Bad CIBIL Score Loan 2024: खराब सिबिल स्कोर पर भी मिलेगा 50000 तक का पर्सनल लोन घर बैठे, यहां देखें 75+ इमरजेंसी लोन की डिटेल्स

Bad CIBIL Score Loan 2024: साथियों आज हम आपको अपनी पोस्ट के माध्यम से ऐसे 75 + इमरजेंसी लोन के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएंगे। जो कि आपको कम सिविल स्कोर होने पर लोन प्रदान करेंगे। जहां पर आपको लोन की राशि ₹50000 तक देखने को मिलेगी। इन लोन के लिए आपको कहीं भी जाने की कोई भी आवश्यकता नहीं है, आप घर बैठे इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि उनके लिए आपको किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होगी और इसके लिए कोई क्राइटेरिया निर्धारित किया गया है, तो वह क्या है? इससे जुड़ी पूरी जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे और लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ें।

Bad CIBIL Score Loan 2024

यहां अगर आप लोन को समझने की कोशिश करेंगे। तो आप देखेंगे कि अगर किसी व्यक्ति का सिबिल स्कोर खराब है और उसे आपातकालीन स्थिति के लिए लोन हासिल करना है, तो यह स्थिति अपने आप में कितनी ज्यादा जटिल हो जाती है। ऐसी स्थिति में लोन हासिल करना काफी ज्यादा मुश्किल है। मुश्किल तो बहुत ज्यादा है, पर नामुमकिन बिल्कुल भी नहीं। हम आपको आज की पोस्ट के माध्यम से बताएंगे कि आप ऐसी स्थिति में भी लोन किस तरह से हासिल कर सकते हैं। चलिए से समझने की कोशिश करते हैं कि लोन कैसे हासिल किया जाएं।

Bad CIBIL Score Loan 2024
Bad CIBIL Score Loan 2024

आपातकालीन स्थिति में लोन व महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश 

सबसे महत्वपूर्ण बात तो यही है कि आपको इस लोन के भुगतान के लिए 36 महीने का समय प्रदान किया जाता है। अगर से इमरजेंसी लोन पर ब्याज की दर की बात की जाए तो आपको 34% की दर से ब्याज का भुगतान करना होता है। अगर से हम जमा अमाउंट की बात करें तो वह करीब 4,38,600 के आसपास बैठेगी। दूसरा इसमें जीएसटी को भी सम्मिलित किया गया है। इसी के साथ-साथ आपको जीएसटी प्रोसेसिंग फीस जो की ₹9000 से अधिक है, उसका भी भुगतान करना होगा। अगर से हम इस लोन पर कुल खर्च की बात करें। तो वह ₹50000 के आसपास होगा।

जिसका आपको भुगतान करना है। इसलिए जिस समय आप इस लोन को ले रहे हो तो पूर्णत सावधानी बरतें हुए फैसला करें। ताकि आपको बाद में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

Grocery Rebate August 2024 Payment Date, Check Eligibility, Amount & Status

WB Primary TET Result 2024 Link @wbbpe.org Download West Bengal TET Scorecard

आपातकालीन स्थिति में लोन हासिल करने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

यह बात तो आपको मालूम होगी किसी भी लोन के लिए कुछ पात्रता के नियम विभाग के द्वारा निर्धारित कर दिए जाते हैं। यह नियम डिफरेंट भी हो सकते हैं, तो आप जिस भी संस्थान के द्वारा इस लोन के लिए आवेदन करें उसके क्राइटेरियों को एक बार चेक जरूर करें।

  • आवेदन कर्ता के लिए भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।
  • उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से लेकर 59 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
  • इसी के साथ-साथ आपका मोबाइल नंबर आपका आधार कार्ड से लिंक हुआ होना चाहिए।
  • उम्मीदवार के पास एक सेविंग अकाउंट होना भी जरूरी है।
  • आपको एक अच्छे इंटरनेट कनेक्शन की भी जरूरत होगी। ताकि आप इस लोन के लिए आसानी से आवेदन कर पाएं।
  • इमरजेंसी में लोन हासिल करने वाले व्यक्ति के लिए जरूरी है कि उनके पास आय का दूसरा स्रोत भी हो।
  • क्योंकि आप आपातकालीन स्थिति में लोन हासिल कर रहे हैं, तो आपकी बसावट शहर में होनी चाहिए।

यह सभी वे क्राइटेरिया है, जो कि आपको लोन लेने के लिए पूरे करने होंगे अन्यथा आपको लोन नहीं प्राप्त हो पाएगा।

PM Aadhar Card Loan Yojana 2024: सरकार दे रही सिर्फ आधार से 5 मिनट में 2 Lakh का सरकारी लोन [100% सुरक्षित]

RRB JE 2024 Notification (Out): जूनियर इंजीनियर भर्ती 7951+ पोस्ट्स, आवेदन करें 30 जुलाई से 29 अगस्त

Bad CIBIL Score Loan 2024 जरूरी दस्तावेज

आपातकालीन स्थिति में लोन हासिल करने के लिए आपके पास यह सभी दस्तावेज उपलब्ध होना जरूरी है। तभी आप इस लोन के लिए आवेदन कर पाएंगे और उसका लाभ उठा सकेंगे।

  • वोटर आईडी कार्ड 
  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • बैंक से संबंधित दस्तावेज 
  • मोबाइल नंबर 
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो 
  • एड्रेस प्रूफ 
  • आय का अन्य स्रोत 
  • केवाईसी संबंधित दस्तावेज
  • अन्य दस्तावेज

आवेदन के दौरान आपके पास यह सभी दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए।

80% डिस्काउंट पे मिलेगा AC,TV, Freeze,Mobile और भी बहुत कुछ, 6 अगस्त से शुरू होगी Amazon Great Freedom Festival Sale

गढ़वाल विश्वविद्यालय में शुरू हुई UG दाखिला प्रक्रिया, समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण 11 अगस्त तक

Bad CIBIL Score Loan 2024 के लिए आवेदन कैसे करें

अब हम यहां पर आपको 75 प्लस ऐसे लोन संस्थान की जानकारी देंगे। जिनके माध्यम से आप आपातकालीन स्थिति में लोन हासिल कर सकते हैं, चाहे आपका सिबिल स्कोर भी काम क्यों ना हो। हम उन संस्थाओं को सारणी के माध्यम से प्रदर्शित करेंगे ताकि आपको आसानी हो सकें।

चोलावन लोन ऐप₹300000 तक का लोन
पेशेंस लोन ऐप₹500000 तक का नोट
क्रेडिट लोन ऐप30000 रुपए का लोन
लोनटाप लोन ऐप10 लख रुपए तक का नोट
इएलएल लोन ऐप ₹500000 तक करो
पेरूप्लिक लोन ऐप₹20000 रुपए तक लोन
एमपोज लोन ऐप₹50000 तक का नोट
लाखों लोन ऐप₹200000 तक का लोन 
आई मोबाइल लोन ऐप के माध्यम से10 लख रुपए तक का लोन
हीरो फिनकॉर्प लोन ऐप₹300000 तक का लोन
जीप लोन ₹500000 तक का लोन 
खता बुक लोन₹300000 तक का लोन
फाकेट लोन ऐप₹200000 तक का लोन
अमेजॉन पे लेटर10 लख रुपए तक का लोन 
पोस्टपेड लोन ऐप₹1000000 तक का बिजनेस लोन
प्रीवो लोन ऐप₹500000 तक का लोन
फिनएबल लोन ऐप₹200000 तक का लोन 
नवी लोन ऐप 10 लख रुपए तक का लोन
मनीटैप लोन ऐप₹500000 तक का लोन
फ्लेक्स सैलेरी लोन एप₹200000 तक का लोन

इस प्रकार आप इन विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपकी एप्लीकेशन फॉर्म को वेरीफाइड कर लेने के बाद डीबीटी के माध्यम से आपके बैंक खाते में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

निष्कर्ष – Bad CIBIL Score Loan 2024

हमने आज आपको अपने लेख के माध्यम से 75 प्लस आपातकालीन स्थिति में लोन‌ इन‌ इंडिया से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट की जानकारी दी है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी काफी ज्यादा पसंद आई होगी और आपके लिए बेनिफिशियल भी रही होगी। ऐसी और महत्वपूर्ण जानकारी को हासिल करने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े। अगर से आप इसलिए एक से जुड़े कोई भी प्रश्न या कोई क्वेरी जाना चाहते हैं। तो आप उसे हमारे कमेंट सेक्शन में दर्ज कर सकते हैं। हम जल्द आपसे संपर्क करेंगे।

AIUWEB NEWS

Author

  • Hari Krishnan

    Hello Friends I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me.

    View all posts

Leave a Comment