National Gopal Ratna Award 2024 [Date Extended]: गाय भैंस वालों को सरकार दे रही 5 लाख रूपए, 15 सितम्बर 2024 तक करें आवेदन 

National Gopal Ratna Award 2024 [Date Extended]: देश भर में पशुपालन व्यवसाय को प्रोत्साहित करने हेतु सरकार समय-समय पर विभिन्न प्रकार की योजनाओं संचालित करती है । वहीं देश में पिछले कुछ समय से देसी प्रजातियों की गायों तथा पशुओं को पालने के लिए भी पशुपालकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें मिक्स ब्रीड और जर्सी गायों के दूध और देसी गायों के दूध की तुलना करने के पश्चात पिछले कुछ समय में भारतीय पशुपालक और डेयरी मंत्रालय ने यह जानकारी हासिल की है की देसी गो प्रजाति की नस्ल काफी मजबूत होती हैं और ऐसी गाय से मिलने वाले उत्पाद भी गुणवत्ता पूर्वक होते हैं। ऐसे में वे सभी किसान जो देसी गायों का पालन कर रहे हैं उनके लिए पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण पुरुस्कार National Gopal Ratna Award की घोषणा की है।

जैसा कि हम सब जानते हैं देसी गायों की नस्ल काफी महत्वपूर्ण नस्ल मानी जाती है। ऐसे में इससे मिले उत्पादन भी स्वास्थ्य के लिए बहुत ही गुणवत्ता पूर्ण होते हैं। ऐसे में देश में देसी गायों को पालने हेतु पशुपालकों को प्रोत्साहन करने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं का समय-समय पर संचालन किया जाता है। इसी क्रम में हाल ही में राष्ट्रीय गोकुल मिशन द्वारा देसी गायों को पालने वाले पशुपालकों के लिए प्रोत्साहन पुरस्कार की योजना शुरू की गई है । वर्ष 2024 के अंतर्गत वे सभी देसी गायों के पशुपालक जो अपने गौशाला में देसी गायों को पाल रहे हैं और उनका रखरखाव कर रहे हैं वह राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार National Gopal Ratna Award 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

National Gopal Ratna Award: 15 सितम्बर 2024 तक करें नामांकन

राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार राष्ट्रीय गोकुल मिशन के द्वारा शुरू किया गया है । पशुपालन और डेयरी मंत्रालय द्वारा संचालित की गई इस नई योजना के माध्यम से 15 जुलाई 2024 से आवेदन स्वीकारने शुरू किया जा चुके हैं। वे सभी पशुपालक जो इस पुरस्कार के लिए खुद का नामांकरण करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 15 सितम्बर 2024 से पहले नामांकन फॉर्म भर सकते हैं और राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें इस पुरस्कार को जीतने वाले पशुपालक को सरकार द्वारा ₹5 लाख तक का प्रथम पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा इस प्रतियोगिता में द्वितीय तृतीय और विशेष पुरस्कार भी वितरित किए जाएंगे।

JEECUP 2024 Round 6 Allotment Result for UPJEE Released @jeecup.admissions.nic.in

$697 Direct Deposit Checks Eligibility, Payment Date @ssa.gov

राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार 2024 पुरस्कार राशि

राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार के अंतर्गत संपूर्ण दे और नॉर्थ ईस्ट रीजन से प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार घोषित किए जाएंगे ।

  • जिसके अंतर्गत प्रथम पुरस्कार विजेता को 5 लाख रुपये
  • द्वितीय पुरस्कार में ₹300000
  • तृतीय पुरस्कार विजेता को ₹200000
  • और पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए विशेष पुरस्कार के रूप में ₹200000 वितरित किए जाएंगे ।

इस संपूर्ण प्रतियोगिता के अंतर्गत देश भर के पशुपालक आवेदन कर सकते हैं जिनमें विभिन्न श्रेणियां के अंतर्गत पुरस्कार दिए जाएंगे।

Ek Parivar Ek Naukri Yojana: प्रत्येक परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी, पात्रता, दस्तावेज और इस तरह करें आवेदन

महिलाओं को स्कूटी, बाइक, कार खरीदने पर सरकार दे रही 50% सब्सिडी, यहां से होगी पहले चरण की शुरुआत

राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार 2024 नामांकन श्रेणी

राष्ट्रीय गोकुल मिशन द्वारा गठित किए गए इस राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार में कुल तीन श्रेणियों के माध्यम से नामांकन स्वीकार किये जाएंगे:-

योजना के अंतर्गत दुग्ध उत्पादक, किसान डेयरी, सहायक समितियां और कृत्रिम गर्भाधान तकनीकियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। जिसमें तीन श्रेणियां में पुरस्कार दिए जाएंगे । यह तीन श्रेणियां इस प्रकार से हैं

  • सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान जो देसी गायों को पाल रहा है ।
  • सर्वश्रेष्ठ डेयरी सहकारी समिति जो देसी गायों का दूध उत्पादन कर रही है।
  • सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीक जो देसी गाय और भैंस  की प्रजनन क्षमता को बढ़ाने के लिए विशेष कार्य कर रहा है।

Rashtriya Gopal Ratna Puraskar 2024 रजिस्ट्रेशन

मुख्य तथ्य

  • राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई 2024 से शुरू की जा चुकी है।
  • आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है ।
  • वे सभी गोपालक जो निम्नलिखित प्रजातियों की गायों को पाल रहे हैं वह खुद का नामांकन इस प्रतियोगिता के अंतर्गत करवा सकते हैं।

 गायों की प्रजातियां

  1. कर्नाटक -अमृत महल
  2. बिहार -बिछोर
  3. तमिलनाडु- बारगुर
  4. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश- डांगी
  5. महाराष्ट्र और कर्नाटक- देवनी
  6. महाराष्ट्र ,मध्य प्रदेश- गावलो
  7. गुजरात- गिरकर्नाटक,
  8. हरियाणा, उत्तर प्रदेश ,राजस्थान -हल्लीवर
  9. तमिलनाडु- कंगायम
  10. उत्तर प्रदेश -खिरीगढ़
  11. महाराष्ट्र, कर्नाटक- खिल्लार
  12. हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश- मेवाती राजस्थान- नागौरी
  13. मध्य प्रदेश- निमाड़ी
  14. आंध्र प्रदेश -ओंगोले
  15. त्तर प्रदेश -पनवार
  16. राजस्थान -राठी
  17. पंजाब ,राजस्थान -साहिवाल
  18. महाराष्ट्र -कंधारी
  19. पंजाब ,राजस्थान- लाल सिंधी
  20. राजस्थान- थारपारकर
  21. उत्तराखंड- बद्री
  22. असम -लखमी
  23. जम्मू कश्मीर -लद्दाखी
  24. महाराष्ट्र, गोवा- कपिला
  25. हिमाचल प्रदेश- हिमाचली पहाड़ी
  26. मेघालय-मेसिलम

Florida SNAP Payment September 2024: Check Food Stamps Eligibility & SNAP Payment Schedule

Donald Trump Social Security: If Trump Wins, What are the Changes Proposed in Social Security?

राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार आवेदन प्रक्रिया

  • राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार हेतु नामांकरण करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन करना होगा
  • आवेदक को इस अवार्ड को पानी हेतु सबसे पहले awards.gov.in इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आवेदक को राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार 2024 के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  •  इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आवेदक को आवेदन फॉर्म भरना होगा और मांगा गया संपूर्ण विवरण भरने के पश्चात सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा ।
  • इस प्रकार आवेदक अपने नामांकन इस पुरस्कार के लिए कर सकता है ।

आवेदक का यदि चयन हो जाता है तो आवेदक को 26 नवंबर 2024 को राष्ट्रीय दुग्ध दिवस पर पुरस्कार दिया जाएगा ।

इसके साथ ही आवेदक को प्रमाण पत्र और अन्य सम्मान भी दिए जाएंगे।

निष्कर्ष

इस प्रकार वे सभीशुपालक जो देसी गायक तथा भैंसों को पाल रहे हैं और उनका रखरखाव कर रहे हैं वह सभी सरकार द्वारा शुरू किए गए इस राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार के अंतर्गत नामांकन कर सरकार से प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं।

AIUWEB

Author

  • Isha Negi

    Isha Negi is chief Editor at AIUWEB, excels in delivering comprehensive and up-to-date information on latest Topics. Her expert analysis and insightful articles empower readers by simplifying complex policies, making vital information accessible to all. Her leadership and writing drive the platform’s mission to inform and engage the public.

    View all posts

Leave a Comment