Employees Allowance Hike 2024: केंद्र सरकार द्वारा कुछ समय पहले ही वर्ष 2024 के अंतर्गत केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% फ़ीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई थी जिसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (dearness allowance of central employees) 50% पर पहुंच गया था। वहीं इस नई दर से महंगाई भत्ता जनवरी से लागू माना गया था और मार्च से कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी कर दी गई थी। केंद्रीय कर्मचारियों को मार्च के माह से ही 50% की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा था जिससे उन्हें मूल वेतन में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी ।
वही एक बार फिर से अब जुलाई में केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाने वाली है। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए हाल ही में कार्मिक विभाग द्वारा एक नया सर्कुलर जरूर किया गया है जिसमें केंद्रीय कार्मिक विभाग में साफ कर दिया है कि केंद्रीय कर्मचारी और पेंशन भोगियों को अब नई दर से महंगाई भत्ता दिया जाएगा। इसके साथ 8 भत्तों में बढ़ोतरी (Employees Allowance Hike 2024) भी की जाएगी । कुल मिलाकर जो प्रस्ताव जनवरी से मार्च के बीच में केंद्र सरकार को पारित किया गया था उस पर अब सरकारी मोहर लग चुकी है और कुल 8 भत्तों में 25% प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी गई है।
Employees Allowance Hike 2024: 8 भत्तों में 25% प्रतिशत तक की बढ़ोतरी
जैसा कि हमने बताया 4 जुलाई को कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग द्वारा एक महत्वपूर्ण सर्कुलर (DA Hike Official Circular) जरूर किया गया था जिसके अंतर्गत यह साफ कर दिया गया था कि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में जल्द ही बढ़ोतरी की जाएगी और फिलहाल उन्हें 50% के महंगाई भत्ते की दर से वेतन दिया जा रहा है । महंगाई भत्ते के 50% प्रतिशत पहुंचने पर अन्य भत्तों को भी 25% तक बढ़ाया (Employees Allowance Hike 2024) जाएगा जिसमें निम्नलिखित भत्तों में वृद्धि होगी
- दूरस्थान भत्ता
- वाहन भत्ता
- विकलांग महिलाओं के बच्चों के लिए विशेष भत्ता
- बच्चों की शिक्षा भत्ता
- मकान किराया भत्ता
- ड्रेस भत्ता
- ड्यूटी भत्ता
- प्रति नियुक्ति ड्यूटी भत्ता
इन 8 भत्तों में केंद्र सरकार 25% तक का इजाफा (Employees Allowance Hike 2024) करने का प्रस्ताव अब पारित कर चुकी है जिसके माध्यम से अब कर्मचारियों को इन 8 भत्तों में 25% की अतिरिक्त वृद्धि देखने को मिलेगी।
CSC Aadhar UCL Registration 2024: Steps Aadhar Update UCL Software Install & Check Status
Muskaan Scholarship 2024 Apply Online [INR 12,000], Check Deadline, Eligibility & Selection Process
जल्द ही होगा Next DA इज़ाफ़ा
वही जल्द ही केंद्र सरकार केंद्र कर्मचारियों के जुलाई के महंगाई भत्ते को भी बढ़ाने वाली है। केंद्र कर्मचारियों की महंगाई भत्ते की बात करें तो फिलहाल कर्मचारियों को 50% की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है । जून माह के All India Consumer Product Index के आंकड़े आ चुके हैं और अब जल्द ही इन आंकड़ों के माध्यम से new dearness allowance पर मोहर लगाई जाएगी जिसमें माना जा रहा है कि 4% की दर से इजाफा किया जाएगा । यदि ऐसा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50% से उछाल के सीधा 54% प्रतिशत पर पहुंच जाएगा।
54% पर पहूँच जाएगी DA Rate July 2024
केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा होने की वजह से अब केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द ही 54% प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही अन्य 8 भत्तों में हुई 25% की बढ़ोतरी (Employees Allowance Hike 2024) से केंद्रीय कर्मचारियों को एक बड़ी राहत निश्चित रूप से देखने को मिलेगी। ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट इंडेक्स की अनुमानित वृद्धि दर 3 से 4% की जताई जा रही है ऐसे में 53% से 54% महंगाई भत्ता पहुंचने पर कर्मचारियों को अतिरिक्त लाभ जरूर देखने को मिलेगा।
कितना बढ़ेगा वेतन
पाठकों की जानकारी के लिए बता दे कि यदि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में जुलाई के माह में 4% की बढ़ोतरी होती है तो वह सभी कर्मचारी जिन्हें 18000 रुपए का मूल वेतन मिल रहा था उन्हें 50% DA के आधार पर अब तक ₹9000 DA दिया जा रहा था ऐसे में यदि 4% की बढ़ोतरी हो जाती है तो कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 1080 रुपए की बढ़ोतरी देखी जाएगी जिससे कर्मचारियों को DA बढ़ोतरी के बाद सैलरी 27000 रुपए की जगह 28080 की सैलरी मिलेगी । कुल मिलाकर इस प्रकार कर्मचारियों को अब अतिरिक्त वृद्धि मूल वेतन में देखने को मिलेगी जिसे निश्चित रूप से उन्हें अतिरिक्त लाभ मिलेगा।
अच्छी खबर! कर्मचारियों को चार माह का 28% DA मिलेगा, जानें आज की DA Hike न्यूज़
DSSSB Answer Key 2024 (Released) For Various Posts (Feb) Download Link @dsssb.delhi.gov.in
निष्कर्ष: Employees Allowance Hike 2024
कुल मिलकर वे सभी केंद्रीय कर्मचारी जो काफी लंबे समय से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं उन्हें अब जल्द ही जुलाई के माह में बड़ी हुई महंगाई भत्ते की खबर (Employees Allowance Hike 2024) मिलने वाली है। इस नये प्रस्ताव के पारित होते ही केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में तीन से चार प्रतिशत का इजाफा हो जाएगा जिससे उनके वेतन में अतिरिक्त बढ़ोतरी होगी ।इस बढ़ोतरी से कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को निश्चित रूप से आर्थिक सुविधा प्राप्त होगी।