Godam Nirman Yojana 2024: गोदाम निर्माण के लिए सरकार दे रही सब्सिडी, मिलेंगे 10 लाख रुपए

Godam Nirman Yojana 2024: बिहार कृषि विभाग द्वारा हाल ही में संपूर्ण बिहार राज्य में कृषि विकास को देखते हुए कृषकों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत बिहार के संपूर्ण कृषकों को गोदाम निर्माण करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। जैसा कि हम सब जानते हैं प्रत्येक कृषक के लिए गोदाम निर्माण करना बेहद जरूरी है । गोदाम ही वह जगह होती है जहां कृषक अपने अनाज को सुरक्षित कर सकते हैं।

ऐसे में कृषक यदि अपने खेतों में गोदाम का निर्माण करना चाहते हैं और इस निर्माण के लिए सब्सिडी प्राप्त करना चाहते हैं तो बिहार कृषि विभाग कृषकों को 10 लाख रुपए तक की अनुदान राशि उपलब्ध करवा रहा है।

Godam Nirman Yojana 2024

जैसा कि हमने आपको बताया बिहार राज्य सरकार और बिहार कृषि विभाग कृषकों को कृषि उत्पादों के भंडारण हेतु गोदाम बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर रहा है। यह योजना एक अगस्त 2024 से संपूर्ण बिहार में एक्टिव कर दी गई है। बिहार में रहने वाले आवेदक कृषक इस योजना के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं । इस योजना के माध्यम से आवेदक शिक्षकों को 10 लाख रुपए तक का अनुदान दिया जाता है ताकि किसान इस सब पैसे से गोदाम का निर्माण कर सके और अपने अनुसार अनाज को सुरक्षित रख सके।

Godam Nirman Yojana 2024
Godam Nirman Yojana 2024

Godam Nirman Yojana 2024 लाभ राशि

  •  बिहार गोदाम निर्माण योजना के अंतर्गत अलग-अलग श्रेणी के गोदाम निर्माण के लिए अलग-अलग अनुदान दिया जाएगा।
  •  इस योजना के अंतर्गत 100 मेट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम का निर्माण करने के लिए आवेदक को 14,20,000 की लागत लगती है। जिसके लिए सामान्य श्रेणी के लाभार्थी को 5,50,000 का अनुदान दिया जाएगा वहीं अनुसूचित जाति जनजाति को ₹7,00,000 का अनुदान दिया जाता है।
  • योजना के अंतर्गत 200 मेट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम के निर्माण की अनुमानित लागत 20,25,000 रुपए की लगती है जिसमें सामान्य श्रेणी के लाभार्थी को 8 लाख का अनुदान दिया जाता है वहीं अनुसूचित जाति जनजाति के लाभार्थी को 10 लाख रुपए का अनुदान दिया जाता है।

Canada Permanent Residence: Apply for Permanent Residency via Regular Express Entry

CRA Benefit Payments 2024 September: Check Eligibility for OTB, CPP, GST, OAS and CAIP Amount & Fact Check

Godam Nirman Yojana 2024 आवेदन तिथि

  • बिहार गोदाम निर्माण योजना के अंतर्गत आवेदन तिथियां प्रारंभ हो चुकी है ।
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है ।
  • इस संपूर्ण प्रक्रिया के अंतर्गत आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकता है और अनुदान राशि का लाभ उठा सकता है।
  • योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात लॉटरी के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा जो 6 सितंबर 2024 को गठित की जाएगी।
  • इसके पश्चात चयनित किसानों को आवेदन सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा जिसकी तिथि 7 सितंबर से 14 सितंबर के बीच में निर्धारित की गई है ।
  •  वहीं अंतिम चयन और कार्य देश निर्धारित करने की तिथि 18 सितंबर 2024 में आधारित की गई है।

Godam Nirman Yojana 2024 लाभ और विशेषताएं

  • बिहार गोदाम निर्माण योजना के माध्यम से सभी कृषकों को गोदाम निर्माण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।
  • गोदाम निर्माण हेतु अनुदान राशि प्राप्त करने के पश्चात आवेदक अपने खेतों में अनाज को सुरक्षित रखने के लिए गोदाम का निर्माण कर सकते हैं।
  • योजना के अंतर्गत आवेदक अलग-अलग मैट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम बना सकते हैं जिसके लिए अलग-अलग लाभ राशि उपलब्ध कराई जाती है।
  • योजना के अंतर्गत सामान्य श्रेणी को 40% तक का अनुदान दिया जाता है।
  • वहीं विशेष जाति के आवेदकों को 50% की अनुदान राशि दी जाती है।
  • योजना के माध्यम से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लॉटरी के अंतर्गत किया जाता है और दस्तावेज सत्यापन होने के पश्चात उम्मीदवारों को योजना का लाभार्थी घोषित किया जाता है ।

RRB Group D Recruitment 2024 Notification [1 Lakh Posts]: Eligibility 10th Pass, Fee, Apply Online @www.rrcb.gov.in

संविदा कर्मियों को परमानेंट सरकारी नौकरियों पर नियुक्ति पर फैसला – Contract Workers Will Get Govt Jobs

बिहार गोदाम निर्माण योजना 2024 चयन प्रक्रिया

  • बिहार गोदाम निर्माण योजना के अंतर्गत वेदकों से पहले आवेदन स्वीकारे जाते हैं।
  • आवेदन स्वीकार होने के पश्चात आवेदकों के नाम की लॉटरी निकाली जाती है ।
  • लॉटरी के माध्यम से चयनित उम्मीदवार को शॉर्टलिस्ट सूची में सम्मिलित किया जाता है और अन्य आवेदकों की प्रतीक्षा सूची तैयार की जाती है।
  • शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाता है ।
  • दस्तावेज सत्यापन के माध्यम से जिन उम्मीदवारों का चयन हो जाता है उन्हें इस योजना का लाभार्थी घोषित किया जाता है और उन्हें गोदाम निर्माण के लिए सब्सिडी उपलब्ध कराई जाती है।
  • दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया के दौरान अयोग्य पाए जाने वाले उम्मीदवारों को योजना से अलग कर दिया जाता है और प्रतीक्षा सूची में सम्मिलित किसानों का चयन किया जाता है और उनसे दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया करवाई जाती।

Alaska PFD $3200 Stimulus Checks September 2024: Check Deadline and Payment Date

AB PM-JAY 3.0: Union Cabinet Approves Health Coverage [5 Lakh] for Seniors

Godam Nirman Yojana 2024 आवेदन प्रक्रिया

  • बिहार गोदाम निर्माण योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले बिहार कृषि विभाग की अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • बिहार कृषि विभाग के आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आवेदन को गोदाम निर्माण ब्सिडी योजना का लिंक दिखाई देता है आवेदक को इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आवेदक को यहां पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  • पंजीकरण के बार आवेदक को आवेदन फॉर्म भरना होगा।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद यहां आवेदक को दस्तावेज सबमिट करने होंगे।
  • इसके बाद आवेदक को सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आवेदन बिहार गोदाम निर्माण योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेता है।

Canada Extra GST Payment September 2024: Check Eligibility, Documents, Application, Payment Date, Deadline and Rules

$1112 Property Tax Rebate September 2024: Check Who is Eligible & How to Apply for PTC Rebate Payment?

निष्कर्ष – Godam Nirman Yojana 2024

इस प्रकार वे सभी उम्मीदवार जो बिहार राज्य के निवासी हैं और बिहार गोदाम निर्माण योजना का लाभ उठाकर अपने खेतों में गोदाम बनाना चाहते हैं वह जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

AIUWEB NEWS

Authors

  • Hari Krishnan

    Hello Friends I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me.

    View all posts
  • Isha Negi

    Isha Negi is chief Editor at AIUWEB, excels in delivering comprehensive and up-to-date information on latest Topics. Her expert analysis and insightful articles empower readers by simplifying complex policies, making vital information accessible to all. Her leadership and writing drive the platform’s mission to inform and engage the public.

    View all posts

Leave a Comment