MCC NEET UG Counselling 2024 Schedule: देशभर में नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट के परिणाम के बाद अब NEET UG 2024 की काउंसलिंग को लेकर एक महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है। जानकारी के लिए बता दें वे सभी छात्र जो NEET UG 2024 के अंतर्गत काउंसलिंग प्रक्रिया का इंतजार कर रहे थे, उन सभी के इंतजार की घड़ी समाप्त हो चुकी है और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मेडिकल काउंसलिंग कमिटी के साथ मिलकर MCC NEET UG Counselling 2024 Schedule की घोषणा जारी कर दी है।
इस MCC NEET UG Counselling 2024 Schedule के अंतर्गत यह साफ कर दिया गया है कि NEET UG 2024 की काउंसलिंग प्रक्रिया 14 अगस्त 2024 से शुरू की गयी है और यह प्रक्रिया अक्टूबर महीने तक जारी रहेगी, जिसके अंतर्गत विभिन्न राउंड में काउंसलिंग की जाएगी।
MCC NEET UG Counselling 2024 Schedule
पाठकों की जानकारी के लिए बता दें NEET UG 2024 के अंतिम परिणाम 26 जुलाई 2024 को घोषित किए गए थे। वहीं परिणाम घोषित होने के पश्चात सुप्रीम कोर्ट ने सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया और 29 जुलाई को एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया जिसमें उन्होंने काउंसलिंग की प्रक्रिया को आगे बढ़ने का आदेश दे दिया।
इसी आदेश का पालन करते हुए मेडिकल काउंसिल कमेटी ने MCC NEET UG Counselling 2024 Schedule की घोषणा की, जिसके अंतर्गत साफ कर दिया था कि NEET UG 2024 के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू की जाएगी और यह संपूर्ण प्रक्रिया 30 अक्टूबर तक जारी रहेगी।
MCC NEET UG Counselling 2024: Overview
Conducting Organization | Medical Counselling Committee (MCC) |
Counselling | NEET UG 2024 |
Course Offered | MBBS and BDS courses |
Academic Year | 2024-25 |
NEET UG 2024 Counselling Registration Dates | 14 August, 2024- 30th October, 2024 |
NEET UG Counselling Official Website | https://mcc.nic.in/ |
(NEP 2020) National Education Policy in India Major Changes & Highlights, Key Points Explained
NEET UG Counselling 2024 Rounds
NEET UG Counselling 2024 की प्रक्रिया कुल चार राउंड में गठित की जाएगी। वहीं खाली सीटों की संख्या के आधार पर काउंसलिंग की प्रक्रिया को भविष्य में बढ़ाये जाने पर भी विचार किया जा रहा है। हालांकि फिलहाल यह पूरी प्रक्रिया 14 अगस्त से 30 अक्टूबर के बीच में चार राउंड के अंतर्गत गठित की जाएगी।
इसके लिए काउंसलिंग के लिए पंजीकरण अगस्त के पहले सप्ताह से शुरू किया जा चुका है। इस संपूर्ण गतिविधि के अंतर्गत मेडिकल काउंसलिंग कमिटी ने एक महत्वपूर्ण तिथि सूची [MCC NEET UG Counselling 2024 Schedule] भी जारी कर दी है।
जैसा कि हमने आपको बताया मेडिकल काउंसलिंग कमिटी ने इस संपूर्ण प्रक्रिया को चार राउंड में गठित करने का निर्णय लिया है। जिसके अंतर्गत राउंड 1,राउंड 2,राउंड 3 और मॉप अप राउंड, और वही स्ट्रे राउंड गठित किए जाएंगे इन सभी राउंड के लिए निम्नलिखित रूप से तिथियां जारी की गई है।
NEET UG Counselling 2024: Seat Allotment Process
जैसा कि हम सब जानते हैं प्रत्येक वर्ष मेडिकल कॉलेज में दाखिला हेतु NEET UG की परीक्षा गठित की जाती है और उसके पश्चात परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीद्वार को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है। इसके पश्चात सीट आंबटन किया जाता है। देश भर में एमबीबीएस और बीडीएस के कुल 1,09,170 और 27,868 सीटें उपलब्ध है जिन पर इस वर्ष सीट आंबटन प्रक्रिया गठित की जाएगी।
देश भर के विभिन्न राज्यों में यह प्रक्रिया गठित की जाती है जिसके अंतर्गत राज्य चिकित्सा परामर्श और प्रवेश प्राधिकरण 85% तक के राज्य कोटा सीटों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित करते हैं, जिसमें ऑल इंडिया कोटा AIQ के अंतर्गत 85% सीटों को भर जाता है तथा राज्य कोटा अर्थात SQ के अंतर्गत 15% कोटा भरा जाता है।
NEET UG Counselling 2024: Important Date List
14 अगस्त- 21 अगस्त | NEET 2024 राउंड 1 पंजीकरण |
16 अगस्त -20 अगस्त | राउंड 1 चॉइस फिलिंग |
20 अगस्त | राउंड 1 चॉइस लॉकिंग |
23 अगस्त | राउंड 1 सीट आंबटन |
24 अगस्त | राउंड 1 संस्थान रिपोर्टिंग |
05 सितंबर-10सितंबर | राउंड 2 पंजीकरण |
06 सितंबर -10 सितंबर | राउंड 2 चॉइस फिलिंग |
10 सितंबर | राउंड 2 चॉइस लॉकिंग |
13 सितंबर | राउंड 2 सीट आंबटन |
14 सितंबर-20 सितंबर | स्थान रिपोर्टिंग |
26 सितंबर -02 अक्टूबर | राउंड 3 पंजीकरण |
27सितंबर -02 अक्टूबर | राउंड 3 चॉइस फिलिंग |
02 अक्टूबर | राउंड 3 चॉइस लॉकिंग |
5अक्टूबर | राउंड 3 सीट आंबटन |
06 -12 अक्टूबर | राउंड 3 संस्थान रिपोर्टिंग |
16 अक्टूबर-20 अक्टूबर | स्ट्रे वैकेंसी राउंड पंजीकरण |
17 अक्टूबर -20अक्टूबर | स्ट्रे वैकेंसी चॉइस फिलिंग |
20अक्टूबर | स्ट्रे वैकेंसी चॉइस लॉकिंग |
23 अक्टूबर | स्ट्रे वैकेंसी सीट आंबटन |
PM Kisan 18th Installment Date and Time 2024, Check Status of ₹2000/- Payment, Beneficiary List
AICTE Post Doctoral Fellowship 2024-25: AICTE देगी 70000 प्रतिमाह, 200+ Seats, आवेदन करें [लिंक]
CGHS Card New Rules: CGHS कार्ड को लेकर लागू हुई नई शर्तें, नए नियमो से मिलेगा लाभ
NEET UG Counselling 2024 Registration Process
NEET UG 2024 के अंतर्गत काउंसलिंग प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिए छात्रों को निम्नलिखित पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
- सबसे पहले छात्र को मेडिकल काउंसलिंग कमिटी की आधिकारिक वेबसाइट Mcc.nic.in पर जाना होगा।
- इस आधिकारीक वेबसाइट के होम पेज पर छात्रों को पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करने के बाद छात्रों को यहां पर न्यू रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- न्यू रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करने के बाद छात्रों को यहां अपना NEET UG रोल नंबर माता-पिता का नाम ,जन्म तिथि सुरक्षा कोड भरना होगा।
- इसके बाद छात्रों को पासवर्ड और लॉगिन क्रैडेंशियल्स का चयन करना होगा।
- लॉगिन डिटेल छात्र के ईमेल पर भेज दिए जाते हैं इस लॉगिन डिटेल के आधार पर छात्रों को पोर्टल पर लॉगिन करना होगा और पंजीकरण फार्म भरना होगा।
- इसके पश्चात छात्र को विवरण दर्ज करने के पश्चात आवश्यक दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे और पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा।
- पंजीकरण शुल्क का भुगतान करने के बाद छात्र को पंजीकरण भुगतान के पुष्टिकरण पत्र का प्रिंट आउट लेकर अपने पास सहेज कर रखना होगा।
निष्कर्ष:-
इस प्रकार के सभी छात्र जो वर्ष 2024 के अंतर्गत NEET UG Counselling 2024 की प्रक्रिया में सम्मिलित होने चाहते हैं वे सभी दूसरे राउंड के अंतर्गत शुरू हुई पंजीकरण प्रक्रिया के अंतर्गत आवेदन 10 सितम्बर से पहले कर लें।
अधिक जानकारी के लिए छात्रों से निवेदन है कि वह मेडिकल काउंसिल कमेटी की अधिकारी वेबसाइट पर विज़िट करें और संपूर्ण विवरण प्राप्त करें।
FAQ’s: NEET UG Counselling 2024
NEET UG Counselling 2024 में कितने राउंड हैं?
उत्तर: NEET UG Counselling में चार राउंड शामिल हैं: राउंड 1, राउंड 2, मॉप-अप राउंड और स्ट्रे वैकेंसी राउंड। शुरुआती दो राउंड 15% ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों पर केंद्रित हैं, जिसमें डीम्ड और सेंट्रल यूनिवर्सिटी, AIIMS, JIPMER, ESIC और AFMC शामिल हैं।
क्या NEET UG 2024 Round 2 काउंसलिंग शुरू हो गई है?
उत्तर: हाँ! मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) 2 सितंबर से 10 सितंबर, 2024 तक नीट 2024 राउंड 2 काउंसलिंग पंजीकरण आयोजित कर रही है।