All Schemes PFMS Payment Check 2024: लांच हुआ सरकारी योजनाओं के पैसे चेक करने को नया पोर्टल, चेक करें

All Schemes PFMS Payment Check 2024: केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं देश भर में संचालित की जा रही है । इन सभी योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न लाभार्थियों को विभिन्न प्रकार की सब्सिडी और विभिन्न प्रकार के योजनाओं के लाभ उपलब्ध कराए जा रहे हैं। पाठकों की जानकारी के लिए बता दें केंद्र सरकार इन सभी योजनाओं के सभी लाभार्थियों को DBT के माध्यम से लाभ राशि पहुंचाती है। वहीं विभिन्न प्रकार की सब्सिडी भी सीधे खाते में उपलब्ध कराती है। ऐसे में सभी योजनाओं के अंतर्गत मिलने वाले संपूर्ण लाभ की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए भी केंद्र सरकार ने एक आसान पोर्टल PFMS Portal- All Schemes PFMS Payment Check 2024-25 लांच कर दिया है।

जैसा कि हमने आपको बताया केंद्र सरकार ने सभी केंद्रीय योजनाओं (Central Schemes) का लाभ उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न अलग-अलग पोर्टल शुरू किए हैं। परंतु सभी योजनाओं के अंतर्गत मिलने वाले सारे लाभ की जानकारी उपलब्ध कराने हेतु एक पोर्टल (PFMS portal for Payment Check online) संचालित किया जा रहा है, जिसका नाम है Public Financial Management System PFMS, PFMS नाम के इस पोर्टल के माध्यम से सभी योजनाओं के लाभार्थी घर बैठे ही विभिन्न सरकारी स्कीम के अंतर्गत मिलने वाले आर्थिक सुविधाओं और सब्सिडी (All Schemes PFMS Scholarships and Subsidy Payment Check 2024) की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

All Schemes PFMS Payment Check 2024: सभी सरकारी योजना सब्सिडी का पैसा एक पोर्टल से करें चेक

केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया यह PFMS Portal एक ऐसा पोर्टल है जिसके माध्यम से सरकार उपलब्ध कराई जाने वाली सभी सब्सिडी और सभी योजनाओं का लेखा-जोखा रख रही है। अपने नाम के अनुरूपी यह पोर्टल  Public Financial Management का ब्यौरा संभाल रहा है।

इस PFMS portal पर सभी योजनाओं के लाभार्थियों की जानकारी और उनको मिलने वाले सभी वित्तीय लाभ का संपूर्ण ब्यौरा मेंटेन किया जा रहा है। आवेदक इस PFMS Portal Payment Check के माध्यम से ही विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत मिलने वाले लाभ के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकता है।

Public Finance Management System क्या है ?

Public Financial Management System सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन सेवा प्लेटफार्म है, जिसके माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न पोर्टल के माध्यम से संचालित की जाने वाली सभी योजनाओं के अंतर्गत उपलब्ध कराई जाने वाली लाभ राशि का लेखा-जोखा  संभाला जाता है ।

आवेदक इस PFMS Portal के माध्यम से ही विभिन्न सरकारी योजनाओं के अंतर्गत मिलने वाली सब्सिडी और सहायता राशि के बारे में संपूर्ण विवरण प्राप्त कर सकता है। आवेदक अपने DBT खाते में आने वाली सभी राशि की जानकारी इस PFMS Payment Check Portal के माध्यम से प्राप्त कर सकता है और चाहे तो पोर्टल पर ही विवरण का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सहेज कर भी रख सकता है।

Nirankari Rajmata Scholarship 2024 आवेदन करें [स्कॉलरशिप 75,000 रूपए], योग्यता- 12वीं पास, अंतिम तिथि- 30 नवंबर 2024

Low CIBIL Score Personal Loan 2024: सिबिल स्कोर बहुत कम है तो घबराएं ना, मिल सकता है 50000 का पर्सनल लोन, जानिए कैसे

केंद्रीय कर्मचारियों की जगी उम्मीद! 18 महीने का रुका हुआ DA एरियर 2,18,200 खाते में आने की तारीख?

PFMS पेमेंट पोर्टल के लाभ

  • PFMS Payment portal के माध्यम से सरकार द्वारा DBT  के माध्यम से उपलब्ध कराई जाने वाली सभी लाभ राशि का लेखा-जोखा संजोया जा रहा है ।
  • इस पोर्टल के माध्यम से लाभार्थियों तक सीधे तौर पर DBT ट्रांसफर उपलब्ध कराई जा रहे हैं जिससे लाभार्थियों के खाते में सीधे तौर पर लाभ राशि ट्रांसफर की जा रही है।
  •  इस पोर्टल की वजह से लाभार्थियों और लाभ राशि के बीच में पारदर्शिता बन रही है जिससे भ्रष्टाचार में भी कमी आ रही है ।
  • वहीं इस PFMS Web Portal पर लाभार्थी विभिन्न सरकारी योजनाएं स्कॉलरशिप सब्सिडी हेतु संपूर्ण फंड ट्रांसफर जानकारी देख सकता है।
  •  इस पोर्टल के माध्यम से सरकार DBT का इस्तेमाल कर एक ही क्लिक में लाखों करोड़ों की राशि विभिन्न लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर कर रही है ।
  • इस पोर्टल के वजह से पेपर वर्क से भी छुटकारा मिल रहा है और संपूर्ण डाटा डिजिटल रूप से सुरक्षित किया जा रहा है।

PFMS Payment Status किस प्रकार चेक करें?

 PFMS Payment Status Check करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित प्रक्रिया चरण दर चरण पूरी करनी होगी

  •  सबसे पहले आवेदक को PFMS के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • आधिकारीक वेबसाइट के होम पेज पर आवेदक को Know your payment status के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  •  इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आवेदक के सामने एक संपूर्ण PFMS Payment Check Application Form आ जाता है यहां आवेदक को सारी जानकारी भरनी होगी।
image 7
All Schemes PFMS Payment Check 2024: लांच हुआ सरकारी योजनाओं के पैसे चेक करने को नया पोर्टल, चेक करें 4
  • इसके बाद आवेदक को यहां बैंक का नाम अकाउंट नंबर भरना होगा।
  •  सारा डाटा भरने के बाद आवेदक को कैप्चा कोड दर्ज करना होगा और ओटीपी सत्यापित करना होगा।
  •  ओटीपी सत्यापित करते ही आवेदक के स्क्रीन पर उसकी संपूर्ण डीबीटी विवरण आ जाता है।
  • इस प्रकार आवेदक विभिन्न सरकारी योजनाओं के अंतर्गत सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई लाभ राशि, सब्सिडी राशि , स्कॉलरशिप राशि का संपूर्ण विवरण प्राप्त कर सकता है।

DA Hike News: सरकार ने कर्मचारियों के लिए 27% DA वृद्धि की घोषणा की

AICTE Post Doctoral Fellowship 2024-25: AICTE देगी 70000 प्रतिमाह, 200+ Seats, आवेदन करें [लिंक]

Low Cibil Score Instant Loan Apps 2024: सिबिल स्कोर 300 से कम, फिर भी न लो टेंशन, यहां है बेस्ट सोल्युशन, इंस्टेंट मिलेगा पैसा

निष्कर्ष: All Schemes PFMS Payment Check 2024

इस प्रकार वे सभी नागरिक जो केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर रहे हैं और यदि वे लाभ राशि का संपूर्ण विवरण देखना चाहते हैं तो वह आज ही pfms के आधिकारीक पोर्टल पर जाकर संपूर्ण विवरण भरने के पश्चात अपना डीबीटी (All Schemes PFMS Payment Check 2024) देख सकते हैं और सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई लाभ राशि का विवरण प्राप्त कर सकते हैं।

aiuweb

Author

  • Hari Krishnan

    Hello Friends I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me.

    View all posts

Leave a Comment