RRB NTPC Recruitment 2024 Apply [14 September]: रेलवे में निकली 10800+ पदों पर भर्ती, इस दिन से होंगे आवेदन शुरू, 12वीं पास वालों के लिए सुनहरा मौका

RRB NTPC Recruitment 2024 Apply [14 September]: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा हाल ही में एक महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी की गई है । वे सभी उम्मीदवार जो रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के लेवल 2,3,5 और 6 के विभिन्न पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वह नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटिगरीज के अंतर्गत विभिन्न नियुक्तियों में हिस्सा ले सकते हैं।  जानकारी के लिए बता दें रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा नॉन टेक्निकल पापुलर कैटिगरीज के कुल 10,884 पद भरे जाने वाले हैं जिनके अंतर्गत विभिन्न नियुक्तियां गठित की जाएगी। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा यह पापुलर कैटिगरीज नियुक्तियां पूरी तरह से गैर तकनीकी पद होते हैं जिसके माध्यम से रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जूनियर क्लर्क, टाइपिंग असिस्टेंट, अकाउंटेंट कम क्लर्क, जूनियर टाइमकीपर, ट्रेन क्लर्क, कमर्शियल सह टिकट क्लर्क जैसे विभिन्न पद नियुक्त करती है।

RRB NTPC Recruitment 2024

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा निकाली गई यह सारी नियुक्तियां जिसे हम NTPC नियुक्ति 2024 के नाम से जानते हैं। इन सभी पदों पर नियुक्ति प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार कम से कम 12वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है । वही कुछ पदों के लिए ग्रेजुएट डिग्री भी मांगी जाती है । कुल मिलाकर रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा जारी किए गए गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियां के अंतर्गत नौकरी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को दो चरणों की आसान परीक्षा से गुजरना होता है जिसके बाद उम्मीदवार को आसानी से रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के साथ जुड़ने का मौका मिलता है।

$1144 Centrelink Cost of Living Cash Boost 2024: Check Payment Date & How to Claim?

PM Kisan 18th Kist Date: दिवाली में किसानों के लिए अच्छी खबर, इस दिन मिलेगी 18वीं किस्त, मोदी सरकार ने कर ली पूरी तैयारी

RRB NTPC Recruitment 2024 महत्वपूर्ण तिथियां

रेवे रिक्रूटमेंट बोर्ड NTPC 2024 के अंतर्गत वे सभी उम्मीदवार जो आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए निम्नलिखित महत्वपूर्ण तिथियां रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा जारी की गई है

Exam Conduct BodyRailway Recruitment Board (Zone wise)
Post NameNon-Technical Popular Categories
Post Number10884
Notification Publicly out25 July 2024
Apply Online DatesGraduate- 14th September to 13th October 2024
Undergraduate- 21st September to 20th October 2024
Official Websitehttps://indianrailways.gov.in/

RRB NTPC Recruitment 2024 पद विवरण

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा नॉन टेक्निकल पापुलर कैटिगरीज के पदों पर नियुक्ति हेतु कल दो प्रकार से नियुक्तियां गठित की जायगी। एक होगी 12वीं उत्तीर्ण के लिए और एक होगी ग्रेजुएट उत्तीर्ण उम्मीद्वार के लिए। दोनों के विवरण इस प्रकार से हैं

NEET Round 2 UG Counselling 2024 के लिए 614 नई सीटें + 6000 वर्चुअल सीट जोड़ने की घोषणा

BOB Mudra Loan Apply: आज ही शुरू करें अपना बिज़नेस, 50000 से 10 लाख का मुद्रा लोन अब लेना हुआ और आसान

Railway Recruitment Board 12वीं उत्तीर्ण नियुक्ति 2024

RRB NTPC अंडरग्रेजुएट नियुक्ति
पद नामसंख्या 
जूनियर क्लर्क990 
लेखा लिपिक सह टाइपिस्ट361 
ट्रेन क्लर्क68 
वाणिज्यिक सह टिकल क्लर्क1985 
कुल          3404

RRB NTPC 2024 नियुक्ति ग्रेजुएट पद के लिए

पद नामसँख्या
मालगाड़ी प्रबंधक2684
मुख्य वाणिज्य सह टिकट पर्यवेक्षक1737
रिष्ठ क्लर्क सह टाइपिस्ट725
जूनियर अकॉउंट असिस्टेंट सह टाइपिस्ट1371
स्टेशन मास्टर963
कुल7479

$1500 Child Stimulus Checks September 2024: Check Eligibility & State CTC Payment Date

$4873 Direct Deposit September 2024 for Seniors: Note Down Payment Dates & Who Is Eligible?

RRB NTPC Recruitment 2024 आवेदन शुल्क

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के अंर्गत NTPC 2024 के पदों पर नियुक्ति पाने के लिए आवेदक को निम्नलिखित तरीके से आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा

  •  सामान्य /ओबीसी ₹500 (जिसमें से ₹400 बैंक शुल्क काटकर वापस कर दिए जाएंगे)
  •  एससी/ एसटी/ PWD/ महिला /भूतपूर्व सैनिक/ ट्रांसजेंडर /अल्पसंख्यक/ आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए 250 रुपए (इस 250 रुपए में से प्रथम चरण सीबीटी में उपस्थित होने पर उम्मीदवार को बैंक शुल्क काटकर बाकी रकम वापस कर दी जाएगी)

RRB NTPC Recruitment 2024 पात्रता मापदंड

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के अंतर्गत नॉन टेक्निकल पापुलर कैटिगरीज के  हेतु आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित पात्रता मापदण्ड सुनिश्चित करने होंगे

आयु सीमा

  •  इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 30 वर्ष होनी आवश्यक है ।
  • वहीं विशेष वर्ग के लिए आयु सीमा इस प्रकार से निर्धारित की गई है
    • ओबीसी 3 वर्ष अतिरिक्त छूटएससी/ एसटी 5 साल अतिरिक्त छूटभूतपूर्व सैनिक  3 वर्ष अतिरिक्त छूटपीडब्ल्यूडी 10 वर्ष अतिरिक्त छूटPWD ओबीसी 13 वर्ष अतिरिक्त छूटPWD  एससी एसटी 15 वर्ष अतिरिक्त छूटमहिला अभ्यर्थी( तलाकशुदा विधवा महिलाएं 35 वर्ष की आयु तक आवेदन कर सकते हैं)वही ओबीसी महिलाएं 38 वर्ष की आयु तक
    • एससी एसटी महिलाएं 40 वर्ष की आयु तक आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता

  • पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम 12वीं उत्तीर्ण  होना जरूरी है।
  • वही स्नातक श्रेणी के पदों हेतु आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना और कंप्यूटर तथा अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है।

NEET UG Round 2 Counselling 2024: 600+ New Seats Added in these States; Check out the full list here

AP GDS Result 2024 (Released); Andhra Pradesh 2nd Merit List Pdf File, Cut Off Marks

RRB NTPC Recruitment 2024 चयन प्रक्रिया

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के अंतर्गत नॉन टेक्निकल पापुलर कैटिगरीज में आवेदन करने के बाद चयन प्रक्रिया इस प्रकार गठित की जाती है

  • सबसे पहले उम्मीदवार को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट से गुजरना पड़ता है।
  • प्रथम चरण के कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के बाद उम्मीदवार को दूसरे चरण के कंप्यूटर टेस्ट का सामना करना पड़ता है।
  • दोनों चरणों के कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में उत्तीर्ण उम्मीद्वार को टाइपिंग टेस्ट और योग्यता परीक्षण से गुजरना होता है ।
  • इसके पश्चात चयनित उम्मीदवार को दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण के लिए बुलाया जाता है।
  • तत्पश्चात रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा सीधी जॉइनिंग दी जाती है।

RRB NTPC Recruitment 2024 वेतनमान

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा नॉन टेक्निकल पापुलर कैटिगरीज के अंतर्गत दो श्रेणियां में नियुक्तियां गठित की जाती हैं

इन दोनों पदों पर प्रारंभिक मासिक वेतन इस प्रकार से दिया जाता है

  • जूनिर क्लर्क कम टाइपिस्ट 19900
  • लेखा लिपिक कम टाइपिस्ट 19900
  • जूनियर टाइम कीपर 19900
  • ट्रेन क्लर्क 19900
  • वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क 21700
  • ट्रैफिक सहायक 25000 रुपए
  • गुड्स गार्ड 29200
  • वरिष्ठ वाणिज्यिक टिकट क्लर्क 29200
  • वरिष्ठ क्लर्क 29200
  • जूनियर अकाउंटेंट असिस्टेंट और टाइपिस्ट 29200
  • सीनियर टाइम कीपर 29200
  • कमर्शियल अप्रेंटिस 35400
  • स्टेशन मास्टर 35400

 इसके अलावा उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अंतर्गत

  • महंगाई भत्ता,
  • परिवहन भत्ता
  • मकान किराया भत्ता
  • पुनः सेवार्थ भत्ता योजना
  • और चिकित्सा लाभ भी दिए जाते हैं।

$1919 Retirement Benefit Payment September 2024 for these Social Security Recipients

CalFresh Recertification September 2024: Check out Food Stamps Renewal Deadline This Month

RRB NTPC Recruitment 2024 के अंतर्गत पेपर पेटर्न

  • रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड NTPC  नियुक्ति 2024 के अंतर्गत उम्मीदवार को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट हल करना होता है।
  •  जिसमें उम्मीदवार से सामान्य जागरूकता, गणित प्रश्न और सामान्य बुद्धि और तर्क शक्ति के प्रश्न पूछे जाते हैं ।
  • सामान्य जागरूकता के कुल 40 प्रश्न गणित के कुल 30 प्रश्न और सामान्य बुद्धि और तर्कशक्ति के कुल 30 प्रश्नों को उम्मीदवार को हल करना होता है ।
  • इन प्रश्न पत्रों को हल करने की बात कट ऑफ अंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों की मेरिट सूची जारी की जाती है और उसी के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जाता है।

Railway Recruitment Board NTPC 2024 आवेदन प्रक्रिया

 रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के अंतर्गत नॉन टेक्निकल पापुलर कैटिगरीज के अंतर्गत नियुक्ति प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित चरण दर चरण प्रक्रिया फॉलो करनी होगी

  • सबसे पहले आवेदक को रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आवेदन को NTPC 2024 के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आवेदक को पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी और आवेदन फॉर्म भरना होगा ।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवेदक को मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे।
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद आवेदक को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • इस प्रकार आवेदक रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की अधिकारी वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकता है।

निष्कर्षRRB NTPC Recruitment 2024

इस प्रकार वे सभी उम्मीदवार जो रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के अंतर्गत नॉन टेक्निकल पापुलर कैटिगरीज हेतु आवेदन प्रक्रिया पूरी करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों पर भर्ती हेतु संपूर्ण विवरण हासिल कर सकते हैं और जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी कर परीक्षा की तैयारी आरंभ कर सकते हैं।

FAQ: RRB NTPC Recruitment 2024

क्या आरआरबी एनटीपीसी 2024 में आयोजित किया जाएगा?

हां, 100000 रिक्तियां आ चुकी हैं।

रेलवे एनटीपीसी भर्ती 2024 के लिए परीक्षा पैटर्न क्या है?

परीक्षा पैटर्न हमारी वेबसाइट पर दिया गया है।

AIUWEB NEWS

Author

  • Isha Negi

    Isha Negi is chief Editor at AIUWEB, excels in delivering comprehensive and up-to-date information on latest Topics. Her expert analysis and insightful articles empower readers by simplifying complex policies, making vital information accessible to all. Her leadership and writing drive the platform’s mission to inform and engage the public.

    View all posts

Leave a Comment