AIU Young Professional Selection List: AIU ने कुछ समय पहले ही यंग प्रोफेशनल्स के पदों पर नियुक्ति हेतु नोटिफिकेशन जारी किया था । Association of Indian universities ने अपने आधिकारिक नोटिफिकेशन में यह साफ कर दिया था कि संगठन द्वारा कुल 4 पदों पर कांट्रैक्ट बेसिस पर यंग प्रोफेशनल की नियुक्ति की जाएगी । जानकारी के लिए बता दें Association of Indian Universities Inter University Organization है जो समय-समय पर विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु नोटिफिकेशन जारी करती रहती है। हाल ही में Association of Indian Universities द्वारा रोजगार समाचार पत्र तथा वेबसाइट के माध्यम से करीबन 4 यंग प्रोफेशनल के पदों पर नियुक्ति हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया था । आवेदन स्वीकृत के पश्चात अब उम्मीदवारों की AIU Young Professional Selection List भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।
पाठकों की जानकारी के लिए बता दें Association of Indian Universities AIU द्वारा यंग प्रोफेशनल्स के पदों पर आवेदन हेतु अंतिम तिथि 18 जून 2024 निर्धारित की गई थी। इन पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन स्वीकारे गए थे। जानकारी के लिए बता दें इन पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदक की उम्र 35 साल मांगी गई थी और आवेदक मान्यता प्राप्त संस्थान से मास्टर की डिग्री अथवा प्रोफेशनल डिग्री धारी होना अनिवार्य था । वे सभी उम्मीद्वार जो AIU द्वारा निर्धारित पात्रता मापदण्ड पूरा करते हुए तय समय तिथि पर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं और आवेदन शुल्क का भुगतान कर चुके हैं, वहीं साथ ही साथ अपने त्रुटिरहित शैक्षणिक दस्तावेज अधिकारियों के पास भेज चुके हैं उनकी योग्यता के आधार पर AIU ने AIU Young Professional Selection List जारी की है।
AIU Young Professional Selection List: इंटरव्यू के लिए चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी
Assistant Association of Indian University द्वारा जारी किए गए इस नोटिफिकेशन के अंतर्गत संगठन ने साफ कर दिया था कि वह सभी उम्मीदवार जो Additional Qualification, Research Experience, Post Qualification Experience जैसे अनुभव रखते हैं उन्हें इस चयन प्रक्रिया में प्राथमिकता दी जाएगी । जानकारी के लिए बता दें चयन प्रक्रिया पूरी तरह से कांट्रैक्ट बेसिस पर होगी जिसमें उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता के आधार पर ही चुनाव किया जाएगा।
हाल ही में Association of Indian Universities द्वारा कांट्रेक्चुअल बेसिस पर पद नियुक्ति हेतु चयनित उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों को स्क्रीनिंग/ इंटरव्यू के लिए जल्द ही बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों को स्क्रीनिंग प्रक्रिया में दस्तावेज सत्यापन तथा इंटरव्यू की प्रक्रिया में शामिल होना होगा और उसके पश्चात इन चयनित उम्मीदवारों में से 4 उम्मीदवारों को पदों पर नियुक्त किया जाएगा।
West Bengal Gram Panchayat Recruitment 2024: नोटिफिकेशन जारी, 6652 पद, आवेदन करें
एलिजिबल और नॉन एलिजिबल उम्मीद्वार का ब्यौरा
Association of Indian universities द्वारा हाल ही में आधिकारिक वेबसाइट पर 8 अगस्त 2024 को कांट्रेक्चुअल अपॉइंटमेंट ऑफ यंग प्रोफेशनल के पद भर्ती के अंतर्गत स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा एलिजिबल ओर नॉट एलिजिबल उम्मीदवारों की एक सूची (AIU Young Professional Selection List) जारी की गई है। वे सभी उम्मीदवार जिनका नाम इस इस सूची में एलिजिबल के रूप में शामिल किया गया है उन्हें जल्द ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
इंटरव्यू की तिथियों के बारे में उम्मीदवारों को जल्द ही मेल के द्वारा सूचित कर दिया जाएगा । वे सभी उम्मीदवार जो इस सूची में एलिजिबल के रूप में सम्मिलित किए गए हैं उन्हें पर्सनल इंटरव्यू देना होगा और इंटरव्यू में चयनित उम्मीदवारों को एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी द्वारा यंग प्रोफेशनल के पद पर नियुक्त किया जाएगा । जानकारी के लिए बता दे इस पद पर नियुक्त होने के बाद उम्मीदवार को मासिक रूप से ₹50000 तक की सैलरी दी जाएगी।
AIU द्वारा निकाली गई इस नियुक्ति के अंतर्गत चयन पात्रता
इंडियन यूनिवर्सिटी संगठन AIU द्वारा निकाली गई इस नियुक्ति के अंतर्गत चयन पात्रता इस प्रकार निर्धारित की गई थी
- उम्मीदवार की आयु 35 वर्ष अधिकतम होनी आवश्यक है।
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मास्टर्स की डिग्री हासिल किया होना जरूरी है।
- इस पद पर वह उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं जो मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रोफेशनल डिग्री धारी है।
- इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का मास्टर की डिग्री अथवा प्रोफेशनल की डिग्री के अंतिम वर्ष में 55% से अधिक अंक होने जरूरी है।
- इस पद पर आवेदन करने के लिए वह उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं जिनके पास में मान्यता प्राप्त संस्थान से 5 साल की डिग्री कोर्स जैसे कि बीई बीटेक या 2 साल के डिप्लोमा कोर्स जैसे की पोस्ट ग्रैजुएट मैनेजमेंट CA और ICWA का अनुभव हो ।
- इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास में यदि एडीशनल क्वालीफिकेशन, रिसर्च एक्सपीरियंस, पोस्ट क्वालीफिकेशन एक्सपीरियंस जैसे अनुभव होते हैं तो ऐसे उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी।
KCET Mock Allotment Result 2024 for Round 1 Today, Check Final Schedule (Released)
$330 Child Tax Credit Direct Payment August 2024: Check Eligibility, Deposit Date, Claim & Fact
Indian Navy SSC Officer Admit Card 2024-25: डाउनलोड करें एसएससी अधिकारी एडमिट कार्ड
RPF Constable Admit Card 2024: एडमिट कार्ड इस तरह करें डाउनलोड (Direct Link), परीक्षा अगस्त में
AIU Young Professional Selection List
ऐसे में वे सभी उम्मीदवार जो इस पात्रता मापदण्ड को पूरा करते हैं उन्हें ही एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज AIU द्वारा जारी की गई सूची में सम्मिलित किया गया है यह सूची इस प्रकार से है।
Sr no | Name | Eligibility |
1 | मिस आयशा मल्लिक | Eligible |
2 | Dr श्रीजा श्रीनिवासन | Eligible |
3 | श्री दीपक करमरकर | Eligible |
4 | श्री ऋषभ अदलाका | Eligible |
5 | श्री दीपांशु मेहरा | Eligible |
6 | मिस प्रियंका वर्मा | Eligible |
7 | श्री कार्तिक आचार्य | Eligible |
8 | श्री हसीन | Eligible |
9 | मिस ममता घिडियल | Not Eligible Note : मास्टर की डिग्री में 55% से कम अंक |
10 | श्रीमती डॉली | Eligible |
11 | श्री गौरव यादव | Eligible |
12 | मिस अवंतिका पांडे | Eligible |
13 | मिस बबिता बालोदि | Eligible |
14 | मिस उषा शाह | Eligible |
15 | Dr हेमंत बारेथ | Not Eligible Note : तय समयसीमा के अंतर्गत दस्तावेज़ सत्यापन नही किये गए |
16 | श्री बुद्ध प्रकाश | Eligible |
17 | श्री प्रकाश | Eligible |
18 | मिस प्रेरणा नैलवाल | Not Eligible Note : : तय समयसीमा के अंतर्गत दस्तावेज़ सत्यापन नही किये गए |
19 | मिस नेहा पांडे | Not Eligible Note: तय समयसीमा के अंतर्गत दस्तावेज़ सत्यापन नही किये गए |
20 | मिस अंबिका मोंगा | Eligible |
21 | मिस माहीन अमीन | Eligible |
22 | Dr शिवानी बक्शी | Eligible |
23 | श्री अमित भरद्वाज | Not Eligible Note : मास्टर की डिग्री में 55% से कम अंक |
24 | मिस मनस्वी माथुर | Eligible |
25 | मिस तान्या सैनी | Not Eligible Note : आवेदन समयसीमा के बाद प्राप्त हुआ और वह भी बिना आवेदन शुल्क के |
निष्कर्ष: AIU Young Professional Selection List Eligible or Non-Eligible Candidates
इस प्रकार उपरोक्त दी गई सूची के आधार पर Association of Indian Universities AIU ने यह फाइनल लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट के आधार पर एलिजिबल उम्मीदवारों को कमेटी द्वारा मेल भेज दिया जाएगा जिसके अंतर्गत तय समय सीमा और तय तिथि के आधार पर उम्मीदवारों को दस्तावेज के साथ इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
वे सभी उम्मीदवार जो इस सूची में एलिजिबल हो चुके हैं उन सभी से निवेदन है कि वह समय-समय पर अपनी ईमेल जांचते रहे और इंडियन यूनिवर्सिटीज संगठन AIU की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहे ताकि इंटरव्यू और दस्तावेज सत्यापन हेतु संपूर्ण प्रक्रिया के लिए वह खुद को अपडेट रख सके।