MCC NEET UG Counselling 2024 Round II Registration शुरू: पूर्ण काउंसलिंग शेड्यूल, आवेदन प्रक्रिया देखें, @mcc.nic.in

MCC NEET UG Counselling 2024 Round II Registration : देशभर में नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट के परिणाम के बाद अब NEET UG Counselling Date 2024 को लेकर एक महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है। जानकारी के लिए बता दें वे सभी छात्र जो NEET UG 2024 के अंतर्गत NEET UG Counselling 2024 का इंतजार कर रहे थे उन सभी के इंतजार की घड़ी समाप्त हो चुकी है और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मेडिकल काउंसलिंग कमिटी के साथ मिलकर एक महत्वपूर्ण घोषणा जारी कर दी है। इस घोषणा के अंतर्गत यह साफ कर दिया गया है कि NEET UG Counselling Date 2024, 14 अगस्त 2024 से शुरू हो जाएगी वहीं अगस्त के पहले हफ्ते से पहले राउंड के NEET UG Counselling Registration 2024 प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी थी। इसके बाद विभाग द्वारा MCC NEET UG Counselling 2024 Round II Registration की शुरुवात 02 सितम्बर से की गयी थी और यह प्रक्रिया 20 तारिक तक सम्पूर्ण होगी तथा इसके बाद राउंड 3 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

पाठकों की जानकारी के लिए बता दें NEET UG 2024 Final Result, 26 जुलाई 2024 को घोषित किए गए थे। वहीं परिणाम घोषित होने के पश्चात सुप्रीम कोर्ट ने सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया और 29 जुलाई को एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया जिसमें उन्होंने काउंसलिंग की प्रक्रिया को आगे बढ़ने का आदेश दे दिया। इसी आदेश का पालन करते हुए मेडिकल काउंसिल कमेटी ने हाल ही में एक घोषणा की है जिसके अंतर्गत साफ कर दिया है कि NEET UG 2024 Counselling Process, 14 अगस्त से शुरू की जाएगी और यह संपूर्ण प्रक्रिया 30 अक्टूबर तक जारी रहेगी।

MCC NEET UG Counselling 2024 Round II Registration
MCC NEET UG Counselling 2024 Round II Registration

MCC NEET UG Counselling 2024 Round II Registration

NEET UG Counseling 2024 की प्रक्रिया कुल 4 राउंड में गठित की जाएगी। वहीं खाली सीटों की संख्या के आधार पर काउंसलिंग की प्रक्रिया को भविष्य में बढ़ाये जाने पर भी विचार किया जा रहा है। हालांकि फिलहाल यह पूरी प्रक्रिया 14 अगस्त से 30 अक्टूबर के बीच में 4 राउंड के अंतर्गत गठित की जाएगी।

जिसके लिए MCC NEET UG Counselling 2024 Round II Registration शुरू किया जा चुका है और इसका पूरा सचेडूले हमने आपके साथ साझा किया है। स संपूर्ण गतिविधि के अंतर्गत मेडिकल काउंसलिंग कमिटी ने एक महत्वपूर्ण तिथि सूची भी जारी कर दी है।

NEET UG 2nd Round Counseling 05 सितम्बर से 20 सितम्बर तक !

जैसा कि हम सब जानते हैं प्रत्येक वर्ष मेडिकल कॉलेज में दाखिला हेतु NEET UG Exam 2024 गठित की जाती है और उसके पश्चात परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीद्वार को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है। इसके पश्चात सीट आंबटन किया जाता है। देश भर में MBBS और BDS के कु 1,09,170 और 27,868 सीटें उपलब्ध है जिन पर इस वर्ष NEET UG 2024 Seat Allotment प्रक्रिया गठित की जाएगी।

देश भर के विभिन्न राज्यों में यह प्रक्रिया गठित की जाती है जिसके अंतर्गत राज्य चिकित्सा परामर्श और प्रवेश प्राधिकरण 85% तक के राज्य कोटा सीटों के लिए NEET Counseling Process 2024 आयोजित करते हैं। जिसमें ऑल इंडिया कोटा AIQ के अंतर्गत 85% सीटों को भर जाता है तथा राज्य कोटा अर्थात SQ के अंतर्गत 15% कोटा भरा जाता है।

NSP Scholarship 2024-25 Application Form, Pre & Post Matric Starts @scholarships.gov.in

LG Scholarship Program 2024: इन छात्रों को मिलेगी ₹100000 की छात्रवृत्ति, यहां से भरे आवेदन फॉर्म

HDFC Bank Parivartan Scholarship 2024, Award Up to INR 75000, Last Date 30 Sep, Apply Now (Link)

PM Yashasvi Admit Card 2024: Check Exam Date, Exam Pattern, How to Download PM Yashasvi Hall Ticket ?

आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, MCC NEET UG Counselling 2024 Round II Registration और Choice Filling 5 सितंबर से शुरू हो गया है और उम्मीदवार 10 सितंबर तक काउंसलिंग के दूसरे राउंड के लिए आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवारों को 10 सितंबर, 2024 तक पसंदीदा विकल्पों को लॉक करना होगा।

NEET UG काउंसलिंग 2024 राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम 13 सितंबर को घोषित किया जाएगा और जिन उम्मीदवारों को राउंड 2 में सीटें आवंटित की जाएंगी, उन्हें 14 सितंबर से 20 सितंबर, 2024 तक आवंटित कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा।

4 राउंड में होगा MCC NEET UG Counselling 2024 Registration

जैसा कि हमने आपको बताया मेडिकल काउंसलिंग कमिटी ने इ संपूर्ण प्रक्रिया को चार राउंड में गठित करने का निर्णय लिया है। जिसके अंतर्गत Round 1,Round 2,Round 3 and Mop Up Round, और वही stray round गठित किए जाएंगे इन सभी राउंड के लिए निम्नलिखित रूप से तिथियां जारी की गई है

MCC NEET UG Counselling 2024 Schedule

14 अस्त- 21 अगस्तNEET 2024 Round 1 Registration
16 अगस्त -20 अगस्तRound 1 Choice Filling
20 अगस्तRound 1 Choice Locking
23 अगस्तRound 1 seat allotment
24 अगस्तRound 1 Institute Reporting
05 सितंबर-10सितंबरRound 2 Registration
06 सितंबर -10 सितंबरRound 2 Choice Filling
10 सितंबरRound 2 Choice Locking
13 सितंबरRound 2 Seat Allotment
14 सितंबर-20 सितंबरLocation reporting
26 सितंबर -02 अक्टूबरRound 3 Registration
27सितंबर -02 अक्टूबरRound 3 Choice Filling
02 अक्टूबरRound 3 Choice Locking
5अक्टूबरRound 3 Seat Allotment
06 -12 अक्टूबरRound 3 Institute Reporting
16 अक्टूबर-20 अक्टूबरStray Vacancy Round Registration
17 अक्टूर -20अक्टूबरStray Vacancy Choice Filling
20 अक्टूबरStray vacancy choice locking
23 अक्टूबरStray vacancy seat allotment

NEET UG 2024-25 Registration Process

 NEET UG 2024 Counselling Process में सम्मिलित होने के लिए छात्रों को निम्नलिखित पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी

  •  सबसे पहले छात्र को Medical Counseling Committee की आधिकारिक वेबसाइट Mcc.nic.in पर जाना होगा।
MCC NEET UG Counselling 2024 Round II Registration
MCC NEET UG Counselling 2024 Round II Registration शुरू: पूर्ण काउंसलिंग शेड्यूल, आवेदन प्रक्रिया देखें, @mcc.nic.in 4
  •  इस आधिकारीक वेबसाइट के होम पेज पर छात्रों को NEET UG 2024 Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करने के बाद छात्रों को यहां पर New Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  •  New Regstration के विकल्प पर क्लिक करने के बाद छात्रों को यहां अपना NEET UG रोल नंबर माता-पिता का नाम ,जन्म तिथि सुरक्षा कोड भरना होगा ।
  • इसके बाद छात्रों को पासवर्ड और लॉगिन क्रैडेंशियल्स का चयन करना होगा।
  • लॉगिन डिटेल छात्र के ईमेल पर भेज दिए जाते हैं इस लॉगिन डिटेल के आधार पर छात्रों को पोर्टल पर लॉगिन करना होगा और NEET UG 2024 Application Form ना होगा।
  •  इसके पश्चात छात्र को विवरण दर्ज करने के पश्चात आवश्यक दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे और पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा।
  •  पंजीकरण शुल्क का भुगतान करने के बाद छात्र को पंजीकरण भुगतान के पुष्टिकरण पत्र का प्रिंट आउट लेकर अपने पास सहेज कर रखना होगा।

Muskaan Scholarship 2024 Apply Online [INR 12,000], Check Deadline, Eligibility & Selection Process

Tata Capital Pankh Scholarship 2024-25 [Apply Now]: मिलेगी 12,000 तक की छात्रवृति, 15 Sep से पहले करें आवेदन

UP NMMS Admit Card 2025: Check Exam Date, Download Hall Ticket at @entdata.co.in

Vidhyarthi Kalyan Yojana 2024: सरकार करेगी इन बच्चों के संपूर्ण शिक्षा संबंधित खर्चों का वहन, ऐसे भरें आवेदन फॉर्म!

निष्कर्ष:-

इस प्रकार के सभी छात्र जो वर्ष 2024 के अंतर्गत NEET UG 2024-25 Counseling Process में सम्मिलित होने चाहते हैं यह सभी पहले राउंड के अंतर्गत शुरू होने वाली पंजीकरण प्रक्रिया के अंतर्गत आवेदन (NEET UG Counselling Date 2024) कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए छात्रों से निवेदन है कि वह मेडिकल काउंसिल कमेटी की अधिकारी वेबसाइट [https://mcc.nic.in/] पर विज़िट करें और संपूर्ण विवरण प्राप्त करें।

FAQ’s: MCC NEET UG Counselling 2024 Round II

MCC NEET UG Counselling 2024 Round II Registration की तिथि क्या हैं?

आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, दूसरे राउंड के लिए पंजीकरण और विकल्प भरने की प्रक्रिया 5 सितंबर से शुरू हो गई है और अभ्यर्थी दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए 10 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे।

NEET 2024 में कितने काउंसलिंग राउंड शामिल हैं?

NEET UG काउंसलिंग में चार राउंड शामिल हैं। राउंड 1, राउंड 2, मॉप-अप राउंड और स्ट्रे वैकेंसी राउंड। शुरुआती दो राउंड 15% ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों पर केंद्रित हैं, जिसमें डीम्ड और सेंट्रल यूनिवर्सिटी, AIIMS, JIPMER, ESIC और AFMC शामिल हैं।

MCC की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

AIUWEB

Author

  • Hari Krishnan

    Hello Friends I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me.

    View all posts

Leave a Comment