GDS New Merit List 2024: जारी हुई 4th मेरिट लिस्ट, जल्दी चेक करें लिस्ट में अपना नाम!

GDS New Merit List 2024: भारतीय डाक विभाग द्वारा कुछ समय पहले ही India Post GDS Recruitment 2024 के अंतर्गत नियुक्ति प्रक्रिया गठित की गई थी जिसके लिए उम्मीदवारों से आवेदन स्वीकारे गए थे। करीबन 42,228 पदभर्ती हेतु स्वीकार किए गए आवेदनों  के सत्यापन और शॉर्ट लिस्टिंग का काम पूरा हो चुका है और शॉर्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों की इंडिया पोस्ट द्वारा GDS Merit List 2024 जारी की जा रही हैं। वे सभी उम्मीदवार जो इस तीसरी लिस्ट में सम्मिलित होने से चूक गए हैं उन सभी की जानकारी के लिए बता दे की India Post Office GDS Recruitment 2024 हेतु GDS 4th Merit List 2024 12 नवंबर को जारी की जाने चुकी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना नाम GDS New Merit List 2024 में देख सकते हैं।

जैसा कि हमने आपको बताया भारतीय डाक विभाग के द्वारा इंडिया पोस्ट GDS के पदों पर नियुक्तियां गठित की जा रही है। करीबन 42,228 पदों को भरने के लिए भारतीय डाक विभाग एक नियुक्ति प्रक्रिया गठित कर रहा है जिसके माध्यम से आवेदन स्वीकार किये जा चुके हैं और आवेदकों के आवेदनों को चरण दर चरण शॉर्टलिस्ट किया जा रहा है। चुनाव आयोग द्वारा घोषित आदर्श आचार संहिता के कारण झारखंड, महाराष्ट्र और 48 संभागों को छोड़कर सभी राज्यों के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की GDS 4th Merit List 2024 जारी कर दी गई है।

GDS New Merit List 2024
GDS New Merit List 2024: जारी हुई 4th मेरिट लिस्ट, जल्दी चेक करें लिस्ट में अपना नाम!

GDS 4th Merit List 2024

भारतीय डाक विभाग की ओर से ग्रामीण डाक सेवक भर्ती की चौथी मेरिट लिस्ट (GDS 4th Merit List 2024) जारी कर दी गई है। जिन भी ने इस भर्ती में हिस्सा लिया है वे तुरंत ही इंडिया पोस्ट की वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक करके अपने नतीजों की जांच कर सकते हैं।

Fourth merit list of GDS Vacancy 2024 released

जैसा कि हमने आपको बताया इंडिया पोस्ट विभाग Gramin Dak Sevak Bharti 2024 की चौथी मेरिट सूची भी जारी की का चुकी है। यह मेरिट सूची 12 नवंबर को अपलोड कर दी गयी थी। उम्मीदवार इस Gramin Dak Sevak 4th Merit List 2024 को देखने के पश्चात नजदीकी डिविजनल हेड  के पास अपने दस्तावेज ले जा सकते हैं एवं सत्यापन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात ही उम्मीदवारों को ग्रामीण डाक सेवक के पद पर नियुक्त किया जाएगा।

इंडिया पोस्ट विभाग द्वारा करीबन 42,228 पदों पर Gramin Dak Sevak की नियुक्ति की जानी है। अधिक मात्रा में नियुक्ति संख्या होने की वजह से इंडिया पोस्ट समय-समय पर अलग-अलग मेरिट सूची जारी करेगा। वही अलग-अलग राज्यों की मेरिट सूची भी राज्यवार जारी की जाएगी जिसके अंतर्गत उम्मीदवार अपने राज्य के आधार पर मेरिट सूची जांच सकते हैं और डिविजनल हेड के पास जाकर दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

$697 Direct Deposit Checks for Everyone: Eligibility, Payment Dates, Amount

Gramin Dak Sevak New Merit List 2024 जारी होने के पश्चात क्या करना होगा?

जैसा की हमने आपको बतया कि आधिकारिक वेबसाइट पर Gramin Dak Sevak 4th Merit List 2024 जारी की जा चुकी है। GDS चौथी मेरिट सूची जारी होने के पश्चात उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेज डिविजनल हेड के पास जाकर सत्यापित करने होंगे। उम्मीदवार को पहचान प्रमाण पत्र ,उम्मीदवार के संपूर्ण शैक्षणिक दस्तावेज ,उम्मीदवार  की स्व सत्यापित संपूर्ण दस्तावेजों की दो फोटो कॉपी, इसके साथ ही ओरिजिनल फोटो लेकर उम्मीदवार को डिविजनल हेड  के समक्ष उपस्थित होना होगा और सत्यापन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।  इस सत्यापन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों का वेरिफिकेशन किया जाएगा और सारी जानकारी सही पाई जाने पर उम्मीदवार का Gramin Dak Sevak के पद पर सिलेक्शन किया जाएगा।

Check name in India post GDS 4th Merit List 2024

इंडिया पोस्ट द्वारा जारी की गयी Gramin Dak Sevak 4th Merit List 2024 देखने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित चरण प्रक्रिया से गुजरना होगा। 

  • सबसे पहले उम्मीदवार को Gramin Dak Sevak की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
GDS 4th Merit List 2024
  • इस आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर उम्मीदवार को कैंडीडेट्स कॉर्नर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • कैंडिडेट कॉर्नर के विकल्प पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार को अपने राज्य का चयन करना होगा।
  • राज्य का चयन करने के बाद उम्मीदवार को अपने डिवीजन सर्किल का चयन करना होगा।
  • डिविजनल सर्किल का चयन करने के बाद उम्मीदवार को उस डिवीजन के अंतर्गत शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट की सूची दिखाई देती है।
  • उम्मीदवार को इस सूची को डाउनलोड करना होगा।
  • इस प्रकार उम्मीदवार इंडिया पोस्ट द्वारा Gramin Dak Sevak के पदों पर नियुक्ति हेतु जारी की गई चौथी मेरिट लिस्ट में अपना नाम देख सकता है।

Social Security Now Offers SSA New Remote Hearing Options for Disability Claims: Check How to Opt, Complete Guide

निष्कर्ष:

इस प्रकार वे सभी उम्मीदवार जो इंडिया पोस्ट के अंतर्गत GDS 2024 के पदों पर नियुक्ति प्राप्त करना चाहते हैं और बेसब्री से दूसरी मेरिट लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं वह सब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर india post gds merit list 2024 में अपना नाम देख सकते हैं।

FAQ’s: GDS 4th Merit List 2024

GDS 4th Merit List 2024 कब जारी की गयी?

GDS 4th Merit List 12 नवंबर को जारी की जा चुकी है।

क्या यह मेरिट सूची सभी राज्यों के लिए जारी की गयी है?

नहीं, चुनाव आयोग द्वारा घोषित आदर्श आचार संहिता के कारण झारखंड, महाराष्ट्र और 48 संभागों को छोड़कर सभी राज्यों के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है।

राज्यवार India post GDS 4th Merit List 2024 कहाँ से प्राप्त की जा सकती है?

https://indiapostgdsonline.gov.in/.

AIUWEB-NEWS

Author

  • Hari Krishnan

    Hello Friends I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me.

    View all posts

Leave a Comment