DOP India Post Agent Apply: पोस्ट ऑफिस एजेंट बम्पर भर्ती, 10th पास, आवेदन शुरू, इस तरह होगा चयन

DOP India Post Agent Apply: डिपार्टमेंट ऑफ़ पोस्टल, India Post Office देश भर में विभिन्न प्रकार की सुविधा नागरिकों को उपलब्ध कराता है । भारत में लगभग डेढ़ लाख से ज्यादा पोस्ट ऑफिस काम कर रहे हैं यह सब पोस्ट ऑफिस नागरिकों को विभिन्न प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराते हैं । नागरिकों के बेहतर सुविधा को देखते हुए यह Post Office Agent Recruitment करते हैं और इन PO Agent के माध्यम से महत्वपूर्ण सुविधा नागरिकों तक पहुंचाई जाती है । भारतीय डाकघर द्वारा इन सभी एजेंट (Work of Post Office Agent) का मुख्य काम लोगों के पास जाकर फंड इकट्ठा करना, मनी ऑर्डर पहुंचाना जीवन बीमा सेवा उपलब्ध कराना होता है।

जानकारी के लिए बता दें भारतीय डाकघर द्वारा प्रत्येक वर्ष इन सभी कार्यों की पूर्ति के लिए एजेंट की नियुक्ति (DOP India Post Agent Apply) की जाती है । इस विभाग में कम पढ़े लिखे लोगों को भी रोजगार दिया जाता है। हर वर्ष लाखों एजेंट की नियुक्ति देशभर के पोस्ट विभाग द्वारा में की जाती है जिससे Indian Post Office Department की सारी सुविधाएं जरूरतमंद नागरिकों तक पहुंचाई जा सके। मुख्यतः में एजेंट का काम पोस्ट ऑफिस बचत योजना के पैसे फंड कलेक्शन करना ,वही बीमा के प्रीमियम इकट्ठा करना, मनी ऑर्डर के लिए नागरिकों के पास जाना कार्य करना होता है। इन सभी एजेंट को इन कार्यों के बदले सरकार द्वारा उपयुक्त Agent Commission प्रदान की जाती है।

Post Office Agent Recruitment 2024

डाकघर विभाग द्वारा पोस्टल विभागों में एजें की नियुक्ति Indian Post Office Agent Vacancy 2024 के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा जारी की गई है । भारतीय डाकघर विभाग एजेंट की नियुक्ति करने हेतु आवेदन स्वीकार कर रहा है । वे सभी बेरोजगार उम्मीदवार जो डाकघर में एजेंट के रूप में (Apply as a Agent in post Office Dept) नियुक्त होना चाहते हैं औ डाकघर के माध्यम से कमीशन कमाना चाहते हैं वह इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

786 का नोट है आपके पास, बस फिर बन गए आप लखपति। तुरंत आज ही यहां बेचें, मौका न चूकें

EPFO UPDATE 2024: EPS-95 नियमों में बड़ा बदलाव, 25 लाख employees को फायदा

Postal Department Agent Tasks and Responsibilities

डाक विभाग एजेंट नियुक्ति के अंतर्गत एजेंट को निम्नलिखित कार्य पूरे करने होते हैं

  • बीमा के लिए सेवाएं प्रदान करना
  • निवेशकों से राशि इकट्ठा करना और योजना के अंतर्गत ट्रांसफ करना
  • विभिन्न स्थानों पर पैकेज और पत्र पहुंचाना पासबुक का निर्माण करना
  • डाकघर के अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं को नागरिकों तक पहुंचाना
  • नागरिकों से फ़ं इकट्ठा कर बचत सेवाओं में निवेश करना
  • डाकघर की अन्य योजनाओं की सारी जानकारी नागरिकों तक पहुंचाना और उसके अनुसार कार्य करना

PO Agent Recruitment 2024 Eligibility

डाकघर विभाग में एजेंट की नियुक्ति (Post Office Agent Vacancy 2024) के लिए एजेंट को निम्नलिखित पात्रता मापदण्ड सुनिश्चित करना होंगे

  •  आवेदक न्यूनतम 10वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है।
  •  आवेदक को हिंदी अंग्रेजी तथा अन्य क्षेत्रीय भाषाओं का ज्ञा होना आवश्यक है ।
  • आवेदक को डाकघर की सारी योजनाओं और फंड निवेश के बारे में जानकारी होना जरूरी है।
  • आवेदक के पास में सभी KYC दस्तावेज होने आवश्यक है।

PMKVY Certificate Download 2024: पीएम कौशल विकास योजना सर्टिफिकेट यहां से करें डाउनलोड सिर्फ 2 मिनट में

Jan Samarth Portal 2024: पढ़ाई से लेकर कारोबार शुरू करने के लिए झट से मिलेगा लोन, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

Documents Required to Apply for Post Office Agent 2024

 डाकघर में एजेंट की नियुक्ति के लिए निम्नलिखित दस्तावेज मूल रूप से आवेदन को संलग्न करने होंगे

  • आवेदक का चरित्र प्रमाण पत्र की कॉपी
  • आवेदक की राश कार्ड की फोटो कॉपी
  • आवेदक के शैक्षणिक दस्तावेज
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक का पासपोर्ट साइ फोटो
  • आवेदक का वैध मोबाइल नंबर और वैध ईमेल आईडी

Post Office Agent Selection Process

  • डाकघर एजेंट नियुक्ति (PO Agent Post) के लिए आवेदकों से आवेदन स्वीकारने के पश्चात डाकघर आवेदनों की छँटाई करता है।
  •  चयनित उम्मीदवारों के आवेदनों को सत्यापित किया जाता है ।
  • इसके पश्चात उम्मीदवारों की शैक्षणि योग्यता और भाषा के ज्ञान के आधार पर इंटरव्यू (Post Office Agent Interview) के लिए बुलाया जाता है।
  •  इंटरव्यू में चयनित उम्मीदवार को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाता है और इसके पश्चात उन्हें एजेंट के पद पर नियुक्ति किया जाता है ।
  • जानकारी के लिए बता दे Agent के पद पर नियुक्त होने के बाद में आवेदक को डाकघर द्वारा बताए गए सारे काम समय पर पूरे करने होते हैं, जिसके लिए आवेदक को नागरिकों के घर तथा उनके दफ्तर में जाना पड़ता है। इसके लिए आवेदक के पास में स्वयं का टू व्हीलअथवा साइकिल होना जरूरी है ।
  • ऐसे में डाकघर उन्हीं लोगों को एजेंट नियुक्त करता है जो इस प्रकार आने जाने और नागरिकों के घर पर जाने के काबिल हो।

₹70 हजार मासिक वेतन पर भी नहीं देना होगा इनकम टैक्स, यहां समझें कैसे…

कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस राज्य में जबरदस्त बढ़ेगी सैलरी

अब होगा दोगुना फ़ायदा, PM Mudra Loan के तहत मिलेगा 20 लाख़ तक का लोन

DOP India Post Agent Apply Online 2024

Dakghar Agent Recruitmet 2024 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित चरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी

  • सबसे पहले आवेदक को India post.gov.in के अधिकारी पोर्टल पर जाना होगा ।
  • इस आधिकारिक पोर्टल के होम पेज पर आवेदन को DOP Agent Apply Link पर क्लिक करना होगा।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आवेदक को PO Agent Registration Process पूरी करनी होगी ।
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदक के सामने एक DOP Agent Application Form आ जाता है।
  • आवेदक को इस DOP Agent Online Form को सावधानीपूर्वक भरना होगा और मांगे गए सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे।
  • इसके बाद आवेदक को सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।

 इस तरह आवेदक Post Office DOP Agent के रूप में आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेता है।

निष्कर्ष: DOP India Post Agent Apply Online

इस प्रकार वे भी सभी इच्छुक उम्मीदवार जो डाकघर द्वारा शुरू की गई इस नियुक्ति प्रक्रिया में आवेदन करना चाहते हैं। वह आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर संपूर्ण विवरण प्राप्त करने के पश्चात Post office Agent के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

AIUWEB NEWS

Author

  • Hari Krishnan

    Hello Friends I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me.

    View all posts

Leave a Comment