PMFBY Registration Last Date [15 September]: फसल बीमा जल्द करा लें, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

PMFBY Registration Last Date: देशभर के किसानों को विभिन्न प्रकार की आर्थिक सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। केंद्र सरकार और विभिन्न राज्य सरकारें लगातार कोशिश कर रही हैं की किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर किया जा सके वहीं उन्हें विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ भी दिया जा सके। इन सभी Schemes के अंतर्गत यह सुनिश्चित किया जाता है कि किसानों पर किसी प्रकार का आर्थिक बोझ ना पड़े वहीं उनकी फसलों की स्थिति और बेहतर हो सके। इसी क्रम में केंद्र सरकार और राज्य सरकारों ने मिलकर Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana कुछ समय पहले ही शुरू की थी।

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana PMFBY के माध्यम से सरकार यह सुनिश्चित करती है कि वे सभी किसान जिनकी फसलें किसी कारणवश खराब हो जाती है या फसलों को नुकसान हो जाता है उन सभी किसानों को फसलों के खराब होने पर मुआवजा दिया जा सके । इस PM Fasal Bima के अंतर्गत देशभर के किसानों को फसलों के बीमा की सुविधा (Fasal Bima Benefits) दी जाती है ताकि न्यूनतम प्रीमियम राशि से किसान अपने फसलों का बीमा करवा सके और भविष्य में फसलों के खराब होने पर सरकार से मुआवजा प्राप्त कर सके। जानकारी के लिए बता दें इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार और मध्य प्रदेश सरकार ने मिलकर एक बार फिर से बीमा करवाने की आवेदन प्रक्रिया Fasal Bima Yojana Apply Online 2024 शुरू की है।

Fasal Bima Last Date [15 September]: 2% प्रीमियम राशि पर फसल बीमा

केंद्र सकार और मध्य प्रदेश सरकार के सहयोग से Agricultural Insurance Company of India Limited द्वारा crop insurance अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत मध्य प्रदेश के किसानों को फसल बीमा कराने हेतु प्रेरित किया जा रहा है और प्रोत्साहित किया जा रहा है।  इस PM Fasal Beema Yojana के अंतर्गत मध्य प्रदेश के किसानों को केवल 2% प्रतिशत प्रीमियम पर फसल करवाने की सुविधा दी जा रही है।

इस Fasal Bima Scheme के अंतर्गत बीमा करने की अंतिम तिथि 15 September, 2024 निर्धारित की गई है । वे सभी किसान जो मध्य प्रदेश के निवासी हैं और सरकार द्वारा चलाई जाने वाली इस Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं वह जल्द से जल्द Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर Fasal Bima करवा सकते हैं।

PM Kisan 18th Installment Date 2024: Check Beneficiary Status, E-KYC, @pmkisan.gov.in

RPF SI Admit Card 2024: Check Constable and SI Exam Date [Sep], Download Link @rpf.indianrailways.gov.in

RPF Constable Hall Ticket 2024 Download Link, Check SI and Constable CBT Exam Date

Madhya Pradesh Kharif Fasal Bima 2024

जैसा कि हम सब जानते हैं जल्द ही खरीफ फसल की बुवाई शुरू होने वाली है । ऐसे में खरीफ फसलों की बुवाई के बाद में फसलों का बीमा (Fasal Bima) होना बेहद जरूरी है इसीलिए सरकार खरीफ मौसम की फसलों की बीमा प्रक्रिया मध्य प्रदेश में शुरू कर चुकी है  ।

वे सभी किसान जो खरीफ मौसम की फसलों का बीमा करवाना चाहते हैं वह धान संचित, धान असंचित ,सोयाबीन, मक्का ,बाजार ,अरहर, तुवर ,ज्वार कोड़ो ,कुटकी ,मूंगफली ,तिल, कपास, मूंग ,,उड़द इत्यादि फसलों का बीमा करवा सकते हैं और अपनी फसलों पर मुआवजा प्राप्त करने के लिए न्यूनतम प्रीमियम बीमा राशि भरकर फसल की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते है।

केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए इस प्रयास के अंतर्गत किसानों के लिए मध्य प्रदेश की संपूर्ण निकटतम बैंक शाखा सहकारी समितियां में आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है ।आवेदक नज़दीकी ग्राहक सेवा केंद्र पर जाकर भी फसलों के बीमा हेतु जानकारी प्राप्त कर सकता है। इसके अलावा आवेदक चाहे तो Fasal Bima Portal पर जाकर भी अपनी फसलों का Fasal Bima करवा सकता है । कुल मिलाकर मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश के किसानों को खरीफ फसलों का बीमा करने के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधा उपलब्ध करा रही है।

जैसा कि हमने बताया यह सुविधा फिलहाल मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई है । मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश के किसानों को केवल 2% प्रतिशत बीमित राशि पर फसल बीमा उपलब्ध करा रही है । इस फसल बीमा को करवाने की अंतिम तिथि 15 September 2024 निर्धारित की गई है ।

Documents Required for Fasal Bima 2024

आवेदक किसान निम्नलिखित जरूरी दस्तावेज के साथ Fasal Bima Process पूरी कर सकते हैं

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का बैंक पासबुक विवरण
  • आवेदक का भूमि संबंधित संपूर्ण
  • दस्तावेज आवेदक का खसरा खतौनी दस्तावेज

Extra $4200/M CPP September 2024: Check Eligibility, Payment Dates & Facts

$2385 CPP Additional One-Time Payment for Seniors in September 2024, Check New Date and Eligibility

MP Kharif Fasal Bima Yojana 2024

  • Madhya Pradesh Kharif Fasal Bima Yojana के अंतर्गत सभी कृषिको का बीमा कवरेज भारत सरकार के पोर्टल pmfbyyojana.gov.in द्वारा ही स्वीकृत किया जाएगा।
  •  इस Fasal Bima Yojana Portal के माध्यम से ही आवेदकों को Payment Gateway का इस्तेमाल कर प्रीमियम राशि भेजनी होगी ।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक कृषक के पास में KYC दस्तावेज होने बेहद जरूरी है।
  •  इसके अलावा कृषक के पास में इस योजना का लाभ लेने के लिए भूमि संबंधित संपूर्ण दस्तावेज भी उन्हें आवश्यक है।

Madhya Pradesh Kharif Fasal Bima Scheme Kharif Crops

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई खरीफ फसल बीमा योना के अंतर्गत निम्नलिखित फसलों का बीमा किया जाएगा

  • धान संचित
  •  धान असंचित
  • सोयाबीन
  •  मक्का
  • बाजार
  • अरहर
  • तुवर
  •  ज्वार
  • कोडो कुटकी
  • मूंगफली
  • तिल
  • कपास
  • मूंग
  • उड़द

Madhya Pradesh Kharif Crop Fasal Bima 2024 Application Process

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana 2024 का लाभ लेने के लिए आवेदक किसान  निम्नलिखित प्रकार से बीमा करवा सकता है

  • आवेदक किसान नजदीकी बैंक शाखा में जाकर अथवा सरकारी समिति में जाकर भी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकता है ।
  • इसके अलावा किसान चाहे तो नजदीकी Customer Service Center Fasal Insurance Portal से ही आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकता है ।
  • आवेदक किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए Fasal Bima Yojana Official Portal पर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी ।
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के बाद आवेदक किसान को Fasal Bima Yojana Application Form 2024 भरना होगा और प्रीमियम कैलकुलेट करना होगा।
  •  हालांकि मध्य प्रदेश सरकार ने प्रीमियम बीमित राशि मात्र 2% प्रतिशत निर्धारित की है ।
  • इस प्रकार आवेदक किसान को PM Fasal Bima Online Form 2024 भरकर मांगे गए सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे और सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।

निष्कर्ष: Fasal Bima Last Date [15 September]

 इस प्रकार आवेदक किसान मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई Agricultural Insurance Company of India Limited के अंतर्गत शुरू किए गए इस इंश्योरेंस अभियान का लाभ उठा सकता है और केवल 2% प्रतिशत प्रीमियम बीमित राशि का लाभ प्राप्त कर अपनी फसल को सुरक्षित कर सकता है।

AIUWEB NEWS

Author

  • Isha Negi

    Isha Negi is chief Editor at AIUWEB, excels in delivering comprehensive and up-to-date information on latest Topics. Her expert analysis and insightful articles empower readers by simplifying complex policies, making vital information accessible to all. Her leadership and writing drive the platform’s mission to inform and engage the public.

    View all posts

Leave a Comment