AIU Young Professional Selection List: जारी हुई एलिजिबल और नॉन एलिजिबल उम्मीदवारों की लिस्ट

AIU Young Professional Selection List: AIU ने कुछ समय पहले ही यंग प्रोफेशनल्स के पदों पर नियुक्ति हेतु नोटिफिकेशन जारी किया था । Association of Indian universities ने अपने आधिकारिक नोटिफिकेशन में यह साफ कर दिया था कि संगठन द्वारा कुल 4 पदों पर कांट्रैक्ट बेसिस पर यंग प्रोफेशनल की नियुक्ति की जाएगी । जानकारी के लिए बता दें Association of Indian Universities Inter University Organization है जो समय-समय पर विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु नोटिफिकेशन जारी करती रहती है।  हाल ही में Association of Indian Universities द्वारा रोजगार समाचार पत्र तथा वेबसाइट के माध्यम से करीबन 4 यंग प्रोफेशनल के पदों पर नियुक्ति हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया था । आवेदन स्वीकृत के पश्चात अब उम्मीदवारों की AIU Young Professional Selection List भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।

पाठकों की जानकारी के लिए बता दें Association of Indian Universities AIU द्वारा यंग प्रोफेशनल्स के पदों पर आवेदन हेतु अंतिम तिथि 18 जून 2024 निर्धारित की गई थी।  इन पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन स्वीकारे गए थे।  जानकारी के लिए बता दें इन पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदक की उम्र 35 साल मांगी गई थी और आवेदक मान्यता प्राप्त संस्थान से मास्टर की डिग्री अथवा प्रोफेशनल डिग्री धारी होना अनिवार्य था । वे सभी उम्मीद्वार जो AIU द्वारा निर्धारित पात्रता मापदण्ड पूरा करते हुए तय समय तिथि पर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं  और आवेदन शुल्क  का भुगतान कर चुके हैं, वहीं साथ ही साथ अपने त्रुटिरहित शैक्षणिक दस्तावेज अधिकारियों के पास भेज चुके हैं उनकी योग्यता के आधार पर AIU ने AIU Young Professional Selection List जारी की है।

AIU Young Professional Selection List: इंटरव्यू के लिए चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी

Assistant Association of Indian University द्वारा जारी किए गए इस नोटिफिकेशन के अंतर्गत संगठन ने साफ कर दिया था कि वह सभी उम्मीदवार जो Additional Qualification, Research Experience, Post Qualification Experience जैसे अनुभव रखते हैं उन्हें इस चयन प्रक्रिया में प्राथमिकता दी जाएगी । जानकारी के लिए बता दें चयन प्रक्रिया पूरी तरह से कांट्रैक्ट बेसिस पर होगी जिसमें उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता के आधार पर ही चुनाव किया जाएगा। 

हाल ही में Association of Indian Universities द्वारा कांट्रेक्चुअल बेसिस पर पद नियुक्ति हेतु चयनित उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों को स्क्रीनिंग/ इंटरव्यू  के लिए जल्द ही बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों को स्क्रीनिंग प्रक्रिया में दस्तावेज सत्यापन तथा इंटरव्यू की प्रक्रिया में शामिल होना होगा और उसके पश्चात इन चयनित  उम्मीदवारों में से 4 उम्मीदवारों को पदों पर नियुक्त किया जाएगा।

Panasonic Ratti Chhatr Scholarship 2024-25: स्कालरशिप 70250 रुपए, इस तरह भरें फॉर्म, लास्ट डेट 15 अगस्त 2024

RRB Staff Nurse Recruitment 2024: नर्सिंग स्टाफ 713 पदों पर भर्ती, आवेदन से लेकर सिलेक्शन, वेतन की सम्पूर्ण जानकारी

West Bengal Gram Panchayat Recruitment 2024: नोटिफिकेशन जारी, 6652 पद, आवेदन करें

एलिजिबल और नॉन एलिजिबल उम्मीद्वार का ब्यौरा

Association of Indian universities द्वारा हाल ही में आधिकारिक वेबसाइट पर 8 अगस्त 2024 को कांट्रेक्चुअल अपॉइंटमेंट ऑफ यंग प्रोफेशनल के पद भर्ती के अंतर्गत स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा एलिजिबल ओर नॉट एलिजिबल उम्मीदवारों की एक सूची (AIU Young Professional Selection List) जारी की गई है। वे सभी उम्मीदवार जिनका नाम इस इस सूची में एलिजिबल के रूप में शामिल किया गया है उन्हें जल्द ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। 

इंटरव्यू की तिथियों के बारे में उम्मीदवारों को जल्द ही मेल के द्वारा सूचित कर दिया जाएगा । वे सभी उम्मीदवार जो इस सूची में एलिजिबल के रूप में सम्मिलित किए गए हैं उन्हें पर्सनल इंटरव्यू देना होगा और इंटरव्यू में चयनित उम्मीदवारों को एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी द्वारा यंग प्रोफेशनल के पद पर नियुक्त किया जाएगा । जानकारी के लिए बता दे इस पद पर नियुक्त होने के बाद उम्मीदवार को मासिक रूप से ₹50000 तक की सैलरी दी जाएगी।

AIU द्वारा निकाली गई इस नियुक्ति के अंतर्गत चयन पात्रता

 इंडियन यूनिवर्सिटी संगठन AIU  द्वारा निकाली गई इस नियुक्ति के अंतर्गत चयन पात्रता इस प्रकार निर्धारित की गई थी

  • उम्मीदवार की आयु 35 वर्ष अधिकतम होनी आवश्यक है।
  •  उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मास्टर्स की डिग्री हासिल किया होना जरूरी है।
  •  इस पद पर वह उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं जो मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रोफेशनल डिग्री धारी है।
  •  इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का मास्टर की डिग्री अथवा प्रोफेशनल की डिग्री के अंतिम वर्ष में 55% से अधिक अंक होने जरूरी है।
  •  इस पद पर आवेदन करने के लिए वह उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं जिनके पास में मान्यता प्राप्त संस्थान से 5 साल की डिग्री कोर्स जैसे कि बीई बीटेक या 2 साल के डिप्लोमा कोर्स जैसे की पोस्ट ग्रैजुएट मैनेजमेंट CA और ICWA का अनुभव हो ।
  • इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास में यदि एडीशनल क्वालीफिकेशन, रिसर्च एक्सपीरियंस, पोस्ट क्वालीफिकेशन एक्सपीरियंस जैसे अनुभव होते हैं तो ऐसे उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी।

KCET Mock Allotment Result 2024 for Round 1 Today, Check Final Schedule (Released)

$330 Child Tax Credit Direct Payment August 2024: Check Eligibility, Deposit Date, Claim & Fact

Indian Navy SSC Officer Admit Card 2024-25: डाउनलोड करें एसएससी अधिकारी एडमिट कार्ड

RPF Constable Admit Card 2024: एडमिट कार्ड इस तरह करें डाउनलोड (Direct Link), परीक्षा अगस्त में

AIU Young Professional Selection List

ऐसे में वे सभी उम्मीदवार जो इस पात्रता मापदण्ड  को पूरा करते हैं उन्हें ही एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज AIU  द्वारा जारी की गई सूची में सम्मिलित किया गया है यह सूची इस प्रकार से है।

Sr noNameEligibility
1मिस आयशा मल्लिकEligible
2Dr श्रीजा श्रीनिवासनEligible
3श्री दीपक करमरकरEligible
4श्री ऋषभ अदलाकाEligible
5श्री दीपांशु मेहराEligible
6मिस प्रियंका वर्माEligible
7श्री कार्तिक आचार्यEligible
8श्री हसीनEligible
9मिस ममता घिडियलNot Eligible Note : मास्टर की डिग्री में 55% से कम अंक
10श्रीमती डॉलीEligible
11श्री गौरव यादवEligible
12मिस अवंतिका पांडेEligible
13मिस बबिता बालोदिEligible
14मिस उषा शाहEligible
15Dr हेमंत बारेथNot Eligible Note : तय समयसीमा के अंतर्गत दस्तावेज़ सत्यापन नही किये गए
16श्री बुद्ध प्रकाशEligible
17 श्री प्रकाशEligible
18मिस प्रेरणा नैलवालNot Eligible Note : : तय समयसीमा के अंतर्गत दस्तावेज़ सत्यापन नही किये गए  
19मिस  नेहा पांडेNot Eligible Note: तय समयसीमा के अंतर्गत दस्तावेज़ सत्यापन नही किये गए  
20मिस अंबिका मोंगाEligible
21मिस माहीन अमीनEligible
22Dr शिवानी बक्शीEligible
23श्री अमित भरद्वाजNot Eligible Note : मास्टर की डिग्री में 55% से कम अंक    
24मिस मनस्वी माथुरEligible
25मिस तान्या सैनीNot Eligible Note : आवेदन समयसीमा के बाद प्राप्त हुआ और वह भी बिना आवेदन शुल्क के

निष्कर्ष: AIU Young Professional Selection List Eligible or Non-Eligible Candidates

इस प्रकार उपरोक्त दी गई सूची के आधार पर Association of Indian Universities AIU ने यह फाइनल लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट के आधार पर एलिजिबल उम्मीदवारों को कमेटी द्वारा मेल भेज दिया जाएगा जिसके अंतर्गत तय समय सीमा और तय तिथि के आधार पर उम्मीदवारों को दस्तावेज के साथ इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

वे सभी उम्मीदवार जो इस सूची में एलिजिबल हो चुके हैं उन सभी से निवेदन है कि वह समय-समय पर अपनी ईमेल जांचते रहे और  इंडियन यूनिवर्सिटीज संगठन AIU  की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहे ताकि इंटरव्यू और दस्तावेज सत्यापन हेतु संपूर्ण प्रक्रिया के लिए वह खुद को अपडेट रख सके।

aiuweb

Author

  • Hari Krishnan

    Hello Friends I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me.

    View all posts

Leave a Comment