंड ₹2000 और माप अप राउंड अतिरिक्त ₹1000 के रूप में भरना होगा।
  • इसके पश्चात आवेदक को अपना विवरण सबमिट कर देना होगा।

निष्कर्ष: UP NEET UG Counselling 2024 Round 2

इस प्रकार भी सभी उत्तर प्रदेश के निवासी  है और जो NEET UG की परीक्षा में सम्मिलित हो चुके हैं और अब UP NEET UG Counselling 2024 Round 2 प्रक्रिया का इंतजार कर रहे हैं, वे जल्दी उत्तर प्रदेश नीट काउंसलिंग प्रक्रिया में लाभ भाग ले सकेंगे।

अधिक जानकारी के लिए छात्रों से निवेदन है कि वे https://upneet.gov.in/ अधिकारी वेबसाइट पर विजिट करें।

FAQ’s: UP NEET UG Counselling 2024 Round 2

UP NEET UG Counselling 2024 Round 2 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कब शुरू होगा?

UP NEET UG Counselling 2024 Round 2 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया जल्द ही आधिकारिक पोर्टल पर शुरू होगी।

UP NEET UG Counselling 2024 की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

UP NEET UG Counselling 2024 Round 1 result कब जारी किया गया?

UP NEET UG Counselling 2024 Round 1 result जारी होने की तिथि 30 अगस्त, 2024 थी।

AIUWEB

Author

  • Hari Krishnan

    Hello Friends I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me.

    View all posts

Leave a Comment