India Post GDS 4th Merit list 2024: कब तक होगी मेरिट सूची जारी?, चेक करे और जानिए सम्पूर्ण जानकारी !

India Post GDS 4th Merit list 2024: भारतीय डाक विभाग, संचार मंत्रालय ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS), ABPM और अन्य पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए हैं। इस भर्ती के जरिए 44228 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। आयोग ने इस भर्ती के लिए अब तक तीन मेरिट लिस्ट जारी की हैं और बचे हुए पदों के लिए GDS 4th Merit List 2024 जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जारी की जाएगी। चौथी मेरिट लिस्ट जारी होने का इंतजार कर रहे सभी उम्मीदवार मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकेंगे।

पाठकों की जानकारी के लिए बता दें India Post GDS Bharti 2024 के अंतर्गत कुल 23 राज्यों में ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर नियुक्तियां गठित की जा रही है जिसके अंतर्गत करीबन 44228 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी । India Post GDS Bharti 2024 मेरिट सूची उम्मीदवारों द्वारा कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई जाती है।। इसके पश्चात उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी की जाती है। अभी तक India Post GDS Bharti 2024 की तीन मेरिट लिस्ट जारी हो चुकी और अब उम्मीदवार चौथी मेरिट सूची का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है जो की बहुत जल्द जारी कर दी जाएगी।

India Post GDS 4th Merit list 2024
India Post GDS 4th Merit list 2024

India Post GDS 4th Merit list 2024

इंडिया पोस्ट ने GDS वैकेंसी के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट 19 अक्टूबर 2024 को जारी की थी और इस भर्ती के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 4 नवंबर 2024 तक हो चुकी है। तीसरी मेरिट लिस्ट के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की आखिरी तारीख के बाद, आयोग द्वारा बचे हुए पदों के लिए India Post GDS 4th Merit list 2024 जारी की जाएगी। चौथी मेरिट लिस्ट में केवल उन्हीं उम्मीदवारों के नाम शामिल होंगे जिनके अंक आयोग द्वारा निर्धारित कट ऑफ मार्क्स से ऊपर हैं। इस लेख में आप India Post GDS 4th Merit list कैसे डाउनलोड करें और अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

SRD R370 Payment for November 2024: Eligibility, Apply for the SASSA SRD R370 Grant & Fact Check

SRD R370 Payment for November 2024: Eligibility, Apply for the SASSA SRD R370 Grant & Fact Check

India Post GDS 4th Merit list Release date

जिन अभ्यर्थियों ने GDS भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था और चौथी मेरिट सूची जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। आयोग उन सभी के लिए जीडीएस के शेष पदों पर भर्ती के लिए नवंबर 2024 के महीने में India Post GDS 4th Merit list जारी कर सकता है। चौथी मेरिट सूची उन राज्यों के लिए जारी की जाएगी जिनमें पदों की संख्या खाली रह गई है।

फिलहाल India Post GDS 4th Merit list जारी करने की तारीख की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन जैसे ही इसकी घोषणा होगी, आपको हमारी वेबसाइट पर इसका अपडेट देखने को मिलेगा। आप आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चौथी मेरिट सूची जारी होने से संबंधित नवीनतम अपडेट भी प्राप्त कर सकते हैं।

$5000 Stimulus Proposal for Children’s Future: Fact Check, Eligibility, Extra Payment & Increment Guide

$395 Centrelink Youth Allowance In November 2024: Fact Check, Eligibility & Claim the Australia Youth Allowance Payment

India Post GDS 4th Merit list जाँचने का तरीका

इंडिया पोस्ट जीडीएस के अंतर्गत उम्मीदवार अधिकारी वेबसाइट पर जाकर मैरिट सूची देख सकता है । मेरिट सूची देखने के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित चरण दर चरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी

  • सबसे पहले उम्मीदवार को indiapostgdsonline.gov.in पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर उम्मीदवार को कैंडीडेट्स कॉर्नर में India Post GDS Merit List 2024 के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
INDIA POST GDS min jpg
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार को अपने राज्य का चयन करना होगा।
  • अपने राज्य का चयन करने की बाद उम्मीदवार को अपने पोस्ट सर्कल का चयन करना होगा।
  • पोस्ट ऑफिस सर्किल का चयन करने के बाद में उम्मीदवार के सामने उस सर्कल के शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट की सूची के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • उम्मीदवार द्वारा इस विकल्प पर क्लिक करते ही उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुल जाता है।
  • इस नए पेज पर उम्मीदवार के सामने संपूर्ण सूची आ जाती है।
  •  इस सूची को उम्मीदवार डाउनलोड भी कर सकता है और यहां अपना नाम भी देख सकता है।

इस तरह सभी उम्मीदवार जो इंडिया पोस्ट जीडीएस 4 वीं मेरिट सूची की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे बिना किसी समस्या के इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं

AIUWEB-NEWS

Author

  • Hari Krishnan

    Hello Friends I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me.

    View all posts

Leave a Comment