Kendriya Vidyalaya Opening 2024: उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड के शिक्षा विभाग ने केंद्र सरकार उत्तराखंड के हर ब्लॉक में केंद्रीय विद्यालय खोलने की पहल शुरू कर दी है। जानकारी के लिए बता दें प्रदेश में 44 नए विद्यालय खोलने की तैयारी की जा रही है । इस पूरी प्रक्रिया के अंतर्गत जिला प्रशासन और शासन की ओर से लगातार हर संभव प्रयत्न किये जा रहे हैं। इस पूरे प्रयत्नों के अंतर्गत यह कोशिश की जा रही है कि उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय खोले जा सके ताकि दूर दराज और सीमांत क्षेत्रो में रहने वाले पहाड़ी बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराई जा सके।
हर ब्लॉक में 2 नए Kendriya Vidyalaya खोलने का प्रस्ताव
पाठकों की जानकारी के लिए बता दें वर्तमान में उत्तराखंड में 47 केंद्रीय विद्यालय हैं। उत्तराखंड में इन केंद्रीय विद्यालय के माध्यम से हर ब्लॉक में बच्चों को शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है । परंतु अब भी कुछ दूरस्थ इलाके ऐसे हैं जहां पर केंद्रीय विद्यालय अभी तक नहीं खुल पाए हैं । ऐसे में उत्तराखंड के प्रशासन ने केंद्र सरकार के साथ मिलकर जल्द ही 44 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में केंद्रीय विद्यालय के नई दिल्ली संगठन ने उत्तराखंड में विद्यालय खोलने के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग की है ।
उत्तराखंड के दूरस्थ इलाकों में भूमि की उपलब्धता को देखते हुए जल्द ही नए केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे। ऐसे में उत्तराखंड सरकार भी सभी मानकों पर जांच पड़ताल कर स्कूल खोलने लायक भूमि अलॉट कर रही है ताकि जल्द से जल्द नए केंद्रीय विद्यालय खोले जा सके।
DA Hike Update 2024: बदल गया DA का फार्मूला बेसिक सैलरी में 30000 तक होगी बढ़ोतरी
2019 से ही शुरू हो चुकी थी नए KV कवायद उपयुक्त भूमि न मिलने की वजह से रुक गया काम
उत्तराखंड के राज्य सरकार और शिक्षा विभाग अब यह कोशिश कर रहे हैं कि हर जिले में कम से कम दो नए केंद्रीय विद्यालय खोले जा सके। समय के साथ-साथ बढ़ती जनसंख्या , बच्चों के शिक्षा स्तर और शिक्षा की जरूरत को देखते हुए अब नए केंद्रीय विद्यालय खोलने की आवश्यकता संपूर्ण उत्तराखंड में महसूस हो रही है । ऐसे में वर्ष 2019 से ही उत्तराखंड में नए विद्यालय खोलने की पहली की जा चुकी है ,परंतु विद्यालय खोलने के लिए उपयुक्त भूमि तथा फंड के अभाव के चलते यह प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चले गए थे। परंतु अब उत्तराखंड प्रशासन और शासन दोनों ही उत्तराखंड में 44 नए विद्यालय खोलने की कवायत शुरू कर चुके हैं और जल्द ही उत्तराखंड में 44 नए केंद्रीय विद्यालय संचालित किए जाएंगे।
Kendriya Vidyalaya खोलने के लिए कौन से मानक पूरे करने पड़ते हैं
पाठकों की जानकारी के लिए बता दे केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए सबसे पहले पर्याप्त जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करनी पड़ती है। केंद्रीय विद्यालय ढाई से 5 एकड़ के परिसर में बनाना आवश्यक होता है। वहीं राज्य सरकार को ₹1 की दर से 99 साल के लिए लीज अथवा मुफ्त रूप से भूमि उपलब्ध करानी पड़ती है। वहीं केंद्रीय विद्यालय का स्थाई भवन बनाने के लिए सरकार को 15 कमरों की व्यवस्था भी करनी पड़ती है ताकि विद्यालय का अपना भवन बन सके। ऐसे में इन सभी मानको पूरा करने के लिए उपयुक्त भूमि सरकार द्वारा अलॉट की जाती है और उसके पश्चात ही केंद्रीय विद्यालय बनाने का काम शुरू कर दिया जाता है।
रक्षाबंधन में DA पर बड़ी खुशखबरी [3% वृद्धि], खाते में आएगी मोटी रकम
उत्तराखंड के कुछ सीमांत इलाको में नही मिल पाई उपयुक्त भूमि
जैसा कि हमने आपको बताया उत्तराखंड में नए केंद्रीय विद्यालय खोलने का प्रस्ताव 2019 में ही पारित कर दिया गया था। इसी क्रम 2019 से ही उत्तराखंड प्रशासन और शासन द्वारा हर ब्लॉक में स्कूल खोलने की कवायत शुरू हो चुकी थी ,जिसके अंतर्गत 2020 में अल्मोड़ा में चार केंद्रीय विद्यालय को भी खोला गया। वहीं द्वारहाट ब्लॉक में भी केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए रिपोर्ट प्रस्तावित की गई । वहीं उत्तराखंड के अन्य दूरस्थ इलाकों में KV खोलने के लिए रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा था । उत्तराखंड के दूरस्थ इलाकों में स्कूल खोलने के लिए मानकों के अनुकूल ब्लॉक नहीं मिल पा रहे थे ऐसे में ताकुला, भिकियासैंण, धौलादेवी, भंसियाछाना जैसे इलाकों में स्कूल खोलने का प्रस्ताव पारित नहीं हो पाया ।
सरकार अलॉट करेगी मानकों अनुसार भवन बनाने हेतु भूखंड
जानकारी के लिए बता दे संपूर्ण उत्तराखंड में भूमि और अस्थाई भवन की व्यवस्था को देखा जा रहा है और इन मानको पूरा करते हुए जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित होते ही संपूर्ण उत्तराखंड में नए केंद्रीय विद्यालय बनाने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा । कुल मिलाकर उम्मीद जताई जा रही है कि वर्ष 2024 के भीतर केंद्रीय विद्यालय के निर्माण हेतु सभी मानको को पूरा करती हुई भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी और जल्दी ही भूमि और अस्थाई भवन की व्यवस्था को देखते हुए केंद्रीय विद्यालय संगठन नई दिल्ली को प्रस्ताव भेजे जाएंगे ताकि जल्द से जल्द संपूर्ण उत्तराखंड में हर जिले में दो केंद्रीय विद्यालय खोले जा सके।
MDDA बनवा रहा वंचितों के लिए घर, इस तरह किया जायेगा आवेदकों का चयन , जानें पूरा प्रोसेस
निष्कर्ष – Kendriya Vidyalaya Opening 2024
उत्तराखंड राज्य में यदि भविष्य में अन्य 44 नए केंद्रीय विद्यालय खुल जाते हैं तो संपूर्ण उत्तराखंड में केंद्रीय विद्यालयों की संख्या 91 हो जाएगी। ऐसे में संपूर्ण उत्तराखंड में ज्यादा से ज्यादा छात्रों को केंद्रीय विद्यालयों में दाखिला मिल पाएगा और संपूर्ण उत्तराखंड के शिक्षा स्तर में भी ज्यादा सुधार देखे जा सकेंगे । वहीं ज्यादा विद्यालय होने की वजह से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति भी सुनिश्चित की जा सकेगी और संपूर्ण उत्तराखंड में सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा सकेगा।