JPSC Forest Ranger Exam Date 2024: झारखंड लोक सेवा आयोग के अंतर्गत झारखंड वन विभाग में Jharkhand Forest Ranger Officer Recruitment 2024 हेतु महत्वपूर्ण घोषणा जारी की गई थी। जानकारी के लिए बता दें इन पदों पर आवेदन (Jharkhand Forest Ranger Officer Vacancy 2024 Apply Online) करने की आवेदन प्रक्रिया 29 जुलाई 2024 से आरंभ हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2024 निर्धारित की गई थी, जो की अब पूरी की जा चुकी है।
यदि आप वन रेंज अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों में से एक हैं, तो यह लेख आपके लिए समर्पित है। यहाँ हमने JPSC Forest Ranger Exam Date 2024 और JPSC वन रेंज अधिकारी एडमिट कार्ड 2024 रिलीज़ तिथि और परीक्षा केंद्र विवरण के बारे में सभी नवीनतम अपडेट प्रदान किए हैं। इसलिए सभी नवीनतम समाचार अपडेट की जाँच करने के लिए इस पूरे लेख को पढ़ें।
इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट पर विवरण और महत्वपूर्ण तिथियां संबंधित संपूर्ण जानकारी भी उपलब्ध करवा दी गई है। वे सभी उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन कर चुके हैं उन सभी के लिए जरूरी है कि वह आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर सम्पूर्ण विवरण पढ़े और जानकारी प्राप्त करे।
JPSC Forest Ranger Exam Date 2024
जो अभ्यर्थी JPSC Forest Ranger Exam Date 2024 का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें सूचित किया जाता है कि फॉरेस्ट रेंजर ऑफिसर भर्ती 2024 की उनकी प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तिथि 22 सितंबर 2024 को सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक है। यदि JPSC Forest Ranger Exam Date 2024 में कोई बदलाव होता है तो हम आपको इस पेज के माध्यम से सूचित करेंगे। वहीं झारखंड फॉरेस्ट रेंजर ऑफिसर परीक्षा एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड लिंक परीक्षा से 5 से 7 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड या सक्रिय कर दिया जाएगा।
तिथि का बेसब्री से इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को जेपीएससी की आधिकारिक अधिसूचनाओं की जांच करते रहना चाहिए। परीक्षा तिथि और अन्य महत्वपूर्ण विवरणों के बारे में किसी भी घोषणा के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें।
JPSC Forest Ranger Exam Date 2024: Highlights
Exam Authority Name | Forest Environment and Climate Change Department of Jharkhand |
Post Name | Forest Ranger Officer Post |
Total Post | 170 posts |
Application Form Date | 29 July 2024 to 30 August, 2024 |
JPSC Forest Ranger Exam Date 2024 | 22 September 2024 |
JPSC Forest Ranger Admit Card 2024 | Announced Soon |
Mode of Exam | Offline |
Official Website | https://www.jpsc.gov.in/ |
$1300 CPP Increase 2024: Check Eligibility, Payments Dates and Amount
Gruha Lakshmi Scheme 2024: सभी महिलाओं को हर महीने 2000 रुपये, इस तरह करें रजिस्ट्रेशन और स्टेटस चेक
How to Download JPSC Forest Ranger Hall Ticket 2024
JPSC फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड लिंक जल्द ही उन उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होगा जिन्होंने फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर पद के लिए आवेदन किया था।
- आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर JPSC फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर हॉल टिकट 2024 लिंक देखें।
- हॉल टिकट डाउनलोड पेज पर जाने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
- अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें, जैसे कि रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड।
- लॉग इन करने के बाद, आपका JPSC फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर हॉल टिकट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- हॉल टिकट को अपने डिवाइस में डाउनलोड करें और सेव करें, और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।
Details Mentioned on JPSC Forest Ranger Officer Hall Ticket 2024
अभ्यर्थियों को जेपीएससी वन रेंजर अधिकारी परीक्षा प्रवेश पत्र पर उल्लिखित सभी जानकारी की जांच करनी चाहिए और किसी भी विसंगति के मामले में जल्द से जल्द संबंधित परीक्षा अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए।
- उम्मीदवार का नाम
- पिता का नाम
- पंजीकरण संख्या
- रोल नंबर
- जन्म तिथि
- फोटो
- उम्मीदवार के हस्ताक्षर
- परीक्षा तिथि और समय
- परीक्षा अवधि
- रिपोर्टिंग समय
- परीक्षा केंद्र का नाम और पता
- परीक्षा दिवस के लिए निर्देश
Jharkhand Public Service Commission Forest Department Recruitment 2024 Post Details
झारखंड लोक सेवा आयोग के अंतर्गत वन रेंजर अधिकारी के पद पर नियुक्ति हेतु पद विवरण इस प्रकार उपलब्ध कराया गया है
- सामान्य 79 पद
- अनुसूचित जनजाति 47 पद
- अनुसूचित जाति 1 पद
- ओबीसी (1) 15 पद
- ओबीसी( 2) 12 पद
- ईडब्ल्यूएस 16 पद
JPSC Forest Ranger Vacancy 2024 Eligibility
झारखंड लोक सेवा आयोग के अंतर्गत वन रेंजर अधिकारी के कुल 170 पदों पर निकाली गई नियुक्ति हेतु योग्यता मापदंड इस प्रकार निर्धारित किए गए हैं
आयु सीमा: Age Criteria
- आवेदक की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच में निर्धारित की गई है ।
- इसके अलावा विशेष वर्ग के लिए आयु सीमा में विशेष छूट भी दी गई है
- जिसके अंतर्गत ओबीसी के उम्मीदवार 37 से 38 वर्ष तक आवेदन कर सकते हैं ।
- वही एससी एसटी के उम्मीदवार 40 साल की आयु तक आवेदन पूरा कर सकते हैं ।
शैक्षणिक योग्यता- Educational Qualification
इन पदों का आवेदन करने के लिए आवेदक को शैक्षणिक योग्यता भी सुनिश्चित करनी होगी जो इस प्रकार से ह
- आवेदक के पास में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कृषि, कृषि इंजीनियरिंग, पशुपालक, पशु चिकित्सा, विज्ञान ,वनस्पति विज्ञान ,रसायन विज्ञान, भू विज्ञान, भौतिक ,पर्यावरण विज्ञान में काम से कम ग्रेजुएशन डिग्री होनी आवश्यक है ।
- आवेदक इन सभी विषय में ऑनर्स भी हो सकता है ।
- इसके अलावा आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल मैकेनिकल या केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री भी होनी आवश्यक है।
JPSC Forest Ranger Vacancy 2024 Application Fee
झारखंड लोक सेवा आयोग के अंतर्गत वन रेंजर अधिकारी नियुक्ति के लिए आवेदन शुल्क इस प्रकार से निर्धारित किया गया है
- सामान्य /ओबीसी /ईडब्ल्यूएस : ₹600
- एससी /एसटी :150 रुपए
Sarkar Aapke Dwar 36+ योजना का आवेदन, जानिए आपके पंचायत में कब लगेगा केंप, इस तरह भरें आवेदन फॉर्म
इंतजार खत्म! 16700 विधवा पेंशनधारकों के खातों में जल्द आएगी पेंशन
PMAY-U 2.0 हुआ लांच, बनेंगे 1 करोड़ आवास, इस तरह करें आवेदन – Pradhan Mantri Awas Yojana Urban 2.0
Jharkhand Public Service Commission Forest Ranger Officer Physical Standards Criteria
झारखंड लोक सेवा आयोग के अंतर्गत वन रेंजर अधिकारी के लिए शारीरिक मानक मापदंड भी जाँचने आवश्यक है जो इस प्रकार से हैं
- पुरुष आवेदक ऊंचाई 152 सेमी से 163 सेंटीमीटर
- महिला आवेदक 145 सेंटीमीटर से 150 सेंटीमीटर
- पुरुष छाती 79 सेंटीमीटर
Jharkhand Public Service Commission Forest Ranger Officer Selection Process
झारखंड लोक सेवा आयोग के अंतर्गत वन रेंजर अधिकारी की भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया इस प्रकार गठित की जाएगी
- सबसे पहले उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकरे जाएंगे।
- आवेदन स्वीकृत के पश्चात चयनित उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
- लिखित परीक्षा कुल दो चरणों में गठित की जाएगी ।
- दोनों चरणों में उत्तीर्ण होने के बाद उम्मीदवार को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा ।
- उसके पश्चात ही उम्मीदवार की नियुक्ति इन पदों पर की जाएगी।
Apple Jobs in India by March [600,000 +]
CM Swarojgar Yojana 2024: सरकार से पाएं बिज़नेस के लिए 25 लाख का लोन, घर बैठे करें आवेदन
निष्कर्ष: JPSC Forest Ranger Exam Date 2024
इस प्रकार आवेदक झारखंड लोक सेवा आयोग के अंतर्गत वन विभाग द्वारा वन रेंजर अधिकारी के पद पर निकाली गई 170 पदों पर नियुक्तियों हेतु आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद JPSC Forest Ranger Exam Date 2024 सम्पूर्ण विवरण प्राप्त कर सकता है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों से निवेदन है कि झारखंड लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करें और विस्तृत विवरण प्राप्त करें
FAQ: JPSC Forest Ranger Exam Date 2024
Q1. Is JPSC Forest Ranger Notification 2024 released?
Yes, JPSC Forest Ranger Notification 2024 has been released on 26th July 2024.
Q2. What is the date of the JPSC exam 2024?
The JPSC Forest Ranger Exam Date 2024 is 22 September, 2024