CGHS Card New Rules: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को Central Government Health Scheme का लाभ दिया जाता है। जैसा कि हम सब जानते हैं केंद्रीय कर्मचारी और पेंशन भोगियों को Ayushman Bharat Scheme अथवा किसी अन्य चिकित्सा योजना का लाभ नहीं मिलता। ऐसे में उन्हें सरकार द्वारा Central Government Health Scheme से जोड़ा जाता है जिसके अंतर्गत उन्हें विभिन्न चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाती है जो की सरकार की तरफ से पूरी तरह से निशुल्क होती है। वह सभी कर्मचारी और पेंशनभोगी जो CGHS Card का लाभ उठाना चाहते हैं उन सभी के लिए हाल ही में स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कुछ महत्वपूर्ण आदेश जारी किए गए हैं।
जैसा कि हमने आपको बताया Ministry of Health and Family Welfare ने पिछले कुछ दिनों पहले सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए CGHS Card को लेकर कुछ महत्वपूर्ण आदेश जारी किए थे। इन आदेशों का पालन करने के पश्चात ही सरकारी कर्मियों और पेंशन भोगियों को CGHS कार्ड का भुगतान और अन्य सुविधाएं मिलेंगी । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सबसे पहले तो यह अनिवार्य कर दिया है कि सभी कर्मचारियों के पास CGHS Card होना आवश्यक है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रियाएं शुरू हो चुकी है।
CGHS Card कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए हुए अनिवार्य
जानकारी के लिए बता दें देश भर में सभी कर्मचारियों के लिए अब CGHS Card रखना आवश्यक कर दिया गया है । यह कार्ड प्राप्त करने के लिए आवेदक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी कर खुद के लिए और अपने आश्रित सदस्यों के लिए CGHS Card प्राप्त कर सकता है। हालांकि इस कार्ड को प्राप्त करने के लिए आवेदक को कुछ महत्वपूर्ण शर्तों का पालन करना होगा । यह शर्तें इस प्रकार से हैं
- सबसे पहले तो आवेदक को यह सुनिश्चित करना होगा कि आवेदक और उसका परिवार फिक्स्ड मेडिकल अलाउंस का लाभ नहीं उठा रहे हों
- इसके अलावा रिटायर्ड कर्मचारियों को CGHS Card बनवाने के लिए भी फीस भी जमा करनी होगी। यह फीस ₹30000 से 120000 रुपए के आसपास हो सकती है।
Union Budget 2024 in Hindi: लोकसभा में आज देश का आम बजट हुआ पेश, हुई ये बड़ी घोषणाएं
Gujarat Laptop Sahay Yojana 2024: सभी छात्रों को मिलेंगे मुफ्त लैपटॉप, यहां से करें ऑनलाइन आवेदन
FY 2025 Budget: This Year India has two Budgets, Why? Union Budget on July 23
CGHS Card बनाने की प्रक्रिया और सत्यापन
जैसा कि हमने आपको बताया स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने पिछले कुछ समय पहले ही CGHS कार्ड को लेकर कुछ महत्वपूर्ण आदेश जारी किए हैं जिसके अंतर्गत सभी कर्मचारियों के लिए CGHS कार्ड बनवाना अनिवार्य कर दिया गया है । वही ऑनलाइन माध्यम से आवेदन स्वीकारने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
आवेदक को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी और सारे जरूरी दस्तावेज सबमिट करने होंगे। आवेदक के द्वारा उपलब्ध कराए गई सारी जानकारी और दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है। सत्यापन प्रक्रिया के पश्चात आवेदक को यह सारे दस्तावेज नजदीकी कार्यकारी विभाग में भी जमा करने पड़ते हैं। सारे दस्तावेज कार्यकारी विभाग में जमा करने के बाद ही CGHS Card की प्रक्रिया आगे बढ़ती है।
Documents Required to Apply For CGHS Card
CGHS कार्ड बनाने के लिए आवेदक को अपनी सैलरी स्लिप, CGHS कटौती वाले कागजात ,आधार कार्ड ,पैन कार्ड, अन्य KYC Document, परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड तथा परिवार के सदस्यों के अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज नजदीकी कार्यकारी विभाग में जमा करने पड़ते हैं ।
जहां इन सभी दस्तावेजों की जांच पड़ताल होती है। सारी जांच पड़ताल के दौरान सरकार सुनिश्चित करती है कि कर्मचारी और उनके आश्रितों को Central Government Health Scheme का संपूर्ण लाभ उपलब्ध करवाया जा सके । इसके लिए सत्यापन प्रक्रिया पुरी की जाती है।
CGHS Card बनवाने के लिए मान्य नियम और शुल्क
जानकारी के लिए बता दें इस पूरी प्रक्रिया के अंतर्गत आवेदक को यह भी सुनिश्चित करना होता है कि यह दस्तावेज वैध हों और फार्म पर सभी परिवार जनों की फोटो हो। अन्यथा CGHS Card की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ाई जाती। आवेदक द्वारा सारी फॉर्मेलिटी पूरी होने के पश्चात कर्मचारी पेंशन भोगी और परिवार के आश्रित सदस्यों के CGHS Card जारी होते हैं। हालांकि यह CGHS Card कुछ शर्तों के बाद जारी किए जाते हैं जिसमें से पहली शर्त यह है की पेंशन भोगी को निश्चित चिकित्सा भत्ता का लाभ छोड़ना होगा ।
अर्थात पेंशन भोगी को fixed medical allowance का लाभ त्यागना होता है । वही पेंशन भोगी को इस कार्ड की सदस्ययता के लिए कुछ निश्चित शुल्क जमा करने होते हैं । यह शुल्क ₹30000 से लेकर 120000 रुपए तक होता है ।
सीजीएचएस अंशदान के निर्धारित भुगतान की चालान की प्रति कर्मचारी को दस्तावेजों के साथ जोड़ने होती है । अर्थात सेवानिवृत्ति के समय मौजूदा CGHS अंशदान दर के 120 गुना अर्थात 10 वर्षों के बराबर वेतनमान तय किया जाता है। इस प्रकार यदि कोई कर्मचारी seventh pay commission के अंतर्गत आता है तो कर्मचारी को पूरे जीवन भर CGHS का लाभ लेने के लिए ₹30000 जमा करने पड़ते हैं ।
वही कर्मचारी सातवें वेतन आयोग के अंतर्गत 6 पे ग्रेड में आता है तो कर्मचारी को 54000 फीस के रूप में जमा करने पड़ते हैं । वहीं यदि कर्मचारी 7th pay commission के अंतर्गत 7 से 11 के वेतन स्तर में आता है तो कर्मचारी को 78000 की फीस जमा करनी पड़ती है ।
इस प्रकार अपने वेतन स्तर के आधार पर कर्मचारियों को पूरे जीवन भर CGHS Card का लाभ प्राप्त करने के लिए 30000 से लेकर 120000 रुपए तक की फीस जमा करनी पड़ती है और आवेदन पत्र के साथ अंतिम वेतन प्रमाण पत्र की प्रति लगाकर यह दस्तावेज कार्यालय विभाग में जमा करने पड़ते हैं।
What is the Burn Pit Registry? Check who is Eligible & Registration Process
Agnipath Scheme 2024: अग्निपथ योजना बनी रहेगी या नहीं, आगामी बजट में होने वाले बदलाव?
$200 Hike + $2000 4th Stimulus Check For SSDI, SSI, Low Income, Check Eligibility & Facts
निष्कर्ष: CGHS Card New Rules
कुल मिलाकर Central Government Health Scheme का लाभ अब सभी केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को उपलब्ध करवाया जाएगा । इसके लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने प्रत्येक कर्मचारी हेतु यह कार्ड बनाना अनिवार्य कर दिया है। वहीं इस CGHS Card को बनाने के लिए कर्मचारियों को कुछ महत्वपूर्ण शर्तें भी पूरी करनी होगी जिसके अंतर्गत उन्हें आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और CGHS Card प्राप्त करना होगा। तत्पश्चात आवेदक इस CGHS Card का लाभ खुद के लिए और अपने परिवार जनों के लिए जिंदगी भर उठा सकता है।