NEET Round 2 UG Counselling 2024 के लिए 614 नई सीटें + 6000 वर्चुअल सीट जोड़ने की घोषणा

NEET Round 2 UG Counselling 2024: Medical counselling committee के द्वारा देशभर में NEET UG Counselling की प्रक्रिया गठित की जा रही है । जानकारी के लिए बता दें पहले चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया (NEET Round 1 UG Counselling 2024) लगभग पूरी हो चुकी है और दूसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया (NEET Round 2 UG Counselling 2024) हेतु 5 सितंबर से ही आवेदन स्वीकारने शुरू किया जा चुके हैं । वही NEET Round 2 UG Counselling 2024 हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2024 निर्धारित की गई थी जिसे अब आगे बढ़कर 11 सितंबर 2024 कर दिया गया है। उम्मीदवार मेडिकल काउंसलिंग कमिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर द्वितीय चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया हेतु सीट लॉकिंग और पंजीकरण प्रक्रिया 11 सितंबर शाम 5:00 बजे तक पूरा कर सकते हैं ।

NEET UG 2024 के इस पूरे क्रम में हाल ही में मेडिकल काउंसलिंग कमिटी द्वारा NEET Round 2 के अंतर्गत उपलब्ध सीटों को बढ़ाने पर भी निर्णय जारी कर दिया गया है।  मेडिकल काउंसलिंग कमिटी द्वारा 614 नई सीट राउंड 2 के अंतर्गत जोड़ दी गई है वहीं 6000 वर्चुअल सीट भी राउंड 2 के अंतर्गत उपलब्ध करवाई गई है । अर्थात अब मेडिकल काउंसलिंग कमिटी द्वारा राउंड 2 में नई सीटें जोड़ी जा चुकी है जिससे ज्यादा से ज्यादा छात्रों के आवेदन स्वीकारे जाएंगे । यह नई सीटें आंध्र प्रदेश ,महाराष्ट्र, तेलंगाना के मेडिकल कॉलेज में जोड़ी गई है जो इस प्रकार से है:

NEET Round 2 UG Counselling 2024

NEET Round 2 UG Counselling 2024

  • मल्ला रेड्डी इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस हैदराबाद एमबीबीएस 200 सीट
  •  मल्ला रेड्डी मेडिकल कॉलेज फॉर वूमेन हैदराबाद एमबीबीएस 200 सीट
  •  मल्ला रेड्डी इंस्टीट्यूट ऑफ़ डेंटल साइंस हैदराबाद बीडीएस 100 सीट
  •  मल्ला रेड्डी डेंटल कॉलेज फॉर वूमेन हैदराबाद बीडीएस 100 सीट

जिसके बारे में संपूर्ण विवरण मेडिकल काउंसलिंग कमिटी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर उपलब्धि करवा दिया गया है।

MCC NEET UG 2024 2nd round counseling

पाठकों की जानकारी के लिए बता दें की जोड़ी गई नई सीटों के अंतर्गत आंध्र प्रदेश के 5 मेडिकल कॉलेज में 7 नई सीट ,महाराष्ट्र के चार कॉलेज में 7 नई सीट  तेलंगाना के आठ कॉलेज में 600 नई सीट जोड़ी गई है। हालांकि तेलंगाना के कॉलेज में 600 में से 300 सीटें केवल महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है। वहीं  mcc ने एमबीबीएस, बीडीएस ,बीएससी नर्सिंग के दूसरे राउंड के लिए भी 6947 वर्चुअल सीटों को भी जोड़ने का ऐलान कर दिया है ।

अर्थात अब अंडमान निकोबार द्वीप समूह ,आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़ ,छत्तीसगढ़ ,दादरा नगर हवेली, दिल्ली ,गोवा ,गुजरात, हरियाणा ,हिमाचल प्रदेश ,जम्मू कश्मीर ,झारखंड, कर्नाटक ,केरल, मध्य प्रदेश ,महाराष्ट्र ,मणिपुर ,मिजोरम ,नागालैंड, उड़ीसा, पांडिचेरी, पंजाब ,राजस्थान ,तमिलनाडु ,तेलंगाना, त्रिपुरा ,उत्तर प्रदेश ,उत्तराखंड ,पश्चिम बंगाल के मेडिकल कॉलेज में वर्चुअल सीटों को जोड़ा गया है।

NEET UG Counseling Schedule 2024

जैसा कि हमने आपको बताया NEET Round 2 UG Counselling 2024 की प्रक्रिया को एक दिन और आगे बढ़ा दिया गया है। दूसरे चरण के अंतर्गत आवेदन करने की अंतिम समय सीमा 10 सितंबर थी जिसे बढ़ाकर 11 सितंबर कर दिया है।

  •  वहीं चॉइस लॉकिंग की तिथि को भी 11 सितंबर शाम 4:00 बजे से शुरू किया जाएगा जो 11 सितंबर 11:55 पर ही समाप्त होगी।
  •  NEET UG counselling 2024 के अंतर्गत सीट आंबटन की प्रक्रिया 11 और 12 सितंबर को गठित की जाएगी ।
  • वहीं दूसरे चरण की काउंसलिंग के अनंतिम परिणाम 13 सितंबर तक जारी किए जाएंगे ।
  • वह सभी छात्र जिन का सिलेक्शन हो जाता है उन्हें आंबटित संस्थानों पोस्टिंग के लिए  14 से 24 सितंबर के बीच में उपस्थित होना आवश्यक है।

NEET UG 2024 Round 2 Seat Matrix

मेडिकल काउंसलिंग कमिटी ने NEET UG 2024 के अंतर्गत सीट मैट्रिक्स विवरण अब इस प्रकार से जारी किया है

सीटसंख्या
कुल सीट11,345
वर्चुअल सीट6947
नई सीटें614

NEET Round 2 UG Counselling Process 2024

  • NEET UG 2024 counseling 2024 के अंतर्गत काउंसलिंग प्रक्रिया गठित करने हेतु सबसे पहले पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी आवश्यक है ।
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के लिए उम्मीदवारों को मेडिकल काउंसलिंग कमिटी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन मोड में शुल्क भरना होगा और पंजीकरण करना होगा ।
  • इसके पश्चात उम्मीदवार अपने पसंद के अनुसार अपना पाठ्यक्रम और कॉलेज का चयन कर सकते हैं और सूची में किसी भी विकल्प को जोड़ सकते हैं या हटा सकते हैं।
  •  हालांकि विकल्प भरने के बाद भविष्य के लिए उम्मीदवारों को विकल्पों की एक प्रति अपने पास में जमा कर रखनी होगी।
  •  विकल्प भरने के पश्चात अगली प्रक्रिया होती है choice locking की ,इस दौरान उम्मीदवारों को choice locking करना आवश्यक है।
  •  Registration के पश्चात विकल्प लॉक करने के बाद चॉइस लॉक की जाती है और choice locking की के बाद इसे बदलना संभव नहीं होता।
  •  ऐसे में सीट आंबटन चॉइस लॉकिंग के आधार पर ही किया जाता है।
  •  choice locking की प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों को सीट आंबटित की जाती है और सीट आंबटन के परिणाम आधिकारिक रूप से जारी किए जाते हैं।
  •  इसके पश्चात छात्रों को कॉलेज में जाकर रिपोर्टिंग प्रक्रिया पूरी करनी होती है ।
  • दस्तावेज सत्यापन करने के पश्चात उन्हें बाकी शुल्क का भुगतान करना होता है और यदि इस प्रक्रिया के पश्चात भी सीट खाली रह जाती है तो उसे माप अप राउंड के दौरान भरा जाता है अथवा स्ट्रे राउंड के दौरान सीटों पर आंबटन किया जाता है।

निष्कर्ष: NEET Round 2 UG Counselling 2024

इस प्रकार मेडिकल काउंसलिंग समिति द्वारा दूसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया गठित की जा रही है और जल्द ही तीसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। वह सभी छात्र जो अब तक काउंसलिंग प्रक्रिया में आवेदन करने से चूक गए हैं अथवा जिनका नाम अभी तक लिस्ट में नहीं आया है वह जल्द से जल्द मेडिकल काउंसलिंग कमिटी द्वारा तय समय सीमा के अंतर्गत पंजीकरण प्रक्रिया, सीट लॉकिंग प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों से निवेदन है कि वह मेडिकल काउंसलिंग कमिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर वीज़िट करें और विस्तृत विवरण प्राप्त करें।

Author

  • Hari Krishnan

    Hello Friends I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me.

    View all posts

Leave a Comment