पहली Job पर सरकार आपके अकाउंट में भेजेगी सीधे 15000 रुपए, ऐसे आएगा पैसा, लेकिन ये गलती बिलकुल न करें

Budget 2024 for Youths (15000 rs on your First Job): 23 जुलाई 2024 को देशभर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा general budget पेश किया गया । इस बजट के अंतर्गत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन जी ने देश में कई सारे नए निर्णय लिए। वही काफी सारी योजनाओं के अंतर्गत संशोधन भी किया गया। 

यह बजट पूरी तरह से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए तैयार किया गया था जिसमें महिलाओं बेरोजगारों छात्रों गरीबों और किसानों के संपूर्ण हित को ध्यान में रखा गया है । इस Budget 2024 के माध्यम से देश में विभिन्न रोजगार सृजन के अवसर को प्रोत्साहन देने पर जोर दिया जा रहा है। वहीं विभिन्न प्रकार की Subsidy भी उपलब्ध कराई जा रही है जिससे ज्यादा से ज्यादा बेरोजगारों को रोजगार मिल सके।

पहली Job पर सरकार आपके अकाउंट में भेजेगी सीधे 15000 रुपए

स्कीमपहली जॉब पर मिलेंगे 15 हजार रुपए
अकाउंटEPFO अकाउंट
वित्‍त मंत्रीनिर्मला सीतारमण
क़िस्त3 किस्तों में खाते में पहुंचेगा पैसा
पैसा ट्रांसफर मोडडायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT)
स्कीम की अवधि2 साल

कर्मचारियों को मिलेगा सरकार की तरफ से पहला वेतन

वर्ष 2024-25 के इस बजट के अंतर्गत वित्त मंत्रालय द्वारा कुछ ऐसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिसके माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि  नियुक्त किए गए कर्मचारियों और नियोक्ताओं दोनों को ही आर्थिक सहायता मिल सके जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया जा सके। 

इसी क्रम में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को जारी किए गए बजट के दौरान कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अर्थात Employee Provident Fund Organization में नामांकित कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार से प्रोत्साहित करने हेतु अलग-अलग घोषणाएं की हैं जिससे कर्मचारी और नियोक्ताओं दोनों को ही सहायता प्राप्त होगी।

KVS Recruitment 2024 Notification [OUT]: केन्द्रीय विद्यालय समिति में TGT, PGT, PRT के 15000 + पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक घोषणा जारी, Apply Online @kvsangathan.nic.in

Bharti Airtel Foundation Scholarship 2024: विद्यार्थियों को मिलेगी 100% स्कॉलरशिप, मिलेगा टॉप IIT कॉलेज में पढ़ने का मौका, ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

सरकार आपके अकाउंट में भेजेगी 15000 रुपए

EPFO के अंतर्गत की गई पहली घोषणा में सबसे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने उन सभी कर्मचारियों को लाभ पहुंचाने की घोषणा की जो पहली बार नौकरी प्राप्त कर नियुक्त हो रहे हैं । ऐसे में वे सभी कर्मचारी जो पहली बार किसी सरकारी अथवा गैर सरकारी संस्थान में नियुक्त हो रहे हैं उन्हें सरकार द्वारा ₹15000 तक का वेतन दिया जाएगा।  अर्थात वे सभी कर्मचारी जो किसी कंपनी में पहली बार नौकरी कर रहे हैं और कंपनी EPFO में पंजीकृत है तो ऐसे कर्मचारियों को सरकार द्वारा तीन किस्तों में एक महीने का वेतन प्रत्यक्ष लाभ के रूप में दिया जाएगा। हालांकि इस सुविधा का लाभ उठाने वाले कर्मचारी की पात्रता सीमा एक लाख प्रति महीने वेतन तय की गई है।

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे बजट के अंतर्गत इस योजना के तहत पहली बार काम करने वाले कर्मचारियों को ₹15000 Subsidy के रूप में वेतन दिए जाएंगे। अर्थात वे सभी कर्मचारी जो अभी-अभी किसी कंपनी में नए रूप से नियुक्त हुए हैं उन्हें इंटर्नशिप के दौरान ₹15000 का वेतन सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि यह वेतन EPFO में प्रवेश करने वाले सभी कर्मचारियों को दिया जाएगा वही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यह वेतन उन्हें ही दिया जाए जिनका वेतन कंपनी में ₹100000 प्रति माह से कम है।

कर्मचारियों को कुछ शर्तों का पालन करना होगा

जैसा कि हमने आपको बताया यह ₹15000 कर्मचारियों को कुल 3 किस्तों में दिए जाएंगे जिसमें पहली किस्त नियुक्ति के पहले माह में दी जाएगी । वहीं दूसरी किस्त का दावा करने के लिए कर्मचारियों को ऑनलाइन वित्तीय साक्षरता पाठ्यक्रम से गुजरना होगा । हालांकि इसके लिए कर्मचारियों को कुछ शर्तों का पालन करना होगा जिसके अंतर्गत यदि कर्मचारी की नियुक्ति की अवधि 12 महीने के भीतर समाप्त हो जाती है तो नियुक्ति को यह Subsidy सरकार को वापस कर देनी होगी यह पूरी योजना 2 साल के लिए लागू की गई है।

PM Mudra Loan Yojana 2024: सरकार दे रही बिज़नेस के लिए 20 लाख का लोन, Mudra Loan/Business Loan की लिमिट हुई दोगुनी

PM Aadhar Card Loan Yojana 2024: सरकार दे रही सिर्फ आधार से 5 मिनट में 2 Lakh का सरकारी लोन [100% सुरक्षित]

युवाओं को मिलेगा इंटर्नशिप का मौका

इसके अलावा इस बजट में देश में रोजगार सृजन हेतु अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए जिसमें यह प्रस्ताव पारित किया गया के देश भर के करीबन एक करोड़ युवाओं को सरकार 500 शीर्ष कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका भी देने वाली है । इस इंटर्नशिप की अवधि के दौरान सरकार इन सभी नियुक्त किए गए युवाओं को ₹5000 प्रतिमाह इंटर्नशिप के रूप में देगी ।

वहीं ₹6000 की एकमुश्त सहायता भी प्रदान की जाएगी । इसके अलावा इस बजट के अंतर्गत वे सभी युवा जो खुद का स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं और सरकार से लोन की अपेक्षा कर रहे हैं उनके लिए प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना की लिमिट को भी बढ़ा दिया गया है । जानकारी के लिए बता दे प्रधानमंत्री योजना की अधिकतम सीमा जो पहले 10 लाख रुपए थी अब उसे 20 लाख रुपए कर दिया गया है।

छात्रों को e voucher से मिलेगा 10 लाख तक का लोन

इसके अलावा इस बजट के अंतर्गत उच्च शिक्षा क्षेत्र के लिए भी एजुकेशन लोन के प्रस्ताव पारित किए गए हैं जिसके अंतर्गत देश भर में हर साल 25000 छात्रों की मदद के लिए मॉडल कौशल ऋण योजना में संशोधन करने का प्रस्ताव पारित किया गया है। इसके अलावा 2024-25 के अंतर्गत देशभर के छात्रों को ई वाउचर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। इस ई वाउचर के माध्यम से लगभग छात्र 10 लाख रुपए तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं वहीं इस लोन में छात्रों को 3% की सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी ।

निष्कर्ष: Budget 2024 Updates – 15000 rs for First Job

इस प्रकार वर्ष 2024-25 के बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने देश हित में काफी बड़े निर्णय लिए हैं। इन सभी निर्णय से निश्चित ही भविष्य में देश में विभिन्न रोजगार सृजन हो पाएंगे । वहीं छात्रों को उच्च शिक्षा का बेहतर मौका मिल पाएगा जिससे छात्रा कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर बेहतर रोजगार के अवसर का सृजन कर पाएंगे इस पूरी प्रक्रिया से देश में ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल पाएगा जिस देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो सकेगी।

aiuweb

Author

  • Hari Krishnan

    Hello Friends I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me.

    View all posts

Leave a Comment