IBPS RRB Clerk Prelims Result 2024 Out: यहाँ जाने प्रीलिम्स स्कोरकार्ड और कट ऑफ मार्क्स और मैन्स परीक्षा तिथि – 6 अक्टूबर!

IBPS RRB Clerk Prelims Result 2024: Institute of Banking personal service द्वारा IBPS RRB Clerk Prelims Result 2024 घोषित कर दिया गया है। वे सभी उम्मीदवार जो RRB Clerk Prelims Exam 2024 में सम्मिलित हुए थे उन सभी के इंतजार की समाप्ति हो चुकी है क्यूंकि IBPS RRB Clerk Prelims Result 2024 आधिकारिक रूप से घोषित हो गया है। पाठकों की जानकारी के लिए बता दें कि IBPS RRB Clerk Prelims Result 2024 30 सितम्बर को घोषित कर दिया गया है। इसके पश्चात उत्तीर्ण उम्मीदवार 6 अक्टूबर को IBPS RRB Clerk Mains Exam 2024 में सम्मिलित हो पाएंगे।

जैसा कि हमने आपको बताया IBPS RRB Clerk PO के पद पर नियुक्ति हेतु कुछ दिनों पहले ही परीक्षा गठित की गई थी। इस परीक्षा के पश्चात अब अधिकारी वेबसाइट पर अब IBPS RRB Clerk Prelims Result 2024 जारी कर दिए गए हैं। यह परिणाम Institute of Banking Personal Service के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। वहीं परीक्षा के परिणाम जारी करने के पश्चात IBPS RRB Mains Exam 2024 के लिए भी IBPS RRB Mains Admit Card 2024 आधिकारिक रूप से उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।

IBPS RRB Clerk Prelims Result 2024

IBPS RRB Clerk Prelims Result 2024

जैसा कि हमने आपको बताया IBPS द्वारा और Rural बैंकों में नियुक्ति हेतु प्रारंभिक परीक्षा गठित की गई थी। इस प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम IBPS RRB Clerk Result Prelims 2024, 30 सितंबर 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं।

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना संपूर्ण विवरण दर्ज कर अपने IBPS RRB Clerk Prelims Result 2024 देख सकते हैं। वे सभी उम्मीदवार जो प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते हैं उन्हें मुख्य परीक्षा में सम्मिलित किया जाएगा। इसके लिए जल्दी आधिकारिक रूप से IBPS RRB Clerk Mains Result 2024 भी जारी कर दिए जाएंगे।

RRB Clerk Prelims Result 2024: Overview

Name of AuthorityInstitute of Banking Personnel Selection (IBPS)
Post NameClerk
Prelims Exam Date10th, 17th and 18th August 2024
RRB Clerk Prelims Result 2024 30th September, 2024
Main Exam Date6th October 2024
Result DateAnnounced Soon
official websitewww.ibps.in

RRB Clerk Result 2024 Direct Link

RRB Clerk Preliminary Result, IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार ibps.in किस अधिकारी वेबसाइट पर जाकर आरआरबी क्लर्क प्रारंभिक परिणामों के लिंक पर क्लिक कर अपने IBPS RRB Clerk Preliminary Result IBPS देख सकते हैं और स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर अपना पंजीकरण संख्या, रोल नंबर ,पासवर्ड ,जन्मतिथि इत्यादि विवरण दर्ज करने होंगे और अपना IBPS RRB Clerk Preliminary Scorecard Download करना होगा। इस तरह उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट से जान सकते हैं।

How to Check Institute of Banking Personnel Selection
RRB Clerk Prelims Result 2024?

आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर उम्मीदवार Institute of Banking Personnel Selection
RRB Clerk Prelims Result 2024
जांच सकते हैं। अपने परिणाम जाँचने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित चरण प्रक्रिया का इस्तेमाल करना होगा:-

  •  सबसे पहले उम्मीदवार को Institute of Banking Personnel Selection की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
IBPS RRB Clerk Prelims Result 2024
IBPS RRB Clerk Prelims Result 2024 Out: यहाँ जाने प्रीलिम्स स्कोरकार्ड और कट ऑफ मार्क्स और मैन्स परीक्षा तिथि - 6 अक्टूबर! 5
  •  आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर उम्मीदवार को Institute of Banking Personnel Selection
    RRB Clerk Result 2024 Link
    पर क्लिक करना होगा।
  •  इस लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुल जाता है।
  • इस पेज पर उम्मीदवार को अपना Login विवरण दर्ज करना होगा और आवेदन संख्या पंजीकरण नंबर नाम जन्मतिथि इत्यादि विवरण दर्ज करने होंगे।
  • जरूरी विवरण दर्ज करने के बाद उम्मीदवार की स्क्रीन पर परिणाम आ जाता है।
  • उम्मीदवार चाहे तो उसे परिणाम को प्रिंट आउट भी ले सकता है।

Institute of Banking Personnel Selection
Clerk Vacancy 2024

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे IBPS द्वारा RRB के कुल 9923 पदों पर रिक्तियां भरी जाएगी। इसके लिए प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा गठित की जा रही है।

इस पूरी प्रक्रिया के अंतर्गत rrb preliminary exam 3 से 18 अगस्त के बीच में आयोजित की गई थी। यदि प्राथमिक परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार को 6 अक्टूबर मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा जिसके अंतर्गत करीबन 9923 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और देशभर की 43 विभिन्न बैंकों में इन उम्मीदवारों को पोस्टिंग दी जाएगी।

IBPS Clerk Mains Exam 2024 on 6th October

जैसा कि हमने आपको बताया Institute of Banking Personnel Selection clerk के प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित किया जाता है। वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क की प्रारंभिक की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हैं वे अब 6 अक्टूबर 2024 को गठित की जाने वाली मुख्य परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। 

मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड भी डाउनलोड करना होगा जो परीक्षा से एक सप्ताह पहले ही अधिकारी वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया जाएगा।

IBPS RRB 2024 Mains Admit Card

Institute of Banking Personnel Selection rrb 2024 की नियुक्ति हेतु मुख्य परीक्षा 6 अक्टूबर को गठित की जाने वाली है जिसके लिए उम्मीदवार को अधिकारी वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित चरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी:-

  • सबसे पहले उम्मीदवार को Institute of Banking Personnel Selection की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
IBPS RRB 2024 Mains Admit Card
IBPS RRB Clerk Prelims Result 2024 Out: यहाँ जाने प्रीलिम्स स्कोरकार्ड और कट ऑफ मार्क्स और मैन्स परीक्षा तिथि - 6 अक्टूबर! 6
  • आधिकारीक वेबसाइट के होम पेज पर उम्मीदवार को Institute of Banking Personnel Selection RRB Mains 2024 Link पर क्लिक करना होगा।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार को अपना जन्म तिथि पंजीकरण संख्या नाम इत्यादि विवरण दर्ज करना होगा।
  • विवरण दर्ज करने के बाद उम्मीदवार के सामने उसका IBPS RRB Mains Admit Card 2024 आ जाता है।
  • उम्मीदवार को इस एडमिट कार्ड को प्रिंट कर अपने पास सुरक्षित रखना होगा।
  • साथ ही उम्मीदवार को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि एडमिट कार्ड में उपलब्ध संपूर्ण विवरण त्रुटि रहित हो अन्यथा उम्मीदवार को परीक्षा के दौरान असुविधा का सामना भी करना पड़ सकता है।

RRB Clerk Prelims Cut Off 2024

State/UTCut Off Marks
Andhra Pradesh53-56
Assam64.75-66
Bihar67-70.25
Chhattisgarh66.25-70
Gujarat68-72.25
Haryana73.25-76
Himachal Pradesh72-74.75
Jammu & Kashmir68-70
Karnataka65.69-67
Madhya Pradesh70.50-72-25
Maharashtra69-72.25
Odisha68-72
Rajasthan74.25-76
Telangana60-63
Tripura67.50-70
Uttarakhand73-76
Uttar Pradesh72.25-75.25
West Bengal72.75-74

निष्कर्ष:-

इस प्रकार वे सभी उम्मीदवार जो IBPS Clerk 2024 के अंतर्गत क्लर्क के पद पर नियुक्त नियुक्ति पाना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना Institute of Banking Personnel Selection RRB Clerk Prelims Result 2024 देख सकते हैं, और हीं जल्द ही अपने मुख्य परीक्षा के IBPS Clerk Mains Admit Card भी डाउनलोड कर सकते हैं।

FAQ’s: RRB Clerk Prelims Result 2024

RRB Clerk Prelims Result 2024 कब जारी हुआ?

RRB Clerk Prelims Result 2024 30 सितम्बर को जारी कर दिया गया है।

IBPS RRB Clerk Mains Exam 2024 कब आयोजित किया जाएगा?

IBPS RRB Clerk Mains Exam 06 अक्टूबर को आयोजित किया जाने वाला है।

IBPS RRB Clerk Prelims Result डाउनलोड करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

https://www.ibps.in/

Author

  • Hari Krishnan

    Hello Friends I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me.

    View all posts

Leave a Comment