Flipkart Big Billion Days Sale 2024: ऑफर्स की भरमार! सबसे सस्ती सेल- मिल रहा 90% तक का डिस्काउंट, 30 सितंबर से शुरू

Flipkart Big Billion Days Sale 2024: त्योहारों का दौर एक बार फिर से शुरू हो चुका है। श्रावण मास की समाप्ति के पश्चात भाद्रपद मास लगते ही गणेश स्थापना नवरात्रि दशहरा दिवाली इत्यादि त्योहारों की तैयारी शुरू हो जाती है । बाजारों में दुकानें सजने लगती हैं और ग्राहकों को अपनी और आकर्षित किया जाने लगता है । लोग अपने घरों को सजाने के लिए तथा खुद के लिए अलग-अलग प्रकार की खरीदारी भी शुरू कर देते हैं । गणेश स्थापना के दिन से लेकर दिवाली तक चलने वाले यह सभी त्योहार अब बाजारों को हरा भरा रखने वाले हैं। इन त्योहारों के चलते लोग ज्यादा से ज्यादा खरीदारी करेंगे वहीं बाजारों को अब एक बार फिर से नया रंग मिलेगा। इसी क्रम में ऑनलाइन मार्केट भी अब पूरी तरह से तैयार है। डिजिटल मार्केट की दुनिया भी अब लोगों को अपनी और आकर्षित करने के लिए विभिन्न प्रकार के ऑफर्स और सेल शुरू करने वाले हैं।

जैसा कि हम सब जानते हैं यह दौर पूरी तरह से डिजिटल दौर है । ऐसे में आजकल लोग बाजारों में शॉपिंग करने की जगह घर बैठे ही ई-कॉमर्स वेबसाइट से शॉपिंग करना पसंद करते हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट बिल्कुल लोकल मार्केट की तरह ही होती है जहां आपको सारी चीजों के विकल्प एक साथ उपलब्ध कराए जाते हैं। आप घर बैठे ही अपने मनपसंद वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं । ऐसे में डिजिटल वेबसाइट्स भी अब लोगों को बाजारों की तरह ही विभिन्न प्रकार के डिस्काउंट और ऑफर उपलब्ध कराना शुरू कर चुकी है। त्योहारों की धूम को देखते हुए अब ई-कॉमर्स वेबसाइट भी पूरी तरह से लोगों के लिए विभिन्न ऑफर्स और त्योहारी सीजनल ऑफर्स जारी करने की तैयारी कर चुकी है और इसी क्रम में अब फ्लिपकार्ट भी जल्द ही Flipkart Big Billion Days Sale 2024 आरंभ करने वाला है।

Flipkart Big Billion Days Sale 2024

Flipkart Big Billion Days Sale 2024 – 30 सितंबर से शुरू

जैसा कि हमने आपको बताया फ्लिपकार्ट भी अब जल्द ही अपने शॉपिंग वेबसाइट परFlipkart Big Billion Days Sale 2024  शुरू करने वाला है।  यह Flipkart Big Billion Days Sale 2024, 30 सितंबर से आरंभ होगी जिसमें फ्लिपकार्ट के एक्सक्लूसिव सदस्य 29 सितंबर से ही अर्ली एक्सेस का आनंद उठा सकेंगे। पाठकों की जानकारी के लिए बता दें फ्लिपकार्ट देश की एक जानी-मानी ई-कॉमर्स वेबसाइट है ।

इस वेबसाइट पर आप घर बैठे ही विभिन्न प्रकार के वस्तुओं और सुविधाओं का आनंद उठा सकते हैं। यहां आप कपड़ों से लेकर घर की छोटी-मोटी जरूरत ,यहां तक की ग्रोसरी से जुड़ी चीज भी खरीद सकते हैं।  बाजारों की तरह ही फ्लिपकार्ट भी अब त्योहारी डील उपलब्ध कराने हेतु कमर कस चुका है और 30 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर आधिकारिक सेल शुरू की जाने वाली है जिसे Flipkart Big Billion Days Sale 2024 के नाम से जाना जा रहा है।

NEET Exam 2025 Notification: Check Seat Availability, Eligibility & How to Apply?

$697 Direct Deposit Checks 2024: Check the Eligibility, Payment Date & Fact

Flipkart Big Billion Sale Discount, Offers 2024

बिग बिलीयन डेज सेल की बात कर तो इस पूरी सेल के अंतर्गत फ्लिपकार्ट विशेष छूट और विशेष दिल उपलब्ध कराने वाला है। यह पूरी छूट और डील दशहरे और दिवाली के सीजन को ध्यान में रखकर शुरू की गई है जहां लोगों को अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइट अथवा लोकल बाजारों से ज्यादा फायदेमंद डील दी जा रही है।

फ्लिपकार्ट की इस Flipkart Big Billion Days Sale 2024 की शुरुआत 30 सितंबर से होने वाली है । वहीं इस पूरी सेल के अंतर्गत लोग दशहरा दिवाली क्रिसमस इत्यादि की मांग को पूरा करते हुए घर की जरूरी चीज खरीद सकते हैं। पिछले वर्ष भी इस  सेल की शुरुआत 8 अक्टूबर 2023 को की गई थी परंतु इस बार इस सेल को कुछ समय पहले ही शुरू किया जा रहा है ताकि ग्राहकों को जरूर की चीज खरीदने का पर्याप्त समय मिल सके।

Flipkart big billion days sale offers

  • इस सेल के अंतर्गत फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर 50 से 90% तक का डिस्काउंट ग्राहकों को देने वाला है।
  • वहीं घरेलू उपकरणों की यदि चर्चा करें तो फ्लिपकार्ट स्मार्ट टीवी रेफ्रिजरेटर जैसे अत्याधुनिक मॉडल पर 75% तक भी छूट देने वाला है ।
  • स्मार्टफोन पर फ्लिपकार्ट काफी विशेष ऑफर उपलब्ध कराने वाला है। वहीं स्मार्टफोन के नए मॉडल जैसे कि mi , इंफिनिक्स ,रियलमी जैसे नए ब्रांड पर भी फ्लिपकार्ट भारी डिस्काउंट उपलब्ध कराने वाला है।
  •  इसके अलावा फ्लिपकार्ट ग्राहकों के लिए कैशबैक कूपन, नो कॉस्ट emi, विशेष ऑफर और विशेष एक्सचेंज ऑफर तथा विभिन्न प्रकार के बैंक ऑफर भी उपलब्ध कराने वाला है।

Canada Revamps Express Entry: Canadian Experience Class (CEC) and Provincial Nominee Program (PNP) draws dominate after hiatus

$1112 Stimulus Payment September 2024: Check Eligibility & Apply for a Property Tax Rebate

Flipkart plus members इनको मिलेगा अर्ली एक्सेस

 फ्लिपकार्ट अपने ई-कॉमर्स वेबसाइट पर विशेष मेंबर्स के लिए प्लस मेंबर्स जैसी स्कीम भी संचालित कर रहे हैं । फ्लिपकार्ट के एक्सक्लूसिव मेंबरशिप खरीदने वाले मेंबर्स को प्लस मेंबर्स कहा जाता है। इस पूरे डिस्काउंट ऑफर के अंतर्गत प्लस मेंबर्स को एक दिन पहले ही सारी छूट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी अर्थात उन्हें अर्ली एक्सेस दिया जाएगा।  ऐसे में यह प्लस मेंबर्स छूट के अंतर्गत उपलब्ध कराए गए सारे जरूरी आइटम पहले से ही खरीद सकते हैं जिससे इन प्लस मेंबर्स को ऑफर्स का पूरा-पूरा लाभ मिलेगा और ऑफर खत्म होने से पहले ही प्लस मेंबर्स अपना कार्ट भर शॉपिंग सुनिश्चित कर सकेंगे । इसके अलावा इन प्लस मेंबर्स को आईफोन जैसे प्रसिद्ध हैंडसेट पर भी बचत उपलब्ध कराई जाएगी।

Flipkart big billion days sale किस प्रकार समझदारी से खरीदारी करें इस सेल के अंतर्गत ग्राहकों से निवेदन है कि फ्लिपकार्ट ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें और जरूरत के समान को खरीदने का प्रयास करें । जानकारी के लिए बता दें यह सारी सेल और स्कीम्स ग्राहकों को लुभाने के लिए चलाई जाती है जिसके अंतर्गत ग्राहक  अपनी इच्छानुसार  अधिकतम छूट का फायदा उठा सकते हैं  और ऑफर  का पूरा-पूरा लाभ ले सकते हैं। यह सेल पूरी तरह से ग्राहकों को लुभाने के लिए शुरू की जाती है जिसके अंतर्गत ग्राहक फ्लिपकार्ट ऐप को अपने मोबाइल में Flipkart Install कर इस सेल का लाभ उठा सकते हैं और छूट के दौरान जरूरत के सामान खरीद अपने पैसे बचा सकते हैं।

aiuweb

Author

  • Hari Krishnan

    Hello Friends I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me.

    View all posts

Leave a Comment