CSC Aadhaar Update Center 2024: घर बैठे नया आधार कार्ड सेंटर खोले और लाखों कमाए, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

CSC Aadhaar Update Center 2024: जैसा कि हम सब जानते हैं आधार कार्ड हमारे देश में प्रत्येक जनमानस के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में अनिवार्य कर दिया गया है। प्रत्येक व्यक्ति के पास में निश्चित रूप से आधार कार्ड होना जरूरी है। ऐसे में वे सभी आधार कार्ड धारक जो समय-समय पर अपने आधार में संशोधन करवाना चाहते हैं उन्हें लगातार असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। जानकारी के लिए बता दे आम जनमानस को समय-समय पर आधार कार्ड में संशोधन और सुधार करवाने पड़ते हैं समय-समय पर बायोमैट्रिक अपडेट और केवाईसी अपडेट जैसी प्रक्रिया की वजह से लोगों को कई बार असुविधाओं का सामना करना पड़ता है।

CSC Aadhaar Update Center 2024

पाठको की जानकारी के लिए बता दें केंद्र सरकार द्वारा आधार कार्ड बनवाने के समय काफी सारे कंज्यूमर सर्विस सेंटर खोले गए थे ऐसे में समय के साथ में कंज्यूमर सर्विस सेंटर को बंद कर दिया गया और केवल हर शहर में एक या दो ही आधार कार्ड सेंटर (Aadhaar Card Centre) अब सक्रिय रूप से कम कर रहे हैं। और अब संशोधन करने के लिए नागरिकों को इन्हीं सेंटर में जाकर संशोधन प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती है जिसकी वजह से लंबी कतारों से दो-चार होना पड़ता है।

नागरिकों को होने वाली इसी असुविधा को देखते हुए भारत सरकार ने अब कंज्यूमर सर्विस सेंटर  अर्थात सीएससी ई गवर्नेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड के द्वारा आधार करेक्शन (Aadhaar Correction) और आधार अपडेट (Aadhaar Update) का काम शुरू करने के लिए सीएससी csc vle (CSC Aadhaar Update Center) को अनुमति दे दी है।

CSC Aadhaar Update Center 2024
CSC Aadhaar Update Center 2024

सरकार खोलेगी 2000 से ज्यादा CSC VLE सेंटर

जैसा कि हमने बताया लोगों की असुविधा को देखते हुए केंद्र सरकार ने अब कंज्यूमर सर्विस सेंटर vle और कंज्यूमर सर्विस सेंटर SBP को अनुमति दे दी है, जिसके वजह से अब प्रथम चरण के अंतर्गत csc vle के माध्यम से 2000 निशुल्क CSC Aadhaar Update Center खोले जाने की घोषणा की गई है। यह CSC Aadhaar Update Center पूरी तरह से निशुल्क रूप से खोले जाएंगे। जहां वालंटियर के माध्यम से आधार कार्ड धारकों को संशोधन और आधार अपडेट में मदद की जाएगी।

CSC आधार इनरोलमेंट सेंटर (Aadhaar Enrollment Centre) खोलने के लिए यदि कोई वॉलंटियर आवेदन करना चाहे तो वह CSC VLE सेंटर अप्रूवल के लिए आवेदन कर सकता है। वे सभी वालंटियर जो VLE सेवा हेतु जनपद से नए वॉलंटियर की चइन प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं वह CSC टीम के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं, जिसके लिए कुछ चयन मानक निर्धारित किए गए हैं ।

इन चइन मानकों के पात्रता मापदंड को पूरे करने वाले VLE को ही CSC सेंटर खोलने की अनुमति दी जाएगी।

JEECUP 2024 2nd Round Seat Allotment जानें विकल्प भरने से लेकर लिस्ट देखने तक की सम्पूर्ण प्रक्रिया

Bharti AXA Life Insurance 2024: Know Policy Details, Premium & Benefits

IISER Tirupati Data Science and AI Admission 2024, Courses, Fees, Cutoff, Placements

Raman Kant Munjal Scholarship 2024-25: Award – 15 Lakh, Deadline 2 Aug 2024

CSC Aadhaar Update Center 2024 खोलने के लिए पात्रता मापदंड

CSC VLE सेंटर खोलने के लिए आवेदक को निम्नलिखित पात्रता मापदण्ड सुनिश्चित करने होंगे

  • आवेदक के पास में CSC से  बैंक BC होना चाहिए ।
  • साथ ही VLE पोर्टल से कम से कम 100 ट्रांजैक्शन प्रतिमाह होना आवश्यक है।
  •  इसके अलावा वालंटियर द्वारा डिजिटल सेवा पोर्टल से 100 से अधिक ट्रांजैक्शन प्रतिमाह किए जाने जरूरी है।
  •  अर्थात CSC VLE के अंतर्गत केवल वे ही आवेदक आवेदन कर सकते हैं जो लाइफ इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस सेवा में सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं।
  •  इस केंद्र को खोलने के लिए केवल आवेदक का आधार सुपरवाइजर या ऑपरेटर की परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है।
  • CSC Aadhaar Update Center खोलने वाले आवेदक का बैंक मित्र के रूप में काम करना भी आवश्यक है।
  •  इस पूरे स्कीम के अंतर्गत देश भर के करीब बन 20000 बैंक मित्रों को वालंटियर बनने की अनुमति दी जाएगी।
  •  यह सारे मानक पूर्ण करने वाले वालंटियर ही जनपद टीम से संपर्क कर CSC VLE सेंटर खोलने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

CSC VLE आधार करेक्शन सेंटर खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज और उपकरण

सीएससी यूआईडी आधार अपडेट केंद्र खोलने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज आवेदक को मूल रूप से संलग्न करने होंगे

  • आवेदक का बैंक मित्र कोड अर्थात बैंक मित्र सर्टिफिकेट
  • आवेदक का आधार NSEIT
  • ऑपरेटर सुपरवाइजर सर्टिफिकेट
  • आवेदक का पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट( जो 3 महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए)
  • आवेदक की स्वयं की आधार कार्ड कॉपी

CSC आधार करेक्शन सेंटर जरूरी उपकरण

  • आवेदक के पास खुद का लैपटॉप और कलर मल्टी फंक्शन प्रिंटर होना आवश्यक है।
  •  इसके अलावा आवेदक के पास में सिंगल इरिस फिंगरप्रिंट स्कैन डिवाइस होना जरूरी है ।
  • आवेदक के पास स्ट्रांग नेटवर्क और ब्रॉडबैंड कनेक्शन विद स्टैटिक आईपी होना जरूरी है।
  •  इसके अलावा आवेदक के पास में एक ऐसा वर्कस्पेस एरिया होना जरूरी है जिसमें पांच नागरिक आसानी से बैठ सके ।
  • वहीं आवेदक के ऑफिस में 10 सीसीटीवी कैमरा होना आवश्यक है ।
  • इसके अलावा आवेदक के ऑफिस में वृद्ध और दिव्यांग जनों के लिए अन्य सुविधाएं होना जरूरी है ।
  • आवेदक के ऑफिस में टोकन सिस्टम और मशीन होना आवश्यक है ।
  • वहीं आवेदक के ऑफिस में टॉयलेट फैसिलिटी होना जरूरी है।

CSC Aadhaar Update Center 2024 रजिस्ट्रेशन फीस और लागत

आधार अपडेट सेंटर खोलने के लिए वालंटियर को किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं भरना होता । सरकार इस प्रक्रिया के लिए वालंटियर से कोई भी आवेदन शुल्क नहीं मांगती। वही यह पूरी प्रक्रिया निशुल्क रूप से पूरी की जाती है।

Schaeffler India Social Innovator Fellowship 2024: 15 Lakh Price Amount, Last Date: 15 August

CBSE to Introduce Two Board Exams From Next Year, 1st session exam expected to Nov-Dec 2024

DA Hike Update 2024: बदल गया DA का फार्मूला बेसिक सैलरी में 30000 तक होगी बढ़ोतरी

Bharti AXA Saral Jeevan Bima Plan Benefits, Reason to Choose SJBP, Eligibility & Apply Process

CSC Aadhaar Update Center 2024 खोलने की प्रक्रिया

  • आधार अपडेट/ करेक्शन सेंटर (CSC Aadhaar Update Center) खोलने के लिए सबसे पहले आवेदक को सीएससी आधार यूसीएल कंसेंट फॉर्म भरना होगा।
  •  इसके पश्चात आवेदक को यह फॉर्म नजदीकी सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को सबमिट करना होगा।
  • आवेदक को इस फार्म के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी कार्यालय में जमा करने होंगे।
  •  आवेदक को यह ध्यान रखना होगा कि दस्तावेजों के साथ-साथ आवेदक का एक फोटो और हस्ताक्षर भी इस फार्म पर निश्चित रूप से मौजूद हो ।

इसके बाद आवेदक के उपलब्ध कराए दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा और सुपरवाइजर आवेदक को सीएससी आधार अपडेट सॉफ्टवेयर प्रदान किया जाएगा जिससे आवेदक अपने CSC Aadhaar Update Center में आधार अपडेट करने के प्रक्रिया शुरू कर सकता है।

निष्कर्ष – CSC Aadhaar Update Center 2024

इस प्रकार वे सभी CSC सेंटर के वालंटियर जो अपने सेंटर में आधार अपडेट करने का काम शुरू करना चाहते हैं वह जल्द से जल्द नजदीकी CSC डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से संपर्क कर सकते हैं और इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

AIUWEB

Author

  • Hari Krishnan

    Hello Friends I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me.

    View all posts

Leave a Comment