BN Fellowship 2024: श्री बीएन युगांधार फेलोशिप भर्ती, Apply Online, वेतन 50000, लास्ट डेट 17 अगस्त 2024

BN Fellowship 2024: Watershed Support Services and Activities Network एक एग्रीकल्चर NGO संगठन है। हाल ही में इन्होंने देशभर के सूखाग्रस्त इलाकों में लोगों की आजीविका बढ़ाने के लिए और जमीन की उर्वरता बढ़ाने हेतु एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम शुरू किया है। इस संपूर्ण कार्यक्रम के अंतर्गत प्राकृतिक संसाधन ,लैंड प्रबंधन ,जमीन की गुणवत्ता में सुधार लाने का काम किया जा रहा है। मुख्यतः आंध्र प्रदेश, तेलंगाना ,उड़ीसा और झारखंड जैसी सूखाग्रस्त भूमि और आदिवासी क्षेत्रों में यह नॉन गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशन कम कर रही है । हाल ही में इस नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन ने BN Fellowship 2024 की शुरुआत की है। आज के इस लेख में हम आपको इसी फेलोशिप योजना के बारे में विस्तारित रूप से बताने वाले हैं।

यदि आप भी नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशंस के साथ जुड़कर जमीनी तौर पर समाज सेवा का काम करते हुए शोध कार्य करना चाहते हैं और साथ मे 50,000 तक का वेतन पाना चाहते हैं  तो आप इस BN Fellowship Project 2024 के लिए 17 अगस्त 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।  इस प्रोजेक्ट में जुड़कर आपको ज़मीन की गुणवत्ता बढ़ाने ,आदिवासी क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने, सूखाग्रस्त क्षेत्रों में जमीन की उर्वरता बढ़ाने जैसे काम करने होंगे।

BN Fellowship 2024

जैसा कि हमने आपको बताया यह NGO मुख्य रूप से आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा और झारखंड राज्य में भूमि की गुणवत्ता सुधारने और आदिवासी क्षेत्रों में वर्षा आधारित कृषि को बढ़ाने के लिए शुरू किया गया है। इस एनजीओ के माध्यम से लोगों को फेलोशिप प्रोवाइड की जा रही है। इस BN Fellowship 2024 के माध्यम से वर्ष में दो बार 6 महीने की अवधि के लिए फैलोशिप दिया जाता है स्कॉलरशिप को अधिकतम 2 महीने के लिए बढ़ाया जाता है ।

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे इस BN Fellowship 2024 के अंतर्गत चयनित  उम्मीदवार को NGO के माध्यम से ₹50000 प्रति माह की Salary प्रदान की जाती है । वहीं तेलंगाना, झारखंड ,उड़ीसा और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में उन्हें जमीनी क्षेत्र की बेहतरीन के लिए काम करने का मौका मिलता है।

Wells Fargo Class Action Lawsuit Claim 2024: Lawsuit Settlement Payment Date, Eligibility & Case

Pragyan Bharati Scooty Scheme Registration 2024: सरकार दे रही फ्री स्कूटी, ₹1000 हर महीने, ऐसे मिलेगा लाभ

BN Yugandhar fellowship के मुख्य उद्देश्य

  • BN Fellowship 2024 के मुख्य उद्देश्यों की चर्चा करें तो इस फेलोशिप प्रोग्राम से युवाओं को देश के मुद्दों से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
  •  देश में विभिन्न राज्यों में सूखाग्रस्त इलाकों में परेशान किसानों की सहायता करने के लिए युवाओं को प्रेरित किया जा रहा है।
  • वहीं आदिवासी क्षेत्रों में जागरूकता लाने तथा उन्हें कृषि संबंधित विभिन्न गुण सीखाने के काम भी इस फेलोशिप प्रोग्राम में किए जाते हैं।
  • इस BN Scholarship 2024 के अंतर्गत कृषि के विभिन्न नए तरीके फेलोज को सिखाए जाते हैं जिससे वह कृषकों और आदिवासियों को इस बारे में जानकारी उपलब्ध करा सके।
  •  वहीं वर्षा आधारित क्षेत्रों में भी कृषि किस प्रकार से करनी चाहिए इस बारे में भी संपूर्ण जानकारी इस योजना के माध्यम से फेलोज को उपलब्ध कराई जाती है।
  •  इस योजना के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को 6 महीने की अवधि के लिए इन राज्यों में जमीनी तौर पर काम करना पड़ता है।
  •  इस पूरे कार्य के दौरान फेलोज को यह सुनिश्चित करना पड़ता है कि वह जिस क्षेत्र में रह रहे हैं उसे क्षेत्र की जमीन की गुणवत्ता और खेती के विकास हेतु उन्हें कृषकों और आदिवासियों को समझना होगा।

BN Fellowship Project Eligibility Criteria

BN Fellowship Project के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित पात्रता मापदण्ड सुनिश्चित करने होते हैं

  • आवेदक की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच में आवश्यक है ।
  • आवेदक के पास में कृषि, अर्थशास्त्र ,विकास अध्ययन, सामाजिक विज्ञान ,कानून  किसी भी प्रासंगिक विषय में कम से कम ग्रेजुएट की डिग्री होनी जरूरी है।
  •  डिग्री के साथ-साथ आवेदक में समाज के प्रति कार्य करने की लगन और संवेदनशीलता होनी आवश्यक है ।
  • आवेदक को भूमि के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी वही शुष्क भूमि ,वर्षा भूमि ,वाटरशेड इत्यादि की थोड़ी बहुत समझ होनी जरूरी है ।
  • इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत चयनित उम्मीदवार को अनुसंधान विषयों में शोध करने के लिए अनुदान दिया जाता है जिसके अंतर्गत यह सुनिश्चित किया जाता है कि आवेदक जमीनी स्तर के मुद्दों पर अनुसंधान करें ताकि आदिवासी और कृषकों को इस अनुसंधान का फायदा हो सके।
  •  इस संपूर्ण प्रोजेक्ट के अंतर्गत आवेदक यदि दलित ,आदिवासी, विकलांग या वंचित महिला है तो उन्हें इस प्रोजेक्ट में प्राथमिकता दी जाती है।
  • वहीं इस BN Fellowship के अंतर्गत यदि आवेदक पहले से ही किसी जमीन से जुड़े विषय पर शोध कर रहे हैं या डॉक्टर की डिग्री प्राप्त कर चुका है उसे भी प्राथमिकता दी जाती है।

Nature Index Ranking 2024: DDU University Ranks 1st among State Universities

NIRF Ranking 2024: ये यूनिवर्सिटी है टॉप पर और ये है फिसड्डी, सरकार ने जारी की लिस्ट, तुरंत करें चेक

BN Fellowship Salary 2024

BN Fellowship Project 2024 के अंतर्गत चयनित उम्मीदवार को 6 महीने की फेलोशिप दी जाती है। जिसमें प्रत्येक माह उन्हें ₹50000 की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है। पाठकों की जानकारी के लिए बता दे इसे BN Fellowship 2024 के अवधि को दो महीने के लिए बढ़ाया भी जा सकता है । वहीं लाभ राशि के अंतर्गत सरकारी मानको के अनुसार कटौती भी की जाती है।

BN Yugandhar Fellowship Selection Process

  •  BN Yugandhar Fellowship के अंतर्गत उम्मीदवार द्वारा आवेदन स्वीकारे जाते हैं ।
  • इस आवेदन के अंतर्गत उम्मीदवार की क्वालिफिकेशन देखी जाती है।
  • क्वालिफिकेशन में उम्मीदवार यदि इकोनॉमिक्स ,सोशल साइंस ,लॉ जैसे विषय में ग्रेजुएट है अथवा शोध कार्य कर चुका है उन्हें चयनित किया जाता है।
  •  इस पूरे BN Yugandhar Fellowship Project के अंतर्गत उम्मीदवार के इश्यूज ऑफ इक्विटी एंड जस्टिस ,अंडरस्टैंडिंग ड्राई लैंड एरियाज, रेनफेड एरिया, वाटरशेड एरिया जैसे विभिन्न नॉलेज को जांचा जाता है।
  •  उम्मीदवार के द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेज और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को सत्यापित किया जाता है और उसके बाद उम्मीदवार को इस BNFellowship के लिए चुना जाता है।
  •  वही फैलोशिप की अवधि समाप्त होने के बाद कई बार इस NGO द्वारा उम्मीदवार को परमानेंट प्लेसमेंट का ऑफर भी दे दिया जाता है।
  •  कुल मिलाकर वे सभी उम्मीदवार जो इन सभी विषयों में दिलचस्पी रखते हैं वह 17 अगस्त 2024 तक BN Yugandhar Rainfed Agriculture Fellowship की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस फेलोशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

How to Apply for BN Yugandhar Fellowship 2024?

  • BN Yugandhar Fellowship Project के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले BN Fellowship 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • आधिकारीक वेबसाइट के होम पेज पर आवेदन कोई BN Yugandhar Fellowship Form दिखाई देगा ।
  • इस गूगल फॉर्म में आवेदक को अपना ईमेल आईडी, अपना नाम ,कांटेक्ट नंबर ,डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, भाषा का प्रेफरेंस ,फिलहाल जिस आर्गेनाइजेशन में काम कर रहा है और कितने साल का अनुभव है.. इत्यादि संपूर्ण विवरण भरने होंगे ।
  • संपूर्ण विवरण भरने के बाद आवेदक को BN Yugandhar Fellowship Application Form 2024 के साथ-साथ अपना CV, कवर लेटर और अपनी पढ़ाई के संपूर्ण दस्तावेज अपलोड करने होंगे ।
  • उम्मीदवार द्वारा प्राप्त किए गए दस्तावेजों और योग्यता के आधार पर उम्मीदवार का चयन इस BN Fellowship 2024 के अंतर्गत किया जाता है ।

BN Yugandhar Fellowship 2024 Last Date

जानकारी के लिए बता दे इस योजना के अंतर्गत आवेदन जमा करने की तिथि 17 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है। इस आवेदन तिथि के पश्चात किसी भी प्रकार से आवेदन स्वीकार नहीं जाएंगे ।

निष्कर्ष: BN Fellowship 2024 Apply Online

कुल मिलाकर वे सभी उम्मीदवार जो BN युगांधर फेलोशिप योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं वे BN युगांधर रेनफेड एग्रीकल्चर फैलोशिप की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट कर सकते हैं और इस बारे में संपूर्ण विवरण प्राप्त कर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

aiuweb

Author

  • Hari Krishnan

    Hello Friends I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me.

    View all posts

Leave a Comment