Panasonic Ratti Chhatr Scholarship 2025: देश की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Panasonic Life Solutions India ने छात्रों के उत्थान हेतु एक महत्वपूर्ण पहल की है। इस पहल के अंतर्गत Panasonic Ratti Chhatr Scholarship 2025 का संचालन किया जा रहा है। Panasonic Ratti Chhatr Scholarship 2025 का मुख्य उद्देश्य उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रों की सहायता करना है। इस Panasonic Ratti Chhatr Scholarship Program के अंतर्गत वे सभी छात्र जो भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में BE ,BTECH जैसे पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं उन सभी को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
पैनासोनिक लाइफ़ सॉल्यूशन इंडिया द्वारा शुरू की गई इस Panasonic Ratti Chhatr Scholarship 2025 के अंतर्गत आईआईटी में BE BTECH पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले छात्रों को 4 वर्ष के लिए 70,250 रुपए प्रति वर्ष वित्तीय सहायता के रूप में प्रदान किए जाते हैं ,जिससे छात्र अपनी प्रौद्योगिकी की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं और भविष्य में बेहतर प्रदर्शन कर अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं। पैनासोनिक द्वारा शुरू की गई इस Panasonic Ratti Chhatr Scholarship 2025 का मुख्य उद्देश्य देशभर के प्रतिभाशाली युवाओं की पहचान कर उन्हें आर्थिक रूप से सहायता उपलब्ध कराना है ताकि वे IIT जैसे संस्थानों में अपने तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रम को पूरा कर सके और भविष्य में आगे बढा सकें।
Panasonic Ratti Chhatr Scholarship 2025
पाठकों की जानकारी के बता दें पैनासोनिक लाइफ़ सॉल्यूशन इंडिया द्वारा शुरू की गई इस Panasonic Ratti Chhatr Scholarship 2025 के अंतर्गत आवेदन प्रक्रियाएं जल्द ही शुरू की जाएंगी। इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने की अंतिम तिथि भी जल्द ही निर्धारित की जाएगी।
वे सभी छात्र जो Panasonic Ratti Chhatr Scholarship 2025 के अंतर्गत आवेदन कर IIT बजैसे संस्थान में पढ़ने के लिए पैनासोनिक द्वारा आर्थिक सहायता प्राप्त करना चाहते हैं, वे पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशन इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट अथवा buddy4study के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर इस बारे में संपूर्ण विवरण प्राप्त कर सकते हैं और आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
Panasonic Ratti Chhatr Scholarship 2025 Eligibility
Panasonic Ratti Chhatr Scholarship 2025 के अंतर्गत छात्रों के लिए निम्नलिखित Panasonic Ratti Chhatr Scholarship 2025 Eligibility निर्धारित किए गए हैं:-
- स्कॉलरशिप के अंतर्गत छात्र व्यावसायिक और तकनीकी पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- इस योजना के अंतर्गत उन्हीं छात्रों को स्कॉलरशिप का लाभ दिया जाएगा जो आईआईटी में बीई, बीटेक पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं।
- योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले छात्र का 12वीं में 75% से अधिक अंक होना जरूरी है।
- हालांकि योजना के अंतर्गत मेरीट बेसिस पर ही चयन किया जाता है।
- इस योजना के अंतर्गत उन्हीं छात्रों को योजना का लाभ दिया जाएगा जिनकी पारिवारिक वार्षिक कर ₹800000 से कम है।
- पैनासोनिक रत्ती छत्र स्कॉलरशिप के अंतर्गत केवल भारतीय छात्र ही आवेदन कर सकते हैं।
- वर्ष 2025 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए छात्रों को 2025-26 की बैच का उम्मीदवार होना जरूरी है।
- इस योजना के अंतर्गत बड़ी फॉर स्टडी buddy4study या पैनासोनिक के कर्मचारियों के बच्चे आवेदन नहीं कर सकते।
- इस स्कॉलरशिप स्कीम के अंतर्गत विकलांग छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी।
- वहीं स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने वाले छात्र के पास में आवश्यक संपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है अन्यथा छात्र को इस योजना का लाभार्थी घोषित नहीं किया जाएगा।
$1500 Payments September 2024: Check SSI, SSDI, VA & Social Security Dates Update for Seniors
Canada Next Extra GST Payment 2024 [Announced], Check Extra Amount, Payment Date
$3500 Old Age Security Sep Payment 2024: Check Pay Date, Eligibility & Fact Check
Panasonic Ratti Chhatr Scholarship 2025 Benefits
- Panasonic Ratti Chhatr Scholarship 2025 के अंतर्गत छात्रों को आईआईटी जैसे संस्थान मे Be/बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के लिए चार सालों के लिए लगातार हर वर्ष 70,250 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
- वही योजना के अंतर्गत आवेदकों का चयन उनकी शैक्षणिक योग्यता और उनकी आर्थिक स्थिति के आधार पर किया जाता है।
- आवेदकों को आवेदन फार्म के आधार पर चयनित किया जाता है।
- इसके पश्चात आवेदकों का ऑनलाइन टेस्ट गठित किया जाता है।
- इसके पश्चात ऑनलाइन टेस्ट में उत्तीर्ण उम्मीदवार को टेलिफोनिक इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाता है और अंत में चयनित उम्मीदवार को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाता है।
- तत्पश्चात उम्मीदवार को पैनासोनिक रत्ती छत्र छात्रवृत्ति के अंतर्गत आईआईटी की पढ़ाई पूरी करने के लिए लगातार 4 वर्ष के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
Required Documents Panasonic Ratti Chhatra Scholarship 2025
पैनासोनिक रत्ती छत्र छात्रवृत्ति के अंतर्गत निम्नलिखित दस्तावेज छात्रों को मूल रूप से संलग्न करने होंगे:-
- छात्र की 12वीं की मार्कशीट
- छात्र का पहचान प्रमाण पत्र
- छात्र का शैक्षणिक दाखिला पत्र
- छात्र के प्रथम सेमेस्टर की फीस की रसीद
- छात्र का आईआईटी प्रवेश परीक्षा परिणाम पत्र
- छात्र का बैंक खाता विवरण
- छात्र के परिवार का आय प्रमाण पत्र
- छात्र की पासपोर्ट साइज फोटो
- छात्र का वैध ईमेल आईडी और वैध मोबाइल नंबर
Panasonic Ratti Chhatr Scholarship 2025 Application Process
- पैनासोनिक रत्ती छत्र छात्रवृत्ति के अंतर्गत आवेदन करने के लिए छात्रों को सबसे पहले बड़ी फॉर स्टडी buddy4study के पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
- पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात छात्रों को लॉगिन क्रैडेंशियल से पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
- पोर्टल पर लोगिन करने के बाद छात्रों के सामने Panasonic Ratti Chhatr Scholarship 2025 Application page आ जाता है छात्रों को यहां Panasonic Ratti Chhatra Scholarship Application Form को सावधानीपूर्वक भरना होगा।
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद छात्रों को मांगे गए सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे।
- दस्तावेज अपलोड करने के बाद छात्रों को नियम और शर्तों को स्वीकार करते हुए पूर्व अवलोकन पर क्लिक करना होगा।
- एक बार संपूर्ण भरी हुई जानकारी को जांचने के पश्चात आवेदक को सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
इस प्रकार आवेदक पैनासोनिक रत्ती छत्र छात्रवृत्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेता है।
$500 – $1,200 Direct Deposit Checks September 2024, Check Who Qualify & Payment Date
Australia $250 Payment 2024: Check September Deposit Date, Eligibility, Claim Process & Facts
निष्कर्ष:-
इस प्रकार वे सभी छात्र जो IIT जैसे संस्थान में BE/ B.TECH की पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं और इस पढ़ाई को पूरी करने के लिए आर्थिक सहयोग प्राप्त करना चाहते हैं वे पैनासोनिक द्वारा शुरू की गई इस Panasonic Ratti Chhatr Scholarship 2025 के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए छात्रों से निवेदन है कि वे बड़ी-फॉर-स्टडी पोर्टल पर विज़िट करें और संपूर्ण विवरण प्राप्त करें।
FAQ’s: Panasonic Ratti Chhatr Scholarship 2025
क्या मैं ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन विधियों में से कोई एक चुन सकता हूँ?
हां, उम्मीदवारों के पास आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया या आवेदन पत्र डाउनलोड करके ऑफ़लाइन आवेदन प्रक्रिया चुनने की सुविधा है।
Panasonic Ratti Chhatr Scholarship किसे प्रदान की जाती है?
इस Panasonic Ratti Chhatr Scholarship Program के अंतर्गत वे सभी छात्र जो भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में BE ,BTECH जैसे पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं उन सभी को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
यदि मैं IIT के अलावा किसी अन्य बैच या संस्थान में हूँ तो क्या मैं छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकता हूँ?
नहीं, पैनासोनिक रत्ती छत्र छात्रवृत्ति विशेष रूप से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) के 21-25 बैच के उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध है।